कौन लेगा धौनी की जगह?

Authored By: Syed Mohammad Abbas

Published On: Monday, April 15, 2024

Categories: Cricket News, Sports

Updated On: Thursday, June 20, 2024

kaun lega dhoni ki jagah

आईपीएल का 17वां सीजन एक बार फिर चर्चा में है। फटाफट क्रिकेट की इस जंग में दुनिया के कई दिग्गज खिलाड़ी अपनी दमदार उपस्थिति दर्ज करा रहे हैं। आईपीएल के 17वें सीजन के आगाज से एक दिन पूर्व ही महेंद्र सिंह धौनी ने चेन्नई की कप्तानी छोड़ने का फैसला किया। उन्होंने टीम की कमान [...]

आईपीएल का 17वां सीजन एक बार फिर चर्चा में है। फटाफट क्रिकेट की इस जंग में दुनिया के कई दिग्गज खिलाड़ी अपनी दमदार उपस्थिति दर्ज करा रहे हैं। आईपीएल के 17वें सीजन के आगाज से एक दिन पूर्व ही महेंद्र सिंह धौनी ने चेन्नई की कप्तानी छोड़ने का फैसला किया। उन्होंने टीम की कमान ऋतुराज गायकवाड़ को सौंप दी थी। धौनी ने एक बार फिर अपने फैसले से सभी को चौंकाया। माना जा रहा है कि महेंद्र सिंह धौनी का आईपीएल का आखिरी सीजन भी हो सकता है। उद्घाटन मुकाबले में आरसीबी को जहां हार का सामना करना पड़ा है, वहीं चेन्नई ने टूर्नामेंट में जीत से शुरूआत की। चेपक स्टेडियम पर खेले गए इस मुकाबले में मुस्तफिजुर रहमान ने कातिलाना गेंदबाजी करते हुए आरसीबी के बल्लेबाजों की कमर तोड़ दी। आरसीबी की टीम 20 ओवर में छह विकेट पर 173 रन का मामूली स्कोर बनाया, जिसे चेन्नई ने 18.4 ओवर में चार विकेट खोकर हासिल कर लिया।

 इस मैच में सबकी नजरें विराट कोहली पर थीं क्योंकि वह काफी समय से क्रिकेट नहीं खेल रहे थे। उन्होंने आईपीएल से वापसी की, पर सिर्फ 21 रन का योगदान दे सके। दूसरी तरफ आईपीएल का मौजूदा सीजन काफी अहम होने जा रहा है क्योंकि आईपीएल के खत्म होते ही टी-20 विश्व कप की उलटी गिनती शुरू हो जायेगी। ऐसे में कई खिलाड़ी आईपीएल के इस सीजन के सहारे टी-20 विश्व कप की टीम के लिए अपना दावा पेश करेंगे। आईपीएल की खास बात रही है कि हर सीजन में कोई न कोई सितारा मिलता है, जो आगे चलकर भारतीय टीम में शामिल होकर देश का मान बढ़ाता है। रिंकू सिंह जैसे क्रिकेटर लगातार छोटे फॉर्मेट में सबसे ज्यादा खतरनाक खिलाड़ी के तौर पर देखे जा रहे हैं। वहीं मौजूदा टीम इंडिया पर गौर करें तो टी-20 विश्व कप में कौन खिलाड़ी विकेटकीपर होगा, इसका फैसला आईपीएल से हो सकता है। पंत अब पूरी तरह से फिट हैं और आईपीएल के सहारे वो अपनी फॉर्म और फिटनेस साबित करने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे। पंत के लिए राह आसान नहीं होने जा रही है क्योंकि कई और विकेटकीपर बल्लेबाज टीम इंडिया में अपनी तगड़ी दावेदारी पेश कर रहे हैं।

About the Author: Syed Mohammad Abbas

यह भी पढ़ें

Email marketing icon with envelope and graph symbolizing growth

news via inbox

समाचार जगत की हर खबर, सीधे आपके इनबॉक्स में - आज ही हमारे न्यूजलेटर को सब्सक्राइब करें।

Leave A Comment

सम्बंधित खबरें