Sports News
Rachin Ravindra का क्या है सचिन तेंदुलकर और राहुल द्रविड़ से खास कनेक्शन; चैंपियंस ट्रॉफी में रच दिया इतिहास
Rachin Ravindra का क्या है सचिन तेंदुलकर और राहुल द्रविड़ से खास कनेक्शन; चैंपियंस ट्रॉफी में रच दिया इतिहास
Authored By: JP Yadav
Published On: Tuesday, February 25, 2025
Updated On: Tuesday, February 25, 2025
Rachin Ravindra : आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के ग्रुप ए में न्यूजीलैंड ने रचिन रवींद्र की दमदार पारी की बदौलत सोमवार को बांग्लादेश को पांच विकेट से हरा दिया.
Authored By: JP Yadav
Updated On: Tuesday, February 25, 2025
Rachin Ravindra : आईसीसी चैंपियनशिप 2025 (icc champions trophy 2025) में न्यूजीलैंड के स्टार बल्लेबाज रचिन रवींद्र (Star New Zealand all rounder Rachin Ravindra) ने एक बार फिर उम्दा प्रदर्शन करते हुए बांग्लादेश के खिलाफ 112 रन बनाए. इसके साथ ही रचिन रविंद्र की शानदार पारी की बदौलत चैंपियंस ट्रॉफी में न्यूजीलैंड ने बांग्लादेश को हराकर सेमीफाइनल की टिकट पक्की कर ली. रचिन रविंद्र की इस शतकीय पारी की खास बात यह है कि उनका चौथा शतक भी आईसीसी इवेंट में ही आया है. चैंपियंस ट्रॉफी में रचिन रविंद्र का यह डेब्यू मैच था. इसके साथ ही वह न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम की तरफ से आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में शतक लगाने वाले सबसे युवा बल्लेबाज बन गए हैं.
न्यूजीलैंड ने 5 विकेट से हराया
सोमवार (24 फरवरी, 2025) को रचिन रवींद्र की शानदार शतकीय पारी से आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के ग्रुप ए में न्यूजीलैंड ने बांग्लादेश को 5 विकेट से हरा दिया. इस जीत के साथ ही कीवी टीम का सेमीफाइनल में पहुंचना भी पक्का हो गया है. आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में न्यूजीलैंड के स्टार ऑलराउंडर रचिन रवींद्र ने बांग्लादेश के खिलाफ अपना चौथा वनडे शतक जड़ा.
आसानी से लक्ष्य हासिल किया कीवी टीम ने
बांग्लादेशी टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवर के खेल में नौ विकेट के नुकसान पर 236 रन का स्कोर खड़ा किया था. जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी न्यूजीलैंड ने सिर्फ 5 विकेट खोकर और 23 गेंद रहते 240 रन बनाकर मैच को अपने नाम कर लिया. इसके साथ ही न्यूजीलैंड टीम का सेमीफाइनल में खेलना करीब-करीब तय हो गया है.
देखें खिलाड़ियों की लिस्ट
- क्रिस क्रेन्स: नाबाद 102 रन
- नाथन एस्टल : नाबाद 145 रन
- केन विलियमसन : 100 रन
- विल यंग: 107 रन
- टॉम लैथम: नाबाद 118 रन
- रचिन रवींद्र : 112 रन
वनडे में किए 1000 रन किए पूरे
सोमवार को रावलपिंडी (पाकिस्तान) में बांग्लादेश के खिलाफ चैंपियंस ट्रॉफी मुकाबले के दौरान न्यूजीलैंड के स्टार ऑलराउंडर रचिन रवींद्र ने अपना चौथा वनडे शतक बनाया. इसके साथ ही स्टार क्रिकेटर ने वनडे क्रिकेट में 1000 रन भी पूरे किए. रचिन रविंद्र की दमदार बैटिंग के चलते कीवी टीम ने आसानी से लक्ष्य हासिल किया. इसके साथ ही स्टार खिलाड़ी न्यूजीलैंड के लिए 1,000 वनडे रन बनाने वाले चौथे सबसे तेज खिलाड़ी बन गए हैं. अब कीवी ऑलराउंडर रचिन रवींद्र इस सूची में केवल डेवोन कॉनवे (22), ग्लेन टर्नर (24), डेरिल मिशेल (24) और एंड्रयू जोन्स (25) से पीछे हैं.
यह भी पढ़ें : Champions trophy 2025 Schedule: देखिये आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का पूरा शेड्यूल, कब-कहां और किन टीमों के बीच होगी भिड़ंत
जारी है शानदार करियर
रचिन रवींद्र के प्रदर्शन की बात करें तो आईसीसी वनडे विश्व कप में न्यूजीलैंड के लिए 64.22 की औसत से 578 रन बनाए हैं, जबकि रचिन रवींद्र का 109 से अधिक का स्ट्राइक-रेट न्यूजीलैंड के लिए 1,000 रन वाले खिलाड़ियों में दूसरा सबसे बड़ा है. रवींद्र को आईसीसी मेन्स इमर्जिंग क्रिकेटर ऑफ द ईयर पुरस्कार 2023 के लिए नामित किया गया था. उन्होंने टाइगर्स के खिलाफ 40.41 की औसत से 970 रन बनाकर अपने वनडे करियर की बेहतरीन शुरुआत की थी. इसके साथ उनका शानदार एकदिवसीय करियर जारी है. यहां पर बता दें कि आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल मुकाबला 9 मार्च को खेला जाएगा.
रचिन के नाम में भी भारतीय कनेक्शन
रचिन रवींद्र का जन्म भारत में तो नहीं हुआ है, लेकिन उनके नाम में भारतीयता झलकती है. उनके माता-पिता बेंगलुरु (कर्नाटक) से हैं. वहीं, रचिन रवींद्र का नाम भी पूर्व भारतीय क्रिकेटर राहुल द्रविड़ और सचिन तेंदुलकर के शुरुआती शब्दों को लेकर रचिन रखा है. इसका खुलासा उन्होंने एक इंटरव्यू के दौरान खुद किया था.
यह भी पढ़ें : ICC Champions Trophy 2025: पाकिस्तान के खिलाफ Virat Kohli ने तोड़े 2 रिकॉर्ड, एक के बारे में जानकर होंगे हैरान