18 अगस्त को विश्व बंधुत्व का संदेश लेकर दौड़े चार देशों के 3500 रनर्स

18 अगस्त को विश्व बंधुत्व का संदेश लेकर दौड़े चार देशों के 3500 रनर्स

Authored By: अंशु सिंह

Published On: Sunday, August 18, 2024

Updated On: Saturday, June 7, 2025

international half marathon

18 अगस्त को भारत सहित चार देशों के 3500 रनर्स विश्व बंधुत्व का संदेश लेकर दौड़ लगाएंगे। ब्रह्माकुमारीज़ संस्थान की पूर्व मुख्य प्रशासिका राजयोगिनी दादी प्रकाशमणि के 17वें पुण्य स्मृति दिवस के उपलक्ष्य में 6वीं आबू रोड से माउंट आबू इंटरनेशनल हॉफ मैराथन आयोजित की जा रही है।

Authored By: अंशु सिंह

Updated On: Saturday, June 7, 2025

  • माउंट आबू इंटरनेशनल हॉफ मैराथन की सुबह 6 बजे मनमोहिनी वन से होगी शुरुआत
  • ओम शांति भवन माउंट आबू में होगा पुरस्कार वितरण समारोह

21.9 किमी की इस मैराथन में की शुरुआत मनमोहिनी वन से सुबह 6 बजे पैरा ओलंपिक की गोल्ड मेडलिस्ट दुती चंद (Gold Medalist Duti Chand) और 1992 की एशियाई मैराथन की गोल्ड मेडलिस्ट सुनीता गोदारा (Gold Medalist Sunita Godara), कांग्रेस नेता रतन देवासी आबू पिंडवाड़ा विधायक समाराम गरासिया, भाजपा जिलाध्यक्ष सुरेश कोठारी (BJP District President Suresh Kothari) सहित संस्थान के वरिष्ठ पदाधिकारी हरी झंडी दिखाकर मैराथन की शुरुआत करेंगे। 18 अगस्त को ही सुबह 9.30 बजे से माउंट आबू के ओम शांति भवन में पुरस्कार वितरण समारोह होगा, जिसमें अतिथियों द्वारा विजेताओं को पुरस्कार राशि और प्रशस्ति पत्र प्रदान किया जाएगा।

धावकों के लिए विशेष घड़ी

मैराथन की तैयारियों को लेकर बीके भानू ने बताया कि मैराथन की शुरुआत मनमोहिनी वन के त्रिलोक बिल्डिंग से सुबह 6 बजे होगी। समापन पांडव भवन माउंट आबू में रहेगा। विदेश और देश में दूर से आने वाले रनर्स 17 अगस्त शाम तक ही शांतिवन पहुंच जाएंगे। सभी के लिए रुकनेे, भोजन की खास व्यवस्था की गई है। इसके साथ ही प्रत्येक रनर को पहनाई जाएगी स्पेशल ट्रैक वॉच.

international half marathon competition

रनर्स की टाइमिंट और दूरी को मापने के लिए विशेष डिवाइस हाथ में पहनाई जाएगी। जब रनर हर एक किमी पर लगे इलेक्ट्रिक ट्रैक पाइंट से गुजरेगा तो यह डिवाइस दूरी को डिटेक्ट कर लेगी। इससे सभी रनर्स का पूरा रिकार्ड आसानी से मेंटेन हो सकेगा। यदि कोई रनर वाहन का इस्तेमाल करता है, तो यह डिवाइस उसे पकड़ लेगी और उसे प्रतियोगिता से बाहर कर दिया जाएगा।

प्रथम विजेता को मिलेगी 51 हजार की राशि

मैराथन में प्रथम आने वाले प्रतिभागी को 51 हजार रुपये की पुरस्कार राशि प्रदान की जाएगी। वहीं सेकंड रनर को 41 हजार रुपये और तृतीय स्थाने पर आने वाले रनर को 31 हजार रुपये की राशि प्रदान की जाएगी। साथ ही प्रत्येक रनर को मेडल और प्रशस्ति पत्र प्रदान किया जाएगा।

सुबह 5 बजे पहुंचना होगा ट्रेक पर

रनर्स को सुबह 5 बजे ट्रेक पर बुलाया जाएगा, जहां अतिथियों द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया जाएगा। सुबह 6 बजे से कुछ समय के लिए वाहनों का आवागमन बंद रहेगा। हर एक किमी पर एनर्जी पाइंट बनाया गया है । जहां उन्हें नींबू पानी, एनर्जी ड्रिंक दिए जाएंगे। साथ ही रनर्स की लोकेशन ट्रेक करने के लिए उन्हें एक विशेष तरह का इलेक्ट्रानिक डिवाइस दिया जाएगा जो टाइमिंग पर दूरी बताएगा। बीच- बीच में ट्रैकर पाइंट बनेंगे जिसमें से उन्हें गुजरना पड़ेगा ।

About the Author: अंशु सिंह
अंशु सिंह पिछले बीस वर्षों से हिंदी पत्रकारिता की दुनिया में सक्रिय रूप से जुड़ी हुई हैं। उनका कार्यकाल देश के प्रमुख समाचार पत्र दैनिक जागरण और अन्य राष्ट्रीय समाचार माध्यमों में प्रेरणादायक लेखन और संपादकीय योगदान के लिए उल्लेखनीय है। उन्होंने शिक्षा एवं करियर, महिला सशक्तिकरण, सामाजिक मुद्दों, संस्कृति, प्रौद्योगिकी, यात्रा एवं पर्यटन, जीवनशैली और मनोरंजन जैसे विषयों पर कई प्रभावशाली लेख लिखे हैं। उनकी लेखनी में गहरी सामाजिक समझ और प्रगतिशील दृष्टिकोण की झलक मिलती है, जो पाठकों को न केवल जानकारी बल्कि प्रेरणा भी प्रदान करती है। उनके द्वारा लिखे गए सैकड़ों आलेख पाठकों के बीच गहरी छाप छोड़ चुके हैं।
Leave A Comment

यह भी पढ़ें

Email marketing icon with envelope and graph symbolizing growth

news via inbox

समाचार जगत की हर खबर, सीधे आपके इनबॉक्स में - आज ही हमारे न्यूजलेटर को सब्सक्राइब करें।

खास आकर्षण