Sports News
आज फाइनल होगा भारत का T20 वर्ल्ड कप स्क्वॉड! इन 5 बड़े सवालों पर टिकी है पूरे देश की नजर
Authored By: Ranjan Gupta
Published On: Saturday, December 20, 2025
Last Updated On: Saturday, December 20, 2025
T20 World Cup 2026 से पहले आज Team India का फाइनल स्क्वॉड घोषित किया जाएगा. चीफ सिलेक्टर अजीत अगरकर दोपहर 1:30 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस में 15 सदस्यीय टीम का ऐलान करेंगे. सूर्यकुमार यादव की फॉर्म, शुभमन गिल की भूमिका, जायसवाल और रिंकू सिंह का भविष्य जैसे 5 बड़े सवालों के जवाब आज मिल सकते हैं.
Authored By: Ranjan Gupta
Last Updated On: Saturday, December 20, 2025
टी-20 वर्ल्ड कप 2026 (World Cup 2026) का काउंटडाउन अब अपने आखिरी दौर में है और आज भारतीय क्रिकेट फैंस की धड़कनें तेज रहने वाली हैं. टूर्नामेंट की शुरुआत 7 फरवरी 2026 से होनी है, लेकिन उससे पहले आज दोपहर 1:30 बजे Team India का फाइनल स्क्वॉड सामने आ जाएगा. चीफ सिलेक्टर अजीत अगरकर प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए 15 सदस्यीय भारतीय टीम का ऐलान करेंगे. माना जा रहा है कि स्क्वॉड का संतुलन बल्लेबाजों, ऑलराउंडर्स और गेंदबाजों के बीच बेहद सोच-समझकर तय किया गया है. हालांकि टीम की घोषणा से पहले फैंस और क्रिकेट एक्सपर्ट्स के मन में पांच बड़े सवाल हैं, जिन पर पूरे देश की नजरें टिकी हुई हैं.
खराब फॉर्म के बाद भी सूर्यकुमार यादव को मिलेगा मौका?
सूर्यकुमार यादव बीते करीब एक साल से खराब फॉर्म से गुजर रहे हैं. रन नहीं आ रहे हैं. बड़ी पारियां भी नहीं दिखी हैं. इसके बावजूद वह टी-20 टीम की कप्तानी संभाल रहे हैं. इसी वजह से टीम में उनकी जगह अभी तक बनी हुई है. भारत में होने वाला यह टी-20 वर्ल्ड कप सूर्या के लिए कप्तान के तौर पर सबसे बड़ा इम्तिहान माना जा रहा है. उनकी उम्र भी अब 35 साल हो चुकी है. ऐसे में सवाल यही है कि चयनकर्ता फॉर्म को प्राथमिकता देंगे या फिर अनुभव और कप्तानी पर भरोसा दिखाएंगे. यह फैसला टीम की दिशा तय कर सकता है.
क्या शुभमन गिल भी होंगे टीम का हिस्सा?
शुभमन गिल का टी-20 खेलने का तरीका कई बार सवालों के घेरे में रहा है. वह शुरुआत में समय लेते हैं. इससे पावरप्ले में रन गति धीमी हो जाती है. मॉडर्न टी-20 क्रिकेट में यह बड़ी चुनौती मानी जाती है. आंकड़े भी गिल के पक्ष में नहीं जाते. पिछली 18 टी-20 पारियों में वह सिर्फ 377 रन ही बना सके हैं. इस दौरान उनका औसत 25.13 का रहा है. अगर गिल ओपनिंग करते हैं, तो इसका असर संजू सैमसन की जगह पर भी पड़ता है. इससे टीम का बैटिंग कॉम्बिनेशन बिगड़ सकता है.
क्या यशस्वी जायसवाल फिर होंगे नजरअंदाज?
यशस्वी जायसवाल को टी-20 के लिए आदर्श बल्लेबाज माना जाता है. वह आक्रामक हैं. पावरप्ले का पूरा फायदा उठाते हैं. टीम को तेज शुरुआत दिला सकते हैं. इसके बावजूद उनकी राह आसान नहीं दिख रही है. वजह है शुभमन गिल की मौजूदगी और उन्हें उपकप्तान बनाए जाने की संभावनाएं. ऐसे में जायसवाल को सीधे प्लेइंग इलेवन में मौका मिलना मुश्किल हो सकता है. चयनकर्ता उन्हें स्टैंडबाय या एक्स्ट्रा खिलाड़ी के तौर पर रख सकते हैं.
क्या संजू सैमसन को मिलेगा भरोसा?
संजू सैमसन इस समय टीम में रिजर्व ओपनर और विकेटकीपर की भूमिका में नजर आते हैं. लेकिन उनकी स्थिति पूरी तरह सुरक्षित नहीं है. गिल के ओपनिंग करने की स्थिति में संजू की जगह पर असर पड़ता है. वहीं विकेटकीपर के तौर पर जितेश शर्मा एक मजबूत विकल्प बने हुए हैं. वर्ल्ड कप से पहले अब ज्यादा मैच भी नहीं बचे हैं. ऐसे में चयन समिति बड़े प्रयोग करने से बच सकती है. इसका नुकसान संजू को हो सकता है.
रिंकू सिंह बनाम वाशिंगटन सुंदर
रिंकू सिंह को मिडिल ऑर्डर का भरोसेमंद फिनिशर माना जाता है. मुश्किल हालात में वह मैच पलटने का दम रखते हैं. लेकिन मौजूदा टीम मैनेजमेंट की सोच कुछ और नजर आती है. कोच गौतम गंभीर ऑलराउंडर्स को ज्यादा तवज्जो दे रहे हैं. इसी वजह से वाशिंगटन सुंदर का नाम आगे दिख रहा है. भले ही सुंदर का टी-20 रिकॉर्ड बहुत प्रभावशाली नहीं रहा हो, लेकिन गेंद और बल्ले दोनों से योगदान देने की क्षमता उन्हें बढ़त दिला रही है.
भारत की संभावित वर्ल्ड कप टीम
सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर.
संभावित स्टैंडबाय खिलाड़ी
यशस्वी जायसवाल, रिंकू सिंह, रियान पराग, शाहबाज अहमद/नीतीश कुमार रेड्डी, प्रसिद्ध कृष्णा.
यह भी पढ़ें :- IND vs SA 5th T20I Playing-XI: भारत और दक्षिण अफ्रीका आमने-सामने, जानें दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग-11
















