जापान दौरे पर पीएम मोदी: सांसदों से लेकर बिजनेस लीडर्स तक, रिश्तों को नई ऊंचाई देने का संकल्प
Authored By: Nishant Singh
Published On: Saturday, August 30, 2025
Last Updated On: Thursday, September 11, 2025
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने दो दिवसीय जापान दौरे पर पहुंचे, जहां उन्होंने जापानी सांसदों और बिजनेस जगत के नेताओं से मुलाकात की. बैठक में भारत-जापान के बीच संसदीय आदान-प्रदान, सांस्कृतिक सहयोग, मानव संसाधन विकास, एआई, विज्ञान और तकनीक जैसे अहम मुद्दों पर चर्चा हुई. पीएम मोदी ने जापानी कंपनियों को भारत में निवेश करने का आमंत्रण दिया और कहा कि भारत की टैलेंट और जापान की टेक्नोलॉजी मिलकर वैश्विक बदलाव का नेतृत्व कर सकती है. यह दौरा रिश्तों में नया अध्याय जोड़ता है.
Authored By: Nishant Singh
Last Updated On: Thursday, September 11, 2025
PM Modi Japan Visit 2025: भारत और जापान के रिश्ते सिर्फ कूटनीति की किताबों तक सीमित नहीं हैं, बल्कि ये विश्वास, सहयोग और प्रगति की कहानी भी बयां करते हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का ताज़ा जापान दौरा इसी रिश्ते को और मज़बूत करने की दिशा में एक अहम कदम है. पहले ही दिन जापानी सांसदों से मुलाकात और बिजनेस जगत के दिग्गजों के साथ चर्चाओं ने यह साफ कर दिया कि यह यात्रा केवल औपचारिकता नहीं, बल्कि भविष्य की साझेदारी की मजबूत नींव रखने के लिए है. संसदीय आदान-प्रदान से लेकर टेक्नोलॉजी और इनोवेशन तक, हर मुद्दे पर भारत और जापान का एक ही विज़न है, साथ मिलकर वैश्विक बदलाव का नेतृत्व करना. यह दौरा दोनों देशों के रिश्तों में एक नया अध्याय लिखने की ओर बढ़ रहा है.
जापान पहुंचे पीएम मोदी, दौरे की शुरुआत सांसदों से मुलाकात के साथ
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को दो दिवसीय जापान दौरे पर पहुंच गए हैं. पीएम मोदी ने अपनी यात्रा के पहले दिन जापान के प्रतिनिधि सभा के अध्यक्ष नुकागा फुकुशिरो और जापानी सांसदों के एक समूह के साथ एक बैठक की. इस दौरान उनके बीच भारत और जापान के बीच मजबूत और मैत्रीपूर्ण संबंधों पर चर्चा हुई.
सोशल मीडिया पर साझा की मुलाकात की तस्वीरें, सहयोग पर हुआ जोर
पीएम मोदी ने इस मुलाकात से संबंधित कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर शेयर कीं. प्रधानमंत्री ने लिखा, “स्पीकर फुकुशिरो नुकागा और जापान के सांसदों के एक समूह के साथ मेरी एक शानदार बैठक हुई. हमने भारत और जापान के बीच मजबूत और दोस्ताना रिश्तों पर चर्चा की. इस दौरान संसदीय आदान-प्रदान, मानव संसाधन विकास, सांस्कृतिक आदान-प्रदान और अर्थव्यवस्था, स्वास्थ्य, मोबिलिटी पार्टनरशिप, एआई, विज्ञान और तकनीक जैसे महत्वपूर्ण क्षेत्रों में सहयोग पर विशेष ध्यान दिया गया.”
बिजनेस लीडर्स से मुलाकात, जापान को बताया भरोसेमंद पार्टनर
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को बिजनेस जगत के दिग्गजों से चर्चा के साथ अपने जापान दौरे की शुरुआत की. भारत-जापान इकोनॉमिक फोरम में पीएम मोदी ने जापान के प्रधानमंत्री इशिबा का आभार व्यक्त किया. इस दौरान, उन्होंने कहा कि भारत की विकास यात्रा में, जापान हमेशा एक अहम पार्टनर रहा है. मेट्रो से लेकर मैन्युफेक्चरिंग तक, सेमीकंडक्टर से लेकर स्टार्ट-अप्स तक हर क्षेत्र में हमारी साझेदारी आपसी विश्वास का प्रतीक है.
मैन्युफैक्चरर्स को भारत बुलाया, कहा- ‘भारत में बनाएं, दुनिया के लिए बनाएं’
पीएम मोदी ने जापान के मैन्युफैक्चरर्स को भारत में आकर काम करने का न्योता दिया था. प्रधानमंत्री मोदी ने एक कार्यक्रम के दौरान कहा, “मैं आप सबसे आग्रह करता हूं कि आइए, हम ‘भारत में बनाएं, विश्व के लिए बनाएं.'”
टेक्नोलॉजी-टैलेंट साझेदारी पर जोर
उन्होंने मैन्युफैक्चरर्स से कहा कि ‘सुजुकी’ और ‘डाइकिन’ की सक्सेस स्टोरीज आपकी भी सक्सेस स्टोरीज बन सकती हैं. अपने संबोधन में प्रधानमंत्री ने टेक्नोलॉजी और इनोवेशन का जिक्र करते हुए कहा कि जापान ‘टेक पावर हाउस’ है और भारत एक ‘टैलेंट पावर हाउस’. उन्होंने कहा, “भारत ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, सेमीकंडक्टर, क्वांटम कंप्यूटिंग, बायोटेक्नोलॉजी और अंतरिक्ष अनुसंधान जैसे क्षेत्रों में साहसिक और महत्त्वाकांक्षी पहल की है. जापान की टेक्नोलॉजी और भारत की टैलेंट मिलकर इस सदी की तकनीकी क्रांति का नेतृत्व कर सकते हैं.”
ये भी पढ़ें:- जापान-चीन की यात्रा करेंगे PM मोदी, वार्षिक शिखर सम्मेलन और एससीओ बैठक में होंगे शामिल
(आईएएनएस इनपुट के साथ)