Special Coverage
कौन हैं ट्रंप के नवनियुक्त एआई नीति सलाहकार श्रीराम कृष्णन
कौन हैं ट्रंप के नवनियुक्त एआई नीति सलाहकार श्रीराम कृष्णन
Authored By: गुंजन शांडिल्य
Published On: Monday, December 23, 2024
Updated On: Monday, December 23, 2024
भारतीय अमेरिकी उद्यमी श्रीराम कृष्णन को डोनाल्ड ट्रंप ने अपना एआई नीति के सलाहकार नियुक्त किया है। कृष्णन प्रमुख दिग्गज टेक कंपनियों (फेसबुक, माइक्रोसॉफ्ट, ट्विटर आदि) में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।
Authored By: गुंजन शांडिल्य
Updated On: Monday, December 23, 2024
हाइलाइट्स
- भारतीय मूल के अमेरिकी श्रीराम कृष्णन बने ट्रंप के एआई नीति के सलाहकार
- वह फेसबुक, माइक्रोसॉफ्ट, ट्विटर, याहू जैसे बहुराष्ट्रीय टेक कंपनियों में अहम पदों पर रहे हैं।
- श्रीराम कृष्णन का जन्म तमिलनाडु के चेन्नई में हुआ है।
- एलन मस्क के साथ कर चुके हैं काम
भारतीय मूल के एक और अमेरिकी नागरिक को ट्रंप प्रशासन में अहम जिम्मेदारी मिलने वाली है। तमिलनाडु के चेन्नई में जन्में भारतीय अमेरिकी उद्यमी श्रीराम कृष्णन को नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) नीति सलाहकार के रूप में नामित किया है। कृष्णन अभी तक व्हाइट हाउस के महत्वपूर्ण पदों पर आसीन होने वाले आठवें भारतीय हैं।
एआई और क्रिप्टो के साथ करेंगे काम
कृष्णन के पास प्रौद्योगिकी क्षेत्र में कार्य करने का लंबा अनुभव है। वह कई अंतरराष्ट्रीय स्तर की कंपनियों में उच्च पदों पर काम कर चुके हैं। अब वह डोनाल्ड ट्रम्प प्रशासन में अमेरिका के लिए एआई नीति को आकार देंगे। साथ ही व्हाइट हाउस एआई और क्रिप्टो ज़ार डेविड सैक्स के साथ मिलकर काम करेंगे और दोनों के बीच समन्वय बनाने का कार्य करेंगे।
माइक्रोसॉफ्ट, फेसबुक, ट्विटर में कार्य
श्रीराम कृष्णन दुनिया की बड़ी टेक कंपनियों में उच्च पदों पर कार्य कर चुके हैं। इनमें माइक्रोसॉफ्ट, फेसबुक, ट्विटर, स्नैप और याहू जैसी दिग्गज टेक कंपनियां शामिल हैं। कृष्णन ने ही वर्ष 2022 में बताया था कि जब एलन मस्क ने ट्विटर का अधिग्रहण किया था तो उस समय वह मस्क के साथ ट्विटर के पुनर्निर्माण पर कार्य कर रहे थे। तब यह भी कहा जा रहा था कि वह ट्विटर के अगले सीईओ के रूप में नियुक्त किये जा सकते हैं। कहा यह भी जाता है कि प्रस्तावित सरकारी दक्षता विभाग में मस्क के नामांकन के बाद कृष्णन ने ब्रिटेन के पूर्व प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन को एलोन मस्क के साथ फिर से जोड़ने में भूमिका निभाई थी।
चेन्नई में हुआ जन्म
इनका जन्म चेन्नई में हुआ था। भारत में ही इन्होंने स्नातक तक की पढ़ाई पूरी की थी। इसके बाद वे अमेरिका चले गए। आज वे सिर्फ टेक क्षेत्र के मास्टर ही नहीं हैं बल्कि एक उद्यम पूंजीपति, पॉडकास्टर और लेखक भी हैं। उन्होंने शादी भी एक भारतीय मूल की लड़की से की। इनकी पत्नी आरती राममूर्ति है। कृष्णन अपनी पत्नी आरती राममूर्ति के साथ ‘द आरती’ और ‘श्रीराम शो’ की सह-मेजबानी की है। यह पॉडकास्ट शो स्टार्टअप के विभिन्न पहलुओं पर केंद्रित था। इस शो से भी श्रीराम कृष्णन उद्यमी समुदाय में एक मजबूत प्रतिष्ठा अर्जित की है।
ट्रंप ने क्या कहा?
ट्रम्प ने सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में लिखा, ‘श्रीराम कृष्णन एआई में निरंतर अमेरिकी नेतृत्व सुनिश्चित करने पर ध्यान केंद्रित करेंगे। वह विज्ञान और प्रौद्योगिकी पर राष्ट्रपति की सलाहकार परिषद के साथ काम करेंगे। साथ ही सरकार में एआई नीति को आकार देने और समन्वय करने में मदद करेंगे।’
कृष्णन ने जताया आभार
डोनाल्ड ट्रंप की इस नियुक्ति के बाद श्रीराम कृष्णन ने नवनिर्वाचित अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का आभार जताया है। इस अपनी प्रतिक्रिया में उन्होंने कहा, ‘मैं अपने देश की सेवा करने और एआई में निरंतर अमेरिकी नेतृत्व सुनिश्चित करने के लिए सम्मानित महसूस कर रहा हूं।’