Sports News
Champions Trophy 2025: भारत-बांग्लादेश के बीच दुबई में कितने बजे होगा मैच, कैसे देखें Live और कैसी है पिच? पढ़ें हर डिटेल
Champions Trophy 2025: भारत-बांग्लादेश के बीच दुबई में कितने बजे होगा मैच, कैसे देखें Live और कैसी है पिच? पढ़ें हर डिटेल
Authored By: JP Yadav
Published On: Thursday, February 20, 2025
Updated On: Thursday, February 20, 2025
IND vs BAN, Champions Trophy 2025: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में दूसरा मुक़ाबला गुरुवार (20 फरवरी, 2025) को टीम इंडिया और बांग्लादेश के बीच खेला जाएगा.
Authored By: JP Yadav
Updated On: Thursday, February 20, 2025
India vs Bangladesh, Champions Trophy 2025, Pitch and Weather Report: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) का बुधवार (19 फरवरी, 2025) का शानदार आगाज हुआ. पाकिस्तान को अपने पहले ही मुकाबले में न्यूजीलैंड के हाथों हार का सामना करना पड़ा. गुरुवार (20 फरवरी, 2025) को टीम इंडिया (Team India) दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में पहले मुकाबले में बंग्लादेश के साथ भिड़ेगी. इस मैच पर करोड़ों दर्शकों की निगाहें हैं, क्योंकि बांग्लादेश की टीम भी मजबूत है और टीम इंडिया को कड़ी देने में सक्षम है.
क्या होगी बारिश ?
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) के शेड्यूल के मुताबिक, टूर्नामेंट का दूसरा मैच भारत और बांग्लादेश के बीच गुरुवार (20 फरवरी) को दुबई में खेला जाएगा. वही इस दिन बारिश की आशंका जताई गई है. दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम के आसपास अधिकतर समय बदल छाए रहने की भी संभावना मौसम विज्ञानियों ने जताई है. अगर ऐसा हुआ टीम इंडिया के साथ-साथ करोड़ों दर्शकों के अरमान भी बारिश में धुल जाएंगे.
कैसा होगा पिच का मिजाज? Dubai Pitch Report
दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम की पिच (IND vs BAN Pitch Report) को लेकर को लेकर भी दर्शकों के साथ टीम इंडिया के खिलाड़ियों में भी उत्सुकता है. आंकड़ों के अनुसार, इससे पहले ILT20 2025 के 15 मैच खेले गए है लेकिन जिन पिचों पर ये मैच हुए थे उन पर भारत और बांग्लादेश का मैच नहीं होगा. ऐसे मे नई पिच पर मुकाबला होगा तो बल्लेबाजों और गेंदबाजों दोनों को ही बराबर मदद मिलेगी.
क्या स्पिनर्स को मिलेगी मदद ?
बताया जा रहा है कि शुरुआत में पिच से पेसर्स को समय बढ़ने के साथ इस पर स्पिनर्स को मदद मिलेगी. पिच को लेकर एक्सपर्ट्स का कहना है कि दुबई की पिच काफी स्लो होती है. ऐसे में यहां शॉट लगाने के लिए बल्लेबाजों को दिक्कत आती है. दूसरी पारी में ओस के कारण गेंदबाजी काफी मुश्किल हो जाती है. ऐसे में टीम टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करेंगी, जिसका फायदा उसे मिल सकता है.
कितने बजे होगा मैच? कहां देख सकेंगे लाइव
दुबई के इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में भारत और बांग्लादेश के बीच मुकाबला गुरुवार दोपहर 2:30 बजे से शुरू होगा. भारत में ये मुकाबला स्टार स्पोर्ट्स और नेटवर्क 18 चैनलों पर लाइव देखा जा सकता है. वहीं, लाइव स्ट्रीमिंग जियोहॉटस्टार ऐप पर होगी.
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन
भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, शुभमन गिल, रवींद्र जड़ेजा, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह, विराट कोहली और श्रेयस अय्यर,
बांग्लादेश: नजमुल हुसैन शान्तो (कप्तान), रिशाद हुसैन, सौम्य सरकार, नाहिद राणा, तंजीद हसन, मुश्फिकुर रहीम, महमूदुल्लाह, तस्कीन अहमद, मुस्तफिजुर रहमान, जाकिर अली अनिक और मेहदी हसन मिराज.
यह भी पढ़ें: champion trophy schedule 2025: कहां-कैसे देखें चैंपियंस ट्रॉफी के मुकाबले, क्या भारत के मैच में होगी बारिश?