अमेजन के संस्थापक जेफ बेजोस की दूसरी शादी: एस्पेन में होगा 60 वर्षीय अरबपति का विवाह

अमेजन के संस्थापक जेफ बेजोस की दूसरी शादी: एस्पेन में होगा 60 वर्षीय अरबपति का विवाह

Authored By: अंशु सिंह

Published On: Monday, December 23, 2024

Amazon ke founder Jeff Bezos ki shaadi ki taiyariyaan, Aspen mein shaadi
Amazon ke founder Jeff Bezos ki shaadi ki taiyariyaan, Aspen mein shaadi

ई-कॉमर्स कंपनी अमेजन के फाउंडर जेफ बेजोस ने बीते साल इटली में लॉरेन सांचेज से सगाई की थी। जल्द ही 60 वर्षीय बेजोस एवं 55 साल की सांचेज शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं। अमेरिका के कोलोराडो स्थित एस्पेन में 28 दिसंबर को दोनों हमेशा के लिए एक-दूजे के हो जाएंगे।

Authored By: अंशु सिंह

Updated On: Monday, December 23, 2024

हाइलाइट्स

  • 28 दिसंबर को अमेरिका के कोलोराडो स्थित एस्पेन में होगी शादी
  • 2023 में हुई थी बेजोस एवं सांचेज की इटली में सगाई
  • शादी में दुनिया भर से मेहमानों के शामिल होने की उम्मीद
  • बुक कराए गए लग्जरी होटल एवं मेंशन
  • शादी पर करीब 5000 करोड़ रुपये खर्च होने का अनुमान

फोर्ब्स के अनुसार, दिग्गज ई-कॉमर्स कंपनी अमेजन के संस्थापक एवं पूर्व सीईओ जेफ बेजोस दुनिया के चौथे सबसे अमीर व्यक्ति हैं। अक्टूबर 2024 तक जेफ की अनुमानित कुल संपत्ति 204 बिलियन डॉलर बताई जाती है। जाहिर है, उनका शादी समारोह भी कम भव्य नहीं होगा। रिपोर्ट्स के मुताबिक, कोलोराडो के एस्पेन में 28 दिसंबर को होने वाली शादी पर करीब 5000 करोड़ रुपये खर्च होने का अनुमान है।

दुनिया भर से मेहमानों के पहुंचने की उम्मीद

एस्पेन की इवेंट प्लानर सारा रोज एटमैन के अनुसार, जेफ एवं सांचेज की शादी का समारोह पॉश सुशी रेस्तरां में होगा। इसे जोड़े ने किराये पर लिया है। वैसे, इस भव्य आयोजन से जुड़ी कोई भी जानकारी लीक न हो, इसके लिए वेडिंग प्लानर्स के साथ समझौतों पर हस्तक्षार किए गए हैं। जानकारी के अनुसार, बेजोस दुनिया भर से अपनी पसंदीदा चीजों का चुनाव कर रहे हैं। फिर वह केक हो, उनका हेयर स्टाइलिस्ट या स्ट्रिंग बैंड। ‘विंटर वंडरलैंड’ थीम पर रखी गई इस शादी में दुनिया भर से 180 से अधिक सितारों-मेहमानों के पहुंचने की उम्मीद है। इनके ठहरने के लिए कई लग्जरी होटल एवं निजी मेंशन बुक किए गए हैं। हालांकि, अब तक आधिकारिक रूप से तारीख का ऐलान नहीं किया गया है। सूत्रों पर विश्वास करें, तो जोड़ा कुछ समय पूर्व एस्पेन में तैयारियों का जायजा लेने पहुंचा था।

पत्रकारिता के साथ सांचेज ने फिल्मों में की है अदाकारी

सांचेज की बात करें, तो वे एक पूर्व ब्रॉडकास्ट जर्नलिस्ट रही हैं, जिन्होंने एंटरटेनमेंट रिपोर्टिंग के साथ न्यूज एंकरिंग की है। वर्ष 2011 से 2017 तक वे ‘गुड डे एलए’ नाम से सुबह के एक शो की को-होस्ट रही हैं। इसके अलावा, लॉरेन सांचेज ने ‘द लॉन्गेस्ट यार्ड’, ‘फ्लाइट क्लब’ एवं ‘टेड-2 नाम’ से फिल्में भी की हैं। उनके पास हेलीकॉप्टर पायलट का लाइसेंस भी है। सांचेज ने साल 2016 में ब्लैक ओप्स एविएशन नाम से अपनी एक कंपनी भी शुरू की थी, जो किसी महिला द्वारा स्थापित पहली एरियल कंपनी है। वे बेजोस अर्थ फंड की वाइस चेयर भी हैं।

2018 में हुई थी डेटिंग की शुरुआत

जेफ और एमि पुरस्कार प्राप्त करने वाली पत्रकार लॉरेन सांचेज ने वर्ष 2023 के मई महीने में इटली के पॉसिटानो में सगाई की थी। इस कार्यक्रम में माइक्रोसॉफ्ट के सह-संस्थापक बिल गेट्स, हॉलीवुड अभिनेता लिओनार्डो और जॉर्डन की रानी, रानिया जैसी शख्सियतें शामिल हुईं थीं। सांचेज एवं जेफ ने वर्ष 2018 की शुरुआत में डेटिंग करनी शुरू की थी। जेफ की पूर्व पत्नी से तलाक की कवायद पूरी होने के बाद 14 जुलाई 2019 को दोनों ने अपने रिश्ते को सार्वजनिक किया था। बेजोस से पहले सांचेज ने हॉलीवुड एजेंट पैट्रिक व्हाइटसेल से शादी की थी।

1994 में जेफ ने की थी अमेजन की स्थापना

वर्ष 1969 में न्यू मैक्सिको के अल्बुकर्क में जन्मे जेफ को चार साल की उम्र में मिगुएल बेजोस नामक एक अप्रवासी ने गोद ले लिया था। टेक्सास में रिवर ओक्स एलिमेंट्री स्कूल से पढ़ाई पूरी करने के बाद उन्होंने 1982 में मियामी पाल्मेटो हाई स्कूल से वेलेडिक्टोरियन के रूप में स्नातक की उपाधि प्राप्त की। 30 वर्ष की आयु तक पहुंचते-पहुंचते उन्होंने फिटेल, डीई शॉ एंड कंपनी समेत वॉल स्ट्रीट की कई कंपनियों के साथ काम किया। वर्ष 1994 में जेफ ने अपनी नौकरी छोड़, अमेजन कंपनी की स्थापना की।

About the Author: अंशु सिंह
अंशु सिंह पिछले बीस वर्षों से हिंदी पत्रकारिता की दुनिया में सक्रिय रूप से जुड़ी हुई हैं। उनका कार्यकाल देश के प्रमुख समाचार पत्र दैनिक जागरण और अन्य राष्ट्रीय समाचार माध्यमों में प्रेरणादायक लेखन और संपादकीय योगदान के लिए उल्लेखनीय है। उन्होंने शिक्षा एवं करियर, महिला सशक्तिकरण, सामाजिक मुद्दों, संस्कृति, प्रौद्योगिकी, यात्रा एवं पर्यटन, जीवनशैली और मनोरंजन जैसे विषयों पर कई प्रभावशाली लेख लिखे हैं। उनकी लेखनी में गहरी सामाजिक समझ और प्रगतिशील दृष्टिकोण की झलक मिलती है, जो पाठकों को न केवल जानकारी बल्कि प्रेरणा भी प्रदान करती है। उनके द्वारा लिखे गए सैकड़ों आलेख पाठकों के बीच गहरी छाप छोड़ चुके हैं।

Leave A Comment

अन्य खबरें

अन्य खबरें