हाथ नहीं मिलाने पर बौखलाया पाकिस्तान, भारत के खिलाफ दर्ज की शिकायत

Authored By: Ranjan Gupta

Published On: Monday, September 15, 2025

Last Updated On: Monday, September 15, 2025

Pakistan Complains Over Handshake Incident भारत के खिलाफ.
Pakistan Complains Over Handshake Incident भारत के खिलाफ.

Asia cup 2025 में भारत ने पाकिस्तान को 7 विकेट से हरा दिया, लेकिन मैच के बाद हाथ न मिलाने पर नया विवाद खड़ा हो गया है. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने इस व्यवहार को खेल भावना के खिलाफ बताते हुए एशियन क्रिकेट काउंसिल में औपचारिक शिकायत दर्ज कराई है.

Authored By: Ranjan Gupta

Last Updated On: Monday, September 15, 2025

Pakistan Complains Over Handshake Incident: यूएई में खेले गए एशिया कप 2025 के ग्रुप ए मैच में टीम इंडिया ने पाकिस्तान को करारी शिकस्त दी. भारत ने 25 गेंदें शेष रहते 7 विकेट से मुकाबला अपने नाम किया, लेकिन जीत के बाद का माहौल क्रिकेट की जीत से ज्यादा विवाद का कारण बन गया. भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव और टीम के खिलाड़ियों ने पाकिस्तानी खिलाड़ियों से हाथ नहीं मिलाया, जिससे पाकिस्तान भड़क गया. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने इसे खेल भावना के खिलाफ बताते हुए एशियन क्रिकेट काउंसिल में शिकायत दर्ज कराई है. इस पूरे घटनाक्रम ने दोनों देशों के बीच तनावपूर्ण रिश्तों को खेल के मैदान तक खींच दिया है.

हाथ नहीं मिलाने पर बौखलाया पाकिस्तान 

दरअसल, जीत के बाद कप्तान सूर्यकुमार यादव और बाकी भारतीय खिलाड़ियों ने पाकिस्तानी खिलाड़ियों से हाथ तक नहीं मिलाया. इससे पहले टॉस के दौरान भी भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव और पाकिस्तान के सलमान आगा ने हैंडशेक नहीं किया था. इससे पाकिस्तान बुरी तरह से बौखला गया है. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड यानी PCB ने मैच के बाद पाकिस्तानी खिलाड़ियों से हाथ न मिलाने को लेकर एशियन क्रिकेट काउंसिल में आधिकारिक विरोध दर्ज कराया है. रविवार देर रात जारी किए गए एक बयान में PCB ने भारतीय खिलाड़ियों के इस व्यवहार को अनस्पोर्टिंग यानी खेल भावना के खिलाफ करार दिया. PCB ने अपने बयान में लिखा- टीम मैनेजर नवीन चीमा ने भारतीय खिलाड़ियों के हाथ न मिलाने के व्यवहार के खिलाफ कड़ा विरोध दर्ज कराया है. इसे खेल भावना के खिलाफ और अनस्पोर्टिंग करार दिया गया. विरोधस्वरूप हमने अपने कप्तान को पोस्ट मैच सेरेमनी में नहीं भेजा.

पाकिस्तान ने दर्ज कराई शिकायत

एशिया कप 2025 के भारत-पाकिस्तान मुकाबले के बाद विवाद बढ़ गया है. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने आधिकारिक तौर पर मैच रेफरी एंडी पाइक्रॉफ्ट के पास शिकायत दर्ज कराई है. मामला हैंडशेक को लेकर है.

पाकिस्तानी कोच माइक हेसन का कहना है कि उनकी टीम मैच के बाद हाथ मिलाने का इंतजार कर रही थी, लेकिन भारतीय खिलाड़ियों ने उन्हें नजरअंदाज कर दिया. यही वजह रही कि पाकिस्तानी कप्तान सलमान आगा मैच के बाद टीवी इंटरव्यू में भी शामिल नहीं हुए. कुछ घंटे बाद पीसीबी ने बयान जारी कर बताया कि टीम मैनेजर ने भारत के खिलाफ औपचारिक विरोध दर्ज कराया है. उनका आरोप है कि भारत ने टॉस के समय भी कप्तानों से हाथ मिलाने से इनकार किया था.

विवाद की वजह क्या थी?

रिपोर्ट्स के मुताबिक, हैंडशेक न करने का फैसला भारत के हेड कोच गौतम गंभीर का था. उन्होंने खिलाड़ियों को पहले ही साफ निर्देश दिए थे कि पाकिस्तान टीम के साथ हाथ नहीं मिलाना और उनसे दूरी बनाए रखनी है.

मैच में भारत की जीत के बाद विवाद और गहराया. 16वें ओवर में सूर्यकुमार यादव ने छक्का लगाकर टीम इंडिया को जीत दिलाई. इसके बाद वह और शिवम दुबे सीधे पवेलियन लौट गए, बिना किसी पाकिस्तानी खिलाड़ी से हाथ मिलाए. बाकी भारतीय खिलाड़ी भी ड्रेसिंग रूम से बाहर नहीं आए. पाकिस्तानी खिलाड़ी मैदान पर खड़े इंतजार करते रह गए. इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है.

भारतीय कप्तान ने पाकिस्तान पर मिली इस बड़ी जीत को ऑपरेशन सिंदूर में शहीद हुए बहादुर जवानों को समर्पित किया. उन्होंने पहलगाम आतंकी हमले में प्रभावित परिवारों के साथ मजबूती से खड़े रहने का संदेश भी दिया. वहीं, कोच गौतम गंभीर ने भी हैंडशेक विवाद पर अपनी बात रखी और कहा कि यह फैसला आतंक पीड़ित परिवारों के साथ एकजुटता दिखाने के लिए लिया गया.

मैच का हाल

मैच की बात करें तो भारत ने पाकिस्तान को एकतरफा मुकाबले में 7 विकेट से मात दी. पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान ने 20 ओवर में 9 विकेट खोकर केवल 127 रन बनाए. जवाब में भारत ने 15.5 ओवर में ही लक्ष्य हासिल कर लिया. टीम इंडिया की जीत में सूर्यकुमार यादव की नाबाद पारी और गेंदबाजों का शानदार प्रदर्शन अहम रहा.

ये भी पढ़ें:- IND vs PAK Playing-XI: भारत बनाम पाकिस्तान मुकाबला, जानें कैसी होगी दोनों टीमों की प्लेइंग-11

About the Author: Ranjan Gupta
रंजन कुमार गुप्ता डिजिटल कंटेंट राइटर हैं, जिन्हें डिजिटल न्यूज चैनल में तीन वर्ष से अधिक का अनुभव प्राप्त है. वे कंटेंट राइटिंग, गहन रिसर्च और SEO ऑप्टिमाइजेशन में माहिर हैं. शब्दों से असर डालना उनकी कला है और कंटेंट को गूगल पर रैंक कराना उनका जुनून! वो न केवल पाठकों के लिए उपयोगी और रोचक लेख तैयार करते हैं, बल्कि गूगल के एल्गोरिदम को भी ध्यान में रखते हुए SEO-बेस्ड कंटेंट तैयार करते हैं. रंजन का मानना है कि "हर जानकारी अगर सही रूप में दी जाए, तो वह लोगों की जिंदगी को प्रभावित कर सकती है." यही सोच उन्हें हर लेख में निखरने का अवसर देती है.
Leave A Comment

अन्य खेल खबरें