Lifestyle News
Covid 2025: दुनिया के 2 शहरों में कोरोना ने मचाया कहर, क्या भारत में आएगा वैरिएंट?
Covid 2025: दुनिया के 2 शहरों में कोरोना ने मचाया कहर, क्या भारत में आएगा वैरिएंट?
Authored By: JP Yadav
Published On: Friday, May 16, 2025
Last Updated On: Friday, May 16, 2025
Covid 2025: हांगकांग और सिंगापुर में कोरोना के मामलों ने दुनिया के अन्य देशों की चिंता बढ़ा दी है. स्वास्थ्य अधिकारियों ने अलर्ट जारी किया है.
Authored By: JP Yadav
Last Updated On: Friday, May 16, 2025
Covid 2025: 2000 और 2021 के दौरान देश-दुनिया में कहर मचाने वाला कोविड-19 एक बार फिर एक्टिव (covid New Wave Spreads) हुआ है. एशियाई देश हांगकांग और सिंगापुर में कोविड के मामले बढ़े हैं, जिसने दुनिया के अन्य देशों की भी चिंता बढ़ा दी है. वहीं, घनी आबादी वाले हांगकांग और सिंगापुर में स्वास्थ्य अधिकारियों ने चेतावनी दी है कि एशिया में कोविड-19 की एक लहर फैलने के साथ ही मामले बढ़ रहे हैं. ऐसे में सतर्क रहने की जरूरत है. बताया जा रहा है कि सिंगापुर और हांगकांग से कोरोना का यह वैरिएंट भारत की मुसीबत भी बढ़ा सकता है. हालांकि, वैरिएंट को लेकर चिकित्सकों ने कोई जानकारी साझा नहीं की है.
स्वास्थ्य सेवाएं बेहतर करने की जरूरत
हांगकांग के स्वास्थ्य सुरक्षा केंद्र की संचारी रोग शाखा के प्रमुख अल्बर्ट औ (Albert Au) ने इस सप्ताह स्थानीय मीडिया को बताया कि देश में वायरस तेजी से एक्टिव है. हांगकांग में कोविड-पॉज़िटिव पाए गए श्वसन नमूनों का प्रतिशत हाल ही में एक साल में सबसे अधिक रहा. ऐसे में तुरंत सतर्कता बरतने के साथ स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर करने की जरूरत है.
स्वास्थ्य मंत्रालय ने जारी किया डेटा
केंद्र के डेटा से पता चला है कि पिछले एक पखवाड़े के दौरान कोरोना के मामलों में तेजी से इजाफा हुआ है. कुल मिलाकर कोरोना वायरस 7 मिलियन से अधिक लोगों के शहर में सक्रिय रूप से फैल रहा है. बताया जा रहा है कि प्रतिद्वंद्वी वित्तीय केंद्र सिंगापुर भी कोविड अलर्ट पर है. यहां के स्वास्थ्य मंत्रालय ने इस महीने लगभग एक साल में संक्रमण संख्या पर अपना पहला अपडेट जारी किया, क्योंकि 3 मई तक के सप्ताह में मामलों की अनुमानित संख्या पिछले सात दिनों की तुलना में 28% बढ़कर 14,200 हो गई. वहीं, दैनिक अस्पताल में भर्ती होने वालों की संख्या लगभग 30% बढ़ गई, सिंगापुर अब केवल तभी केस अपडेट प्रदान करता है जब कोई उल्लेखनीय उछाल आता है.
बूस्टर शॉट लेने की याद दिलाई
बताया जा रहा है कि एशिया के दो सबसे बड़े शहरों (हांगकांड और सिंगापुर) में कोविड के मामलों में उछाल तब आया है जब पिछले कुछ महीनों में पूरे क्षेत्र में कोविड के मामले बढ़े हैं. स्वास्थ्य अधिकारियों ने लोगों से अपने टीकाकरण को अपडेट रखने का आह्वान किया है. इसके साथ ही उच्च जोखिम वाले व्यक्तियों को बूस्टर शॉट लेने की याद दिलाई है. यह महज इत्तेफाक है कि कोविड की वापसी ठीक उसी समय हुई जब उत्तरी गोलार्ध का अधिकांश हिस्सा गर्मियों में प्रवेश कर रहा था. यह बताता है कि वायरस अभी भी आबादी के एक बड़े हिस्से को बीमार कर सकता है, भले ही मौसम गर्म हो.
गायक भी आए कोरोना की चपेट में
उधर, हांगकांग के गायक ईसन चैन भी कोविड से पीड़ित हो गए और उन्हें ताइवान के काऊशुंग में अपने संगीत कार्यक्रम को रद्द करना पड़ा, जो मूल रूप से इस सप्ताह के अंत में होने वाला था. उधर, चीनी रोग नियंत्रण और रोकथाम केंद्र के आंकड़ों के अनुसार, चीन में कोविड की लहर पिछले साल की गर्मियों के चरम पर पहुंचने वाली है.