अरविंद केजरीवाल का चुनावी दांव, किया सनातन सेवा समिति का गठन, BJP से आए विजय शर्मा बने अध्यक्ष

अरविंद केजरीवाल का चुनावी दांव, किया सनातन सेवा समिति का गठन, BJP से आए विजय शर्मा बने अध्यक्ष

Arvind Kejriwal ka chunavi daav, kiya Sanatan Sewa Samiti ka gathan, BJP se aaye Vijay Sharma bane adhyaksh.
Arvind Kejriwal ka chunavi daav, kiya Sanatan Sewa Samiti ka gathan, BJP se aaye Vijay Sharma bane adhyaksh.

आम आदमी पार्टी sanatan sewa samiti Members list: दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 (Delhi Assembly Elections 2025) की तैयारी की कड़ी में आम आदमी पार्टी (AAP) ने सनातन सेवा समिति (sanatan sewa samiti) का गठन किया है. इस समिति में घनेन्द्र भारद्वाज को प्रभारी बनाया है. घनेन्द्र भारद्वाज AAP के सक्रिय नेताओं में शुमार हैं और वह अरविंद केजरीवाल के काफी करीबी भी माने जाते हैं. ऐसे में AAP मुखिया अरविंद केजरीवाल ने घनेन्द्र भारद्वाज को बड़ा मौका देते हुए सनातन सेवा समिति का प्रभारी नियुक्त किया है. इसके अलावा हाल ही में भारतीय जनता पार्टी मंदिर प्रकोष्ठ से आम आदमी पार्टी में शामिल होने वाले विजय शर्मा को भी प्राथमिकता दी गई है. उन्हें सनातन सेवा समिति का अध्यक्ष बनाया गया है. दिल्ली में चुनाव के लिहाज से AAP का यह बड़ा दांव है. इन दोनों के अलावा समिति में और भी कई लोगों को जगह दी गई है. इन नियुक्तियों को दिल्ली विधानसभा चुनाव की तैयारी से जोड़कर देखा जा रहा है.

सरदार रजिंदर सिंह बने समिति के उपाध्यक्ष

आम आदमी पार्टी ने सनातन सेवा समिति (Sanatan Sewa Samiti) के गठन में यह ध्यान रखा है कि सभी को बराबर का प्रतिनिधित्व मिले. जितेंद्र शर्मा को समिति का राज्य कार्यकारी अध्यक्ष बनाया गया है, जबकि सरदार रजिंदर सिंह को उपाध्यक्ष नियुक्त किया गया है. इसी कड़ी में ब्रजेश शर्मा को संगठन मंत्री और मनीष गुप्ता की नियुक्ति सचिव के पद पर हुई है. वहीं, सरदार रजिंदर सिंह (हन्नी) को भी सचिव बनाया गया है और दुष्यंत शर्मा को सनातन सेवा समिति में बतौर ज्वाइंट सेक्रेटरी जगह दी गई है.

कई लोगों को मिली अहम जिम्मेदारी

गौरतलब है कि अरविंद केजरीवाल ने पिछले दिनों पुजारी-ग्रंथी सम्मान योजना की घोषणा की थी. इसके तहत आम आदमी पार्टी मुखिया ने हिंदू मंदिरों के पुजारियों और गुरुद्वारों के ग्रंथियों को प्रत्येक महीने 18000 रुपये देने की घोषणा की थी. पिछले दिनों ही कई पुजारी आम आदमी पार्टी में शामिल हुए थे. इस दौरान अरविंद केजरीवाल ने मीडियाकर्मियों की मौजूदगी में एलान किया था कि वह अपनी सनातन सेवा समिति को लॉन्च करेंगे. इसके बाद शुक्रवार को आम आदमी पार्टी ने इसको लेकर एक समिति का गठन कर दिया. इसमें कई लोगों को अहम जिम्मेदारी दी गई है.

Arvind Kejriwal Ka Chunavi Daav: Kiya Sanatan Sewa Samiti Ka Gathan, Vijay Sharma Bane Adhyaksh

बुजुर्गों और दिव्यांगों को मिलेगी सहूलियत

गौरतलब है कि दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 के तहत आगामी 5 फरवरी को मतदान होगा, जबकि परिणाम 8 फरवरी को घोषित किए जाएंगे. भारतीय निर्वाचन आयोग (election commission of india) के चुनाव कार्यक्रम के अनुसार, सभी 70 विधानसभा सीटों पर एक ही दिन यानी 5 फरवरी को मतदान होगा. नामांकन प्रक्रिया की भी शुरुआत हो चुकी है. इस चुनाव में भी बुजुर्गों और दिव्यांगों को सहूलियत दी जाएगी. यहां पर बता दें कि दिल्ली चुनाव में सत्तासीन आम आदमी पार्टी के अलावा भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस ने भी इस बार मजबूत प्रत्याशी उतारे हैं. उम्मीदवारों के एलान में AAP ने बाजी मारी है, जबकि कांग्रेस और भाजपा पीछे हैं, जबकि नामांकन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है.

About the Author: JP Yadav
जेपी यादव डेढ़ दशक से भी अधिक समय से पत्रकारिता में सक्रिय हैं। वह प्रिंट और डिजिटल मीडिया, दोनों में समान रूप से पकड़ रखते हैं। अमर उजाला, दैनिक जागरण, दैनिक हिंदुस्तान, लाइव टाइम्स, ज़ी न्यूज और भारत 24 जैसे प्रतिष्ठित संस्थानों में अपनी सेवाएं दी हैं। कई बाल कहानियां भी विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशित हैं. मनोरंजन, साहित्य और राजनीति से संबंधित मुद्दों पर कलम अधिक चलती है। टीवी और थिएटर के प्रति गहरी रुचि रखते हुए जेपी यादव ने दूरदर्शन पर प्रसारित धारावाहिक 'गागर में सागर' और 'जज्बा' में सहायक लेखक के तौर पर योगदान दिया है. इसके अलावा, उन्होंने शॉर्ट फिल्म 'चिराग' में अभिनय भी किया है।
Leave A Comment

अन्य खबरें

अन्य खबरें