Sports News
Gaba Test: अकेले जसप्रीत बुमराह ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दिखाया दम
Gaba Test: अकेले जसप्रीत बुमराह ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दिखाया दम
Authored By: गुंजन शांडिल्य
Published On: Sunday, December 15, 2024
Updated On: Sunday, December 15, 2024
बॉर्डर-गवास्कर ट्रॉफी के तीसरे टेस्ट में ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज भारतीय गेंदबाजो पर हावी रहें। हालांकि भारत की ओर से जसप्रीत बुमराह ने बेशक ऑस्ट्रेलिया को परेशान किया। उन्होंने पांच विकेट लिया है।
Authored By: गुंजन शांडिल्य
Updated On: Sunday, December 15, 2024
हाइलाइट्स
- जसप्रीत बुमराह ने टेस्ट क्रिकेट में अपना 12वां पांच विकेट लिया।
- उन्होंने ऑस्ट्रेलियाई धरती पर पांच विकेट (4 बार) लेने में अनिल कुंबले की बराबरी की।
- टेस्ट इतिहास में भारतीय गेंदबाजों में केवल कपिल देव ही उनसे आगे हैं।
बॉर्डर-गवास्कर ट्रॉफी के तीसरे टेस्ट में ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज भारतीय गेंदबाज पर हावी रहा। खासकर मैच के दूसरे दिन। पहले दिन बारिश के कारण ज्यादा खेल नहीं हो पाया। आज दूसरे दिन ऑस्ट्रेलिया की टीम ने अच्छी बल्लेबाजी की। भारत की ओर से अकेले तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों को परेशान किया। दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक ऑस्ट्रेलिया 7 विकेट पर 405 रन बना लिया है।
बुमराह ने दिया शुरुआती झटका
जसप्रीत बुमराह ने दिन की शुरुआत में ही दोनों सलामी बल्लेबाजों को आउट किया। इसका लाभ भारत के दूसरे गेंदबाजों नहीं उठा सके। हालांकि नितीश कुमार रेड्डी ने मार्नस लाबुशेन को आउट कर तीसरा झटका दिया। लेकिन उसके बाद चौथा विकेट गिरने के लिए भारत को 241 रन का इंतजार करना पड़ा।
बुमराह ने पहले घंटे में ही दोनों ऑस्ट्रेलियाई सलामी बल्लेबाजों उस्मान ख्वाजा और नाथन मैकस्वीनी को आउट करके शानदार सीम कंट्रोल और बेहतरीन सटीकता का परिचय दिया था। लेकिन भारतीय टीम की यह खुशी ज्यादा देर तक नहीं रहा। स्टीव स्मिथ और ट्रैविस हेड ने शानदार जवाबी हमला किया और एक बड़ी साझेदारी की।
हेड और स्मिथ की शतकीय पारी
तीसरे टेस्ट के पहले दिन का खेल बारिश के कारण प्रभावित हुआ। पहले दिन केवल 80 गेंद का ही खेल हो पाया और ऑस्ट्रेलिया ने 28 रन बनाए थे। आज ऑस्ट्रेलिया का तीन विकेट जल्द ही गिर गया। हेड की 160 गेंदों में 152 रनों की तूफानी पारी और स्मिथ के शानदार शतक ने ऑस्ट्रेलिया को नियंत्रण में ला दिया, क्योंकि गाबा की पिच आसान होने लगी थी। हालांकि हेड के एक कैच रोहित शर्मा से गिर गया। इसका फायदा हेड ने बखूबी उठाया। चौथे विकेट के लिए दोनों के बीच 241 रनों की साझेदारी हुई। इससे ऑस्ट्रेलिया की स्थिति मजबूत हो गई।
बुमराह के तूफान ने रोक स्मिथ और हेड को
चौथे विकेट के लिए तरस रही भारतीय टीम को आखिरकार जसप्रीत बुमराह ने ही राहत दिया। बुमराह ने एक बार फिर दोनों शतकवीरों और मिशेल मार्श को आउट किया। 80वें ओवर में जब दूसरी नई गेंद ली गई तो बुमराह नए जोश के साथ आक्रमण पर लौटे।
उनका यह स्पैल शानदार रहा। उन्होंने स्मिथ को एक ऐसी गेंद पर आउट किया, जिसने बल्लेबाज को गलत ड्राइव करने पर मजबूर कर दिया। रोहित शर्मा ने स्लिप में उनका बेहतरीन कैच लिया। इसके तुरंत बाद मिशेल मार्श ने भी दूसरी स्लिप में विराट कोहली को अपना कैच थमा दिया।
12 गेंद और तीन बड़े विकेट
हालांकि, सबसे खास पल फॉर्म में चल रहे हेड का आउट होना था। राउंड द विकेट गेंदबाजी करते हुए बुमराह ने एक बेहतरीन गेंद फेंकी। वह अंदर की ओर झुकी और फिर बैट के किनारे पर जाकर लगी। इस गेंद को देखकर हेड भी हैरान रह गए। बुमराह ने महज 12 गेंदों के अंतराल में तीन प्रमुख ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों को आउट किया। इसके बाद ही इस टेस्ट मैच में भारत की वापसी हुई।
टेस्ट में बुमराह का 12 वां पांच विकेट
31 वर्षीय बुमराह ने टेस्ट क्रिकेट में अपना 12वां पांच विकेट आज लिया। वहीं ऑस्ट्रेलियाई धरती पर उनका चौथा है। ऑस्ट्रेलिया में पांच विकेट लेने के मामले में बुमराह ने दिग्गज स्पिनर अनिल कुंबले की बराबरी की है। टेस्ट इतिहास में भारतीय गेंदबाजों में केवल कपिल देव ही उनसे आगे हैं। उन्होंने 23 बार पांच या उससे ज्यादा विकेट लिए हैं।