कोलकाता राइडर्स ने हैदराबाद के सनराइजर्स को किया ढेर

कोलकाता राइडर्स ने हैदराबाद के सनराइजर्स को किया ढेर

Authored By: गुंजन शांडिल्य

Published On: Monday, May 27, 2024

Last Updated On: Saturday, June 29, 2024

kolkata raiders ne jeeta ipl 2024
kolkata raiders ne jeeta ipl 2024

शाहरुख खान की कोलकाता नाइट राइडर्स ने आईपीएल 2024 के फाइनल में हैदराबाद को 8 विकेट से हरा दिया। राइडर्स की ओर से मिचेल स्टार्क की जबरदस्त गेंदबाजी रणनीति के सामने सनराइजर्स हैदराबाद की पूरी टीम ने घुटने टेक दिए।

Authored By: गुंजन शांडिल्य

Last Updated On: Saturday, June 29, 2024

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व सदस्य गौतम गंभीर ने आईपीएल में इतिहास रच दिया है। वे आईपीएल इतिहास में व्यक्ति हो गए हैं, जिन्होंने कप्तान और मेंटॉर के रूप में एक ही टीम को चैंपियन बनाया है। कल खेले गए आईपीएल के फाइनल में शाहरुख खान की कोलकाता नाइट राइडर्स चैंपियन बन गया। राइडर्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को हराकर यह चैंपियनशिप जीता है। इसके पहले नाइट राइडर्स गौतम गंभीर की कप्तानी में दो बार आईपीएल चैंपियन बना है। इस बार गंभीर टीम के मेंटॉर थे।

शाहरुख खान की कोलकाता नाइट राइडर्स ने आईपीएल 2024 के फाइनल में हैदराबाद को 8 विकेट से हरा दिया। राइडर्स की ओर से मिचेल स्टार्क की जबरदस्त गेंदबाजी रणनीति के सामने सनराइजर्स हैदराबाद की पूरी टीम ने घुटने टेक दिए। धाकड़ गेदबाजों के कारण राइडर्स की गेंदबाजी सधी हुई रही। जिस कारण हैदराबाद ने बामुश्किल 114 रन बना सका। इस छोटे से लक्ष्य को पार पाने में कोलकाता नाइट राइडर्स को खास परेशानी नहीं हुई। कोलकाता ने इस लक्ष्य को 10.3 ओवरों में ही आसानी से पा लिया। यह आईपीएल फाइनल के इतिहास में अब तक का सबसे कम गेंदों में लक्ष्य को पार किया गया है। विनिंग शॉट लगते ही पवेलियन में बैठे शाहरूख खान, उनकी पत्नी गौरी खान, बेटी सुहाना खान और टीम की सहमालकिन जूही चावला अपने स्थान से उछल पड़ी। इस तरह से कोलकाता नाइटराइडर्स ने आईपीएल खिताब को तीसरी बार अपने नाम कर लिया।

कोलकाता नाइट राइडर्स, मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बाद तीसरी सबसे सफल टीम हो गई है। मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स ने 5 बार आईपीएल खिताब अपने नाम किया है। दोनों टीमों को इस उपलब्धि तक पहुंचाने में क्रमशः भारतीय टीम के पूर्व रोहित शर्मा और महेंद्र सिंह धोनी ने बड़ी भूमिका निभाई है। और अब कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए यह भूमिका गौतम गंभीर निभा रहे हैं। विनिंग शॉट के बाद जब कैमरा का फोकस डगआउट में बैठे मेंटॉर गौतम गंभीर के चेहरे पर की गई तो उनकी मुस्कुराहट ही बहुत कुछ बयां कर रही थी।

कोलकाता नाइट राइडर्स पिछली दो बार जब चैंपियन बनी थी तो गंभीर इसके कप्तान थे। अब वे मेंटॉर हैं। गौतम गंभीर के अलावा श्रेयस अय्यर के कप्तानी की भी इस जीत के लिए तारीफ करनी होगी। उन्होंने मैदान पर बेहद सधे हुए अंदाज में टीम की कप्तानी की और अपने मेंटॉर के प्लान को मैदान पर उतारा। कोलकाता के लिए सबसे अधिक वेंकटेश अय्यर ने 26 गेंदों में 4 चौके और 3 छक्के लगाकर नाबाद 52 रन की पारी खेली। वहीं रमनदीप गुरबाज ने 39 रन की पारी खेली।

पहले बल्लेबाजी करने उतरी हैदराबाद टीम के कोई भी बल्लेबाज टिककर नहीं खेल सका। और पूरी टीम टीम 113 रन पर सिमट गई। आईपीएल फाइनल के इतिहास में यह पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम का सबसे कम रन है। मिचेल स्टार्क ने अपने चयन को सही साबित करते हुए तीन ओवर में 14 रन देकर दो विकेट चटकाये। स्टार्क को कोलकाता ने सबसे ज्यादा बोली लगाकर अपनी टीम में लिया था। आंद्रे रसेल ने 2.3 ओवर में 19 रन देकर तीन विकेट जबकि हर्षित राणा ने चार ओवर में एक मेडन से 24 रन देकर दो विकेट झटके।

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी सनराइजर्स हैदराबाद की शुरुआत अच्छी नहीं रही। उसने शुरुआती दो ओवरों में ही अपने दोनों ओपनर बल्लेबाज अभिषेक शर्मा (02) और ट्रेविस हेड (शून्य) को गंवा दिये। बाद में टीम ने किसी तरह अपना स्कोर 100 के पार पहुंचाया। इसके बाद 14 और रन जोड़कर टीम प्वेलियन पहुंच गई। इस 115 रन के लक्ष्य को पाने के लिए कोलकाता राइडर्स को ज्यादा पसीना बहाना नहीं पड़ा।

गुंजन शांडिल्य समसामयिक मुद्दों पर गहरी समझ और पटकथा लेखन में दक्षता के साथ 10 वर्षों से अधिक का अनुभव रखते हैं। पत्रकारिता की पारंपरिक और आधुनिक शैलियों के साथ कदम मिलाकर चलने में निपुण, गुंजन ने पाठकों और दर्शकों को जोड़ने और विषयों को सहजता से समझाने में उत्कृष्टता हासिल की है। वह समसामयिक मुद्दों पर न केवल स्पष्ट और गहराई से लिखते हैं, बल्कि पटकथा लेखन में भी उनकी दक्षता ने उन्हें एक अलग पहचान दी है। उनकी लेखनी में विषय की गंभीरता और प्रस्तुति की रोचकता का अनूठा संगम दिखाई देता है।
Leave A Comment

अन्य खबरें

अन्य खेल खबरें