दो बिजनेस टाइकून-ट्रंप और मस्क अब दुनिया बदलने की राह पर!

Authored By: विशेष संवाददाता, गलगोटियाज टाइम्स

Published On: Saturday, November 9, 2024

two business tycoons trump musk

दोबारा अमेरिका का राष्ट्रपति बनने में जितनी मेहनत डोनाल्ड ट्रंप ने की, उससे कहीं अधिक मेहनत दुनिया के सबसे बड़े बिजनेस टाइकून एलन मस्क ने की। यही कारण है कि अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव का परिणाम सामने आने और अपनी जीत की घोषणा होने के बाद अपने पहले ही भाषण में ट्रंप ने एलन मस्क को अपना दोस्त और सबसे बड़ा हीरो बताया। ट्रंप और मस्क की दोस्ती से आने वाले दिनों में अमेरिका व दुनिया में क्या बदलाव आ सकते हैं, आइए करते हैं इसकी पड़ताल...

अमेरिका में प्रेसीडेंट का चुनाव हो चुका है। रिजल्ट सामने है और पूरी दुनिया इसमें रुचि ले रही है। अंकल सैम और बिग ब्रदर के नामों से मशहूर अमेरिका के लिए प्रेसीडेंट इलेक्शन के लिए यह स्वाभाविक भी है। सुदूर अफ्रीका से लेकर मिडिल ईस्ट, यूरोप और एशिया तक इस बात की चिंता रहती है कि अमेरिका की कमान किसके हाथ होगी। अब जबकि डोनाल्ड ट्रंप ने 131 साल का इतिहास दोहराते हुए अमेरिका में प्रेसीडेंट के रूप में वापसी कर ली है तो कुछ देश खुश हैं तो कुछ शायद थोड़े चिंतित। खैर, यहां बात देशों की नहीं हो रही है। बात हो रही दो शख्सियतों की…एक बिजनेस टाइकून से मंझा पालिटिशियन बन चुका है और अब दूसरी बार अमेरिका का प्रेसीडेंट चुना जा चुका है यानी डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump)। दूसरा नाम है दुनिया के सबसे बड़े इनोवेटिव बिजनेस टाइकून का जिन्हें हम सब एलन मस्क (Elon Musk) के नाम से जानते हैं। आज अखबारों की सुर्खियां हों, टीवी की हेडलाइंस हों या सोशल मीडिया की दुनिया, सब जगह चर्चा है ट्रंप के चुनाव जीतने के बाद मस्क की अमेरिका में बढ़ती अहमियत और अमेरिकी प्रशासन के बीच उनकी मजबूत होती पहुंच।

मस्क बनेंगे ट्रंप सरकार का हिस्सा!

दुनिया की पालीटिक्स में बिजनेस टाइकून्स की रुचि कोई नई बात नहीं है, सो मस्क की अमेरिका के प्रेसीडेंट इलेक्शन में रुचि भी स्वाभाविक ही है, लेकिन यहां बात जिस तरह से ट्रंप की जीत से मस्क के जुड़ाव की चर्चा हो रही है, उस पर हो रही है। चर्चा तो यहां तक है कि क्या वह ट्रंप प्रशासन का हिस्सा भी बनेंगे…खैर हो जो भी, मस्क अपनी टेस्ला कार की तरह ही पूरी दुनिया में कयासों के केंद्र में हैं। अपनी टेक सैवी इमेज के साथ ही तकनीक को दुनिया-जहान से अलग लेवल पर ले जाने के लिए मशहूर मस्क अपनी साफगोई के लिए भी खासे मशहूर हैं। जहां तक कोई नहीं सोचता, वहां तक ट्रंप पहुंचने की कोशिश करते हैं।

मस्क हैं आज के सबसे बड़े तकनीकी इनोवेटर

अमेरिका ही नहीं, पूरी दुनिया में इस समय तकनीक के क्षेत्र में मस्क से आगे शायद ही कोई इनोवेटर बिजनेस टाइकून हो। उनकी स्पेसएक्स (SpaceX) कंपनी अंतरिक्ष में नित नए प्रयोगों के लिए एक चर्चित नाम बन चुकी है। मंगल ग्रह पर कालोनी बसाना इसका सबसे बड़ा अभियान है। स्पेस तकनीक में काम करने के लिए अमेरिका की अंतरिक्ष एजेंसी नासा पूरे विश्व में अग्रणी मानी जाती रही है, लेकिन अब मस्क की कंपनी स्पेसएक्स एक बड़ा नाम बनकर सामने आ रही है। अंदर की बात यह है कि कई राकेट अभियान कर चुकी स्पेसएक्स के लिए अमेरिका में बीते कुछ समय से राह आसान नहीं रही है। अमेरिकी एजेंसियों से अनुमति और कारोबार में सहूलियत के कई अहम बिंदुओं पर मस्क के लिए बहुत अनुकूल स्थिति नहीं रही है। वह अंतरिक्ष विज्ञान में क्रांतिकारी कदमों की तैयारी में हैं।

इसके अलावा स्टारलिंक (Starlink) नाम की उनकी सेटेलाइट इंटरनेट नेटवर्क सेवा भी दुनिया में अलग ही स्तर पर है। जब चुनाव जीतने के बाद डोनाल्ड ट्रंप ने संबोधन किया तो उसमें मस्क का प्रमुखता से उल्लेख तो था ही, उनकी स्टारलिंक का भी जिक्र यह बताता है कि अमेरिका के नए प्रेसीडेंट इसे कितनी अहमियत देते हैं। उन्होंने अमेरिका में बीते दिनों आए तूफान में मस्क के स्टारलिंक की मदद को जमकर सराहा। मस्क को ट्रंप ने अमेरिका का नया स्टार बताया है, अब लगता है कि मस्क का सितारा बुलंदियों पर होगा। इसकी वजहें भी हैं। चुनाव भले ही ट्रंप ने लड़ा हो, लेकिन सक्रियता देखते हुए कहा जा सकता है कि मस्क भी कम चुनावी मोड में नहीं थे। ट्रंप के प्रेसीडेंशियल इलेक्शन कैंपेन और रिपब्लिकंस के सीनेटर इलेक्शन कैंपेन को मस्क ने लाखों डालर की आर्थिक मदद के साथ मंच पर मौजूदगी भी दर्ज कराई। इस कैंपेन में मस्क ने ट्रंप से किसी भी तरह कम मेहनत की है। अब रिजल्ट सामने है तो जाहिर है कि उनकी चर्चा हर ओर हो रही है। दरअसल मस्क एक जिद्दी और अतिमहत्वाकांक्षी बिजनेस टाइकून हैं और बहुत अलग हटकर सोचने के लिए जाने जाते हैं।

निजी क्षेत्र में स्पेस टेक्नोलाजी में फिलहाल बाकियों से बहुत आगे सोचने वाले मस्क के लिए अमेरिकी बिजनेस और प्रशासनिक परिक्षेत्र में कई चुनौतियां रही हैं। विश्व के अन्य देशों में भी समस्याएं रही हैं। भारत की ही बात करें तो टेस्ला को लेकर कई चुनौतियां हैं। ब्राजील में भी समस्या रही है। जाहिर है कि ट्रंप के आने के बाद मस्क राहत की सांस ले रहे होंगे और कई उम्मीदें भी उन्हें होंगी।

राष्ट्रपति व उपराष्ट्रपति दोनों के हैं करीबी

एक और अहम बात…मस्क केवल ट्रंप के ही करीबी नहीं हैं। वह ट्रंप के पसंदीदा और अमेरिका के नए वाइस प्रेसीडेंट जेडी वांस के भी अतिनिकट हैं। अब जब सरकार के दोनों शीर्ष पदों से आपकी इतनी नजदीकी हो तो दुनिया में चर्चा होना स्वाभाविक ही है। एक्स (ट्विटर) को 44 बिलियन डालर में पहले हां, फिर ना और फिर हां से खरीदने वाले मस्क कुछ भी कर सकने वाली मानसिकता और क्षमता वाले व्यक्ति के रूप में विख्यात हो चुके हैं। अब नए अमेरिकी प्रशासन में उनकी डायरेक्ट या इनडायरेक्ट भूमिका को लेकर दुनिया की रुचि बढ़ रही है।

ये भी पढ़े: अमेरिका राष्ट्रपति चुनाव: डोनाल्ड ट्रंप ने रचा इतिहास, बने 47 वें राष्ट्रपति

मिलकर चलाएंगे अभियान

मस्क और ट्रंप में एक बात कामन है-दोनों ही अमेरिका को नए आयाम पर ले जाना चाहते हैं। ट्रंप के चुनावी अभियान का आधार ही यही रहा है। मस्क भी जिस तरह की योजनाएं लेकर आ रहे हैं, उनमें दुनिया के साथ अमेरिका को भी तकनीक, पर्यावरण और धरती के अस्तित्व से खतरे को लेकर मजबूत बनाने की झलक साफ दिखती है। देखते हैं कि ये दो बिजनेस टाइकून मिलकर अमेरिका को कहां ले जाते हैं और मस्क खुद किस नए आयाम तक पहुंचते हैं।

गलगोटियाज टाइम्स एक ऐसा प्लेटफार्म है, जहां आप पढ़ सकेंगे देश दुनिया की खबरों का तटस्थ व रोचक विश्लेषण... साथ ही मिलेंगी सफलता की सच्ची और प्रेरक कहानियां व असाधारण कार्य कर रहे व्यक्तित्वों के साक्षात्कार...

Leave A Comment

यह भी पढ़ें

Email marketing icon with envelope and graph symbolizing growth

news via inbox

समाचार जगत की हर खबर, सीधे आपके इनबॉक्स में - आज ही हमारे न्यूजलेटर को सब्सक्राइब करें।

सम्बंधित खबरें