अमित शाह के बिहार दौरे से भाजपा में जोश, चुनावी राजनीति गरमाई

अमित शाह के बिहार दौरे से भाजपा में जोश, चुनावी राजनीति गरमाई

Authored By: सतीश झा

Published On: Sunday, March 30, 2025

Updated On: Sunday, March 30, 2025

अमित शाह बिहार में सहकारिता योजनाओं का उद्घाटन करते हुए, भाजपा की चुनावी रणनीति को मजबूती मिलती दिख रही है।
अमित शाह बिहार में सहकारिता योजनाओं का उद्घाटन करते हुए, भाजपा की चुनावी रणनीति को मजबूती मिलती दिख रही है।

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) का बिहार दौरा राजनीतिक दृष्टिकोण से अत्यंत महत्वपूर्ण रहा. उनके आगमन से भाजपा कार्यकर्ताओं में नई ऊर्जा का संचार हुआ. इस दौरे ने स्पष्ट कर दिया कि भाजपा बिहार में 2025 के विधानसभा चुनावों (Bihar Assembly Election 2025) के लिए पूरी तैयारी के साथ मैदान में उतरने जा रही है.

Authored By: सतीश झा

Updated On: Sunday, March 30, 2025

Politics in Bihar: अमित शाह (Amit Shah) का बिहार दौरा भाजपा (BJP) के लिए संजीवनी साबित हुआ है. यह दौरा न केवल पार्टी कार्यकर्ताओं को सक्रिय करने का माध्यम बना, बल्कि भाजपा के चुनावी अभियान को नई धार देने वाला भी रहा. सहकारिता योजनाओं की सौगात और विपक्ष पर किए गए हमलों के जरिए भाजपा ने अपनी चुनावी रणनीति की झलक दे दी है। अब देखना यह है कि बिहार की राजनीति (Politics in Bihar) में इसका प्रभाव कितना गहरा होता है और विपक्षी दल इस चुनौती का कैसे सामना करते हैं.

केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने पटना के बापू सभागार में सहकारिता विभाग के एक कार्यक्रम के दौरान बिहार को कई योजनाओं की सौगात दी. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में राजग सरकार (NDA Government) बिहार में बहुआयामी विकास कर रही है. इसी क्रम में उन्होंने मिथिलांचल के लोगों को तोहफा देते हुए मखाना प्रोसेसिंग यूनिट का ऑनलाइन उद्घाटन किया.

लालू-राबड़ी शासनकाल में बिहार में विनाश हुआ

अमित शाह ने लालू-राबड़ी शासनकाल की कड़ी आलोचना करते हुए कहा कि जब-जब उनकी सरकार आई, बिहार में विनाश हुआ. उन्होंने चुनौती देते हुए कहा कि यदि लालू प्रसाद ने बिहार की जनता के लिए कोई अच्छा काम किया है, तो उसके आंकड़े प्रस्तुत किए जाएं. शाह ने दावा किया कि प्रधानमंत्री मोदी ने बिहार के विकास के लिए कई महत्वपूर्ण योजनाएं शुरू की हैं, जिनका लाभ राज्य को मिल रहा है.

उन्होंने सहकारिता क्षेत्र को बिहार के लिए सबसे फायदेमंद बताते हुए कहा कि लालू प्रसाद के शासन में यह पूरी तरह बर्बाद हो गया था. इसे नष्ट करने की जिम्मेदारी लालू एंड कंपनी की है. शाह ने यह भी आश्वासन दिया कि बिहार की बंद पड़ी चीनी मिलों को फिर से शुरू करने के लिए सरकार पूरी ऊर्जा लगाएगी.

823 करोड़ की परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन

गृहमंत्री अमित शाह ने इस कार्यक्रम में 4 विभागों की 823 करोड़ रुपये की विभिन्न परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन किया. इस दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, विजय सिन्हा और सहकारिता मंत्री प्रेम कुमार भी मौजूद रहे. कार्यक्रम में 100 सहकारी समितियों को माइक्रो एटीएम वितरित किए गए. साथ ही, गृहमंत्री ने मिथिलांचल के लोगों को मखाना प्रोसेसिंग यूनिट की सौगात दी और 7,000 सहकारी समितियों को संबोधित किया.

भाजपा की चुनावी रणनीति को मिला बल

अमित शाह के इस दौरे को भाजपा की आगामी चुनावी रणनीति से जोड़कर देखा जा रहा है. उन्होंने अपने संबोधन में 2025 में फिर से राजग सरकार बनाने का आह्वान किया और पार्टी कार्यकर्ताओं में जोश भरने का प्रयास किया. इस दौरे से बिहार की राजनीति में हलचल मच गई है, और विपक्षी दलों के बीच नई रणनीति को लेकर मंथन शुरू हो गया है.

विपक्ष पर नीतीश कुमार का पलटवार

इस अवसर पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने विपक्ष पर हमला बोलते हुए कहा कि आज बिहार में जो विकास कार्य हो रहे हैं, वैसा पहले कभी नहीं हुआ. उन्होंने महिलाओं की बढ़ती भागीदारी और सुरक्षा को रेखांकित करते हुए कहा कि पहले लोग शाम होते ही घर से निकलने में डरते थे, लेकिन अब स्थिति पूरी तरह बदल गई है. नीतीश कुमार ने कहा कि 2005 से पहले बिहार में सड़क, बिजली और स्वास्थ्य जैसी मूलभूत सुविधाओं का घोर अभाव था. पहले सरकारी अस्पतालों में एक-दो मरीज ही आते थे, लेकिन अब बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराई गई हैं, जिससे मरीजों की संख्या बढ़ी है.

About the Author: सतीश झा
सतीश झा की लेखनी में समाज की जमीनी सच्चाई और प्रगतिशील दृष्टिकोण का मेल दिखाई देता है। बीते 20 वर्षों में राजनीति, राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय समाचारों के साथ-साथ राज्यों की खबरों पर व्यापक और गहन लेखन किया है। उनकी विशेषता समसामयिक विषयों को सरल भाषा में प्रस्तुत करना और पाठकों तक सटीक जानकारी पहुंचाना है। राजनीति से लेकर अंतरराष्ट्रीय मुद्दों तक, उनकी गहन पकड़ और निष्पक्षता ने उन्हें पत्रकारिता जगत में एक विशिष्ट पहचान दिलाई है
Leave A Comment

अन्य खबरें

अन्य राज्य खबरें