Education & Career News

21000 से अधिक सरकारी पदों पर करें अप्लाई, जानें योग्यता, सैलरी, पात्रता और एज लिमिट समेत अन्य जरूरी बातें

21000 से अधिक सरकारी पदों पर करें अप्लाई, जानें योग्यता, सैलरी, पात्रता और एज लिमिट समेत अन्य जरूरी बातें

Authored By: JP Yadav

Published On: Monday, February 24, 2025

Updated On: Monday, February 24, 2025

21000+ सरकारी नौकरियों के लिए आवेदन करें - जानें योग्यता, सैलरी, और पात्रता जानकारी।
21000+ सरकारी नौकरियों के लिए आवेदन करें - जानें योग्यता, सैलरी, और पात्रता जानकारी।

Government Job 2025 : भारतीय डाक विभाग (Indian Postal Department) ने कुल 21000 पदों पर ग्रामीण डाक सेवक की भर्ती निकली है. फटाफट नोट करें हर जरूरी डिटेल.

Authored By: JP Yadav

Updated On: Monday, February 24, 2025

India POST GDS Recruitment 2025 : अगर आप भी सरकारी जॉब (Government Job 2025) करके देश की सेवा करना चाहते हैं तो आपके लिए बहुत ही अच्छा मौका आया है. 21,000 से अधिक सरकारी नौकरियां निकाली गई हैं. आप भी पात्र हैं तो बिना किसी प्रवेश परीक्षा और बिना किसी इंटरव्‍यू के सरकारी नौकरी पा सकते हैं. अच्छी सैलरी पाने के साथ जनता की सेवा भी कर सकते हैं. अहम बात यह है कि आपके पास आवेदन करने के लिए बहुत ही कम समय है. इस स्टोरी में हम बताने जा रहे हैं कि सरकारी नौकरी पाने की योग्यता और सैलरी समेत अन्य जरूरी डिटेल.

10वीं पास उम्मीदवार कर सकते हैं आवेदन

अगर आप भी सरकारी नौकरी की तलाश में है, तो इंडिया पोस्‍ट (India Post) यानी भारतीय डाक विभाग (Indian Postal Department) ने ग्रामीण डाक सेवक (Gramin Dak Sevak) के कुल 21413 पदों पर नौकरियां निकाली हैं. अच्छी बात यह है कि इस पदों पर आवेदन की योग्यता सिर्फ 10वीं पास है. यूपी, बिहार और मध्य प्रदेश समेत देशभर में नियुक्तियों के लिए भर्तियां निकाली गई हैं. ऐसे में आप आवेदन करके अपनी मनपसंद जगह भी नौकरी कर सकते हैं.

कब है आवेदन की अंतिम तारीख

भारतीय डाक विभाग (Indian Postal Department) ने ग्रामीण डाक सेवक (GDS) 21000 से अधिक भर्तियां निकाली हैं. अगर भी आवेदन करके जनता की सेवा करने की सोच रहे हैं तो अप्‍लाई करने की आखिरी तारीख 3 मार्च है. अगर आप भी यह सरकारी जॉब (India Post GDS Vacancy 2025) हासिल करना चाहते हैं तो डेड लाइन का विशेष ध्यान रखें, वरना यह सुनहरा मौका आपके हाथ से निकल सकता है. इस सरकारी जॉब की पूरी डिटेल्‍स indiapostgdsonline.gov.in पर चेक की जा सकती है और यहीं से ऑनलाइन आवेदन भी किया जा सकता है.

नहीं देना होगा इंटरव्यू-परीक्षा भी नहीं होगी

बतौर ग्रामीण डाक सेवक (GDS) भर्ती होकर लोगों की सेवा करने वाले लोगों को कोई लिखित परीक्षा और कोई इंटरव्‍यू नहीं देना होगा. इन 21000 से अधिक पदों पर सरकार जॉब के लिए नियुक्ति मैरिट के आधार पर होगी. ये भर्तियां 10वीं पास के लिए है. इन पद के लिए आवेदन की आखिरी तारीख तीन मार्च है.

कितनी है आवेदन की फीस

भारतीय डाक विभाग (Indian Postal Department) की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक, indiapostgdsonline.gov.in पर जनरल और अन्य पिछड़ा वर्ग के उम्‍मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 100 रुपये तय किया गया है, जबकि अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति, पीडब्‍ल्‍यूडी और महिला उम्‍मीदवारों के लिए कोई आवेदन फीस नहीं देनी होगी.

कितनी है उम्र सीमा?

इंडिया पोस्‍ट ने जीडीएस भर्ती के लिए आयुसीमा (GDS Recruitment Age Limit 2025) भी निर्धारित की गई है. नियमानुसार, आवेदनकर्ता की उम्र कम से कम 18 साल और अधिकतम 40 साल होनी चाहिए. आरक्षित वर्ग के उम्‍मीदवारों को नियमानुसार, उम्र सीमा में छूट भी मिलेगी.

कहां-कहां के लिए होगी भर्ती

ग्रामीण डाक सेवक (GDS) के कुल 21000 से अधिक भर्तियां निकाली गई हैं. मिली जानकारी के अनुसार, उत्तर प्रदेश सर्किल के लिए 3004 पदों पर सरकारी नौकरियां निकली हैं, जबकि मध्‍य प्रदेश में कुल 1314 पदों पर भर्तियां हैं. इसी तरह बिहार में 783 और छत्तीसगढ़ में 638 वैकेंसी हैं. इसके अलावा अन्‍य राज्‍यों में भी वैकेंसी है. इस तरह कुल 21000 से अधिक भर्तियां निकाली गई हैं.

कितनी मिलेगी सैलरी?

ब्रांच पोस्‍ट मास्‍टर, असिस्‍टेंट ब्रांच पोस्‍टमास्‍टर और डाक सेवकों के पदों पर भर्ती की जाएगी. ब्रांच पोस्‍टमास्‍टर पद पर वेतन 12000 से 29380 रुपये तक मिलेगा, (India gds Jobs Salary) जबकि ब्रांच पोस्‍ट मास्‍टर और डाक सेवक के लिए 10000 से 24470 की पे रेंज निर्धारित है. इसके अलावा बेसिक पे के साथ कर्मचारियों को डीए भी मिलेगा. इस हिसाब से सैलरी 35000 से 40000 प्रति महीने से अधिक आएगी.

About the Author: JP Yadav
जेपी यादव डेढ़ दशक से भी अधिक समय से पत्रकारिता में सक्रिय हैं। वह प्रिंट और डिजिटल मीडिया, दोनों में समान रूप से पकड़ रखते हैं। अमर उजाला, दैनिक जागरण, दैनिक हिंदुस्तान, लाइव टाइम्स, ज़ी न्यूज और भारत 24 जैसे प्रतिष्ठित संस्थानों में अपनी सेवाएं दी हैं। कई बाल कहानियां भी विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशित हैं. मनोरंजन, साहित्य और राजनीति से संबंधित मुद्दों पर कलम अधिक चलती है। टीवी और थिएटर के प्रति गहरी रुचि रखते हुए जेपी यादव ने दूरदर्शन पर प्रसारित धारावाहिक 'गागर में सागर' और 'जज्बा' में सहायक लेखक के तौर पर योगदान दिया है. इसके अलावा, उन्होंने शॉर्ट फिल्म 'चिराग' में अभिनय भी किया है।
Leave A Comment