IND-W vs SL-W 3rd T20I: सीरीज पर कब्जे के इरादे से उतरेगी टीम इंडिया, जानें प्लेइंग-11 और मैच प्रेडिक्शन

Authored By: Ranjan Gupta

Published On: Wednesday, December 24, 2025

Last Updated On: Wednesday, December 24, 2025

IND-W vs SL-W 3rd T20I में टीम इंडिया सीरीज जीतने के इरादे से उतरेगी, यहां देखें संभावित प्लेइंग-11 और मैच का पूरा प्रेडिक्शन.
IND-W vs SL-W 3rd T20I में टीम इंडिया सीरीज जीतने के इरादे से उतरेगी, यहां देखें संभावित प्लेइंग-11 और मैच का पूरा प्रेडिक्शन.

IND-W vs SL-W 3rd T20I Playing-XI: भारत महिला और श्रीलंका महिला टीम के बीच खेली जा रही टी20 सीरीज अपने निर्णायक मुकाबले पर पहुंच चुकी है. सीरीज का तीसरा और आखिरी टी20 मुकाबला 26 दिसंबर को तिरुवनंतपुरम के ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा. भारतीय महिला टीम घरेलू परिस्थितियों का पूरा फायदा उठाते हुए सीरीज जीतने के इरादे से मैदान पर उतरेगी, जबकि श्रीलंका की टीम कप्तान चामरी अट्टापट्टू के नेतृत्व में भारत को कड़ी चुनौती देने की कोशिश करेगी. इस मुकाबले में दोनों टीमों की प्लेइंग-11 और प्रमुख खिलाड़ियों का प्रदर्शन बेहद अहम रहने वाला है.

Authored By: Ranjan Gupta

Last Updated On: Wednesday, December 24, 2025

IND-W vs SL-W 3rd T20I Playing-XI, Key Players, Match Prediction: भारत महिला और श्रीलंका महिला टीम के बीच तीसरा टी20 मुकाबला सीरीज का फैसला करेगा. तिरुवनंतपुरम के ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाने वाला यह मैच भारतीय समयानुसार शाम 7 बजे से शुरू होगा, जबकि टॉस 6:30 बजे होगा.

स्मृति मंधाना और शेफाली वर्मा की ओपनिंग जोड़ी भारतीय टीम को तेज शुरुआत दिलाने की जिम्मेदारी संभालेगी, वहीं कप्तान हरमनप्रीत कौर मिडिल ऑर्डर को मजबूती देने उतरेंगी. दूसरी ओर, श्रीलंका की टीम अपनी अनुभवी कप्तान चामरी अट्टापट्टू से एक बार फिर बड़े प्रदर्शन की उम्मीद लगाए बैठी है. आइए जानते हैं मैच से जुड़ी पूरी जानकारी, दोनों टीमों की प्लेइंग-11, प्रमुख खिलाड़ी और मैच प्रेडिक्शन.

IND-W vs SL-W Match Details: Venue & Timing

Information Details
Venue Greenfield International Stadium, Thiruvananthapuram
Date Friday, December 26, 2025
Time 7:00 PM LOCAL, 1:30 PM GMT
Match IND-W vs SL-W, 3rd T20I, Sri Lanka Women tour of India 2025

IND-W vs SL-W 3rd T20I Playing-XI: दोनों टीमों की प्लेइंग-11

India Women Playing-XI Sri Lanka Women Playing-XI
स्मृति मंधाना विष्मी गुणारत्ने
शेफाली वर्मा चामरी अट्टापट्टू (कप्तान)
जेमिमा रोड्रिग्स हसिनी परेरा
हरमनप्रीत कौर (कप्तान) हर्षिता समरविक्रमा
ऋचा घोष (विकेटकीपर) निलाक्षी डि सिल्वा
अमनजोत कौर कविशा दिलहारी
स्नेह राणा कौशानी नुथयांगाना (विकेटकीपर)
अरुंधति रेड्डी माल्की मदारा
वैष्णवी शर्मा इनोका रानावीरा
क्रांति गौड़ काव्या काविंदी
श्री चरणी शशिनी गिमहानी

IND-W vs SL-W 3rd T20I Key Players: मैच के प्रमुख खिलाड़ी

India Women (IND-W) Sri Lanka Women (SL-W)
स्मृति मंधाना चामरी अट्टापट्टू
शेफाली वर्मा हर्षिता समरविक्रमा
हरमनप्रीत कौर निलाक्षी डि सिल्वा
ऋचा घोष कविशा दिलहारी
स्नेह राणा इनोका रानावीरा
अरुंधति रेड्डी माल्की मदारा

IND-W vs SL-W 3rd T20I Match Prediction: मैच प्रेडिक्शन

यह मुकाबला पूरी तरह से भारत के पक्ष में नजर आ रहा है, खासकर घरेलू हालात और टीम की गहराई को देखते हुए. भारतीय महिला टीम के पास अनुभवी बल्लेबाजों के साथ-साथ ऑलराउंडर्स की मजबूत फौज है, जो किसी भी स्थिति में मैच का रुख बदल सकती है. वहीं, श्रीलंका की टीम की उम्मीदें काफी हद तक कप्तान चामरी अट्टापट्टू के प्रदर्शन पर टिकी होंगी. अगर वह लंबी पारी खेलने में सफल रहती हैं, तो मुकाबला रोमांचक हो सकता है.

  • भारत के जीतने की संभावना: 70%
  • श्रीलंका के जीतने की संभावना: 30%

India Women vs Sri Lanka Women T20I Series 2025 के लिए दोनों टीमों का स्क्वॉड

भारतीय महिला टीम श्रीलंका महिला टीम
स्मृति मंधाना विष्मी गुणारत्ने
शेफाली वर्मा चामरी अट्टापट्टू (कप्तान)
जेमिमा रोड्रिग्स हसिनी परेरा
हरमनप्रीत कौर (कप्तान) हर्षिता समरविक्रमा
ऋचा घोष (विकेटकीपर) निलाक्षी डि सिल्वा
दीप्ति शर्मा कविशा दिलहारी
अमनजोत कौर कौशानी नुथयांगाना (विकेटकीपर)
अरुंधति रेड्डी माल्की मदारा
वैष्णवी शर्मा इनोका रानावीरा
क्रांति गौड़ काव्या काविंदी
श्री चरणी शशिनी गिमहानी
हरलीन देओल माल्शा शेहानी
रेणुका सिंह ठाकुर इमेशा दुलानी
जी कमलिनी रश्मिका सेव्वंदी
स्नेह राणा निमेशा मदुशानी

यह भी पढ़ें :- IND-W vs SL-W 3rd T20I: भारत बनाम श्रीलंका मुकाबला, जानें हेड-टू-हेड, पिच और वेदर रिपोर्ट

About the Author: Ranjan Gupta
रंजन कुमार गुप्ता डिजिटल कंटेंट राइटर हैं, जिन्हें डिजिटल न्यूज चैनल में तीन वर्ष से अधिक का अनुभव प्राप्त है. वे कंटेंट राइटिंग, गहन रिसर्च और SEO ऑप्टिमाइजेशन में माहिर हैं. शब्दों से असर डालना उनकी कला है और कंटेंट को गूगल पर रैंक कराना उनका जुनून! वो न केवल पाठकों के लिए उपयोगी और रोचक लेख तैयार करते हैं, बल्कि गूगल के एल्गोरिदम को भी ध्यान में रखते हुए SEO-बेस्ड कंटेंट तैयार करते हैं. रंजन का मानना है कि "हर जानकारी अगर सही रूप में दी जाए, तो वह लोगों की जिंदगी को प्रभावित कर सकती है." यही सोच उन्हें हर लेख में निखरने का अवसर देती है.
Leave A Comment

अन्य खेल खबरें