पीएम मोदी का मणिपुर दौरा, क्या होने वाला है खास? पूरी जानकारी यहां
Authored By: Ranjan Gupta
Published On: Saturday, September 13, 2025
Last Updated On: Saturday, September 13, 2025
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 13 से 15 सितंबर तक मणिपुर, मिजोरम, असम, पश्चिम बंगाल और बिहार का दौरा कर रहे हैं. इस दौरान वे कुल 71,850 करोड़ रुपये से अधिक की विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन करेंगे. दौरे की शुरुआत मिजोरम से हुई, जहां पहली बार राज्य भारतीय रेल नेटवर्क से जुड़ा.
Authored By: Ranjan Gupta
Last Updated On: Saturday, September 13, 2025
PM Modi Manipur Visit Highlights: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज से तीन दिवसीय दौरे पर हैं, जिसमें वे मणिपुर, मिजोरम, असम, पश्चिम बंगाल और बिहार का दौरा करेंगे. इस दौरान वे 71,850 करोड़ रुपये से ज्यादा की परियोजनाओं का शुभारंभ और शिलान्यास करेंगे. पहले दिन मिजोरम के आइजॉल में पीएम मोदी ने बैराबी-सैरांग नई रेल लाइन का उद्घाटन किया, जिससे मिजोरम पहली बार भारतीय रेल नेटवर्क से जुड़ गया. साथ ही उन्होंने 3 नई एक्सप्रेस ट्रेनों को हरी झंडी दिखाकर राज्य के लिए लगभग 9,000 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास भी किया. इसके बाद पीएम मोदी मणिपुर के दंगा प्रभावित चुराचांदपुर और इंफाल में कई विकास परियोजनाओं का लोकार्पण करेंगे और विशाल जनसभाओं को संबोधित करेंगे.
पीएम मोदी के मणिपुर दौरे का यह है शेड्यूल
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के पांच राज्यों के दौरे का कार्यक्रम प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) की ओर से जारी किया गया है. PMO से मिली जानकारी के अनुसार, पीएम मोदी आज 13 सितंबर, शनिवार को दोपहर करीब 12:30 बजे मणिपुर के चुराचांदपुर पहुंचेंगे. यह इलाका पिछले दिनों दंगों से प्रभावित रहा है. यहां चुराचांदपुर टाउन स्थित मेन ग्राउंड में उनका स्वागत किया जाएगा. इस दौरान प्रधानमंत्री करीब 7300 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे और इसके बाद एक विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे.
दोपहर 2:30 बजे वे इंफाल रवाना होंगे. इंफाल में ऐतिहासिक कंगला किला परिसर में एक बड़ा कार्यक्रम होगा, जहां पीएम मोदी 1200 करोड़ रुपये से अधिक की परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे और जनता को संबोधित करेंगे.
इससे पहले मिजोरम में थे पीएम मोदी
इससे पहले प्रधानमंत्री मोदी मिजोरम पहुंचे थे. वहां उन्होंने कहा कि देश की राजनीति में कुछ दलों ने लंबे समय तक सिर्फ वोट बैंक पर ध्यान दिया. उनकी नज़र हमेशा उन्हीं क्षेत्रों पर रही जहां ज्यादा वोट और ज्यादा सीटें थीं. इस रवैये का सबसे ज्यादा नुकसान मिजोरम जैसे छोटे राज्यों और पूरे पूर्वोत्तर को झेलना पड़ा. लेकिन हमारी सोच अलग है. जो कभी उपेक्षित थे, अब वही विकास की मुख्यधारा में हैं. पिछले 11 साल से केंद्र सरकार लगातार पूर्वोत्तर के विकास को प्राथमिकता दे रही है.
पीएम मोदी का मणिपुर दौरा खास
मणिपुर दौरा इस बार सबसे खास माना जा रहा है. दरअसल, प्रधानमंत्री मोदी करीब दो साल बाद मणिपुर जा रहे हैं. साल 2023 में मैतेई और कुकी समुदायों के बीच हुई हिंसा के बाद पूरे राज्य में हालात बिगड़ गए थे. कई लोग इसकी चपेट में आए थे और तब से विपक्ष, खासकर कांग्रेस, लगातार मांग कर रहा था कि प्रधानमंत्री को खुद मणिपुर जाकर हालात देखना चाहिए.
बता दें कि 2014 से 2022 के बीच प्रधानमंत्री मोदी 7 बार मणिपुर का दौरा कर चुके हैं. अब यह उनका 8वां दौरा है. खास बात यह है कि इस बार वे सीधे उन इलाकों में जा रहे हैं जहां हिंसा सबसे ज्यादा फैली थी.
ये भी पढ़ें:- नेपाल में अव्यवस्था और भारत के सीमा पर बढ़ाई गई चौकसी, सरकार है पूरा एक्शन में