Assembly Election News
अरविंद केजरीवाल का चुनावी दांव, किया सनातन सेवा समिति का गठन, BJP से आए विजय शर्मा बने अध्यक्ष
अरविंद केजरीवाल का चुनावी दांव, किया सनातन सेवा समिति का गठन, BJP से आए विजय शर्मा बने अध्यक्ष
Authored By: JP Yadav
Published On: Friday, January 10, 2025
Updated On: Friday, January 10, 2025
आम आदमी पार्टी sanatan sewa samiti Members list: दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 (Delhi Assembly Elections 2025) की तैयारी की कड़ी में आम आदमी पार्टी (AAP) ने सनातन सेवा समिति (sanatan sewa samiti) का गठन किया है. इस समिति में घनेन्द्र भारद्वाज को प्रभारी बनाया है. घनेन्द्र भारद्वाज AAP के सक्रिय नेताओं में शुमार हैं और वह अरविंद केजरीवाल के काफी करीबी भी माने जाते हैं. ऐसे में AAP मुखिया अरविंद केजरीवाल ने घनेन्द्र भारद्वाज को बड़ा मौका देते हुए सनातन सेवा समिति का प्रभारी नियुक्त किया है. इसके अलावा हाल ही में भारतीय जनता पार्टी मंदिर प्रकोष्ठ से आम आदमी पार्टी में शामिल होने वाले विजय शर्मा को भी प्राथमिकता दी गई है. उन्हें सनातन सेवा समिति का अध्यक्ष बनाया गया है. दिल्ली में चुनाव के लिहाज से AAP का यह बड़ा दांव है. इन दोनों के अलावा समिति में और भी कई लोगों को जगह दी गई है. इन नियुक्तियों को दिल्ली विधानसभा चुनाव की तैयारी से जोड़कर देखा जा रहा है.
Authored By: JP Yadav
Updated On: Friday, January 10, 2025
सरदार रजिंदर सिंह बने समिति के उपाध्यक्ष
आम आदमी पार्टी ने सनातन सेवा समिति (Sanatan Sewa Samiti) के गठन में यह ध्यान रखा है कि सभी को बराबर का प्रतिनिधित्व मिले. जितेंद्र शर्मा को समिति का राज्य कार्यकारी अध्यक्ष बनाया गया है, जबकि सरदार रजिंदर सिंह को उपाध्यक्ष नियुक्त किया गया है. इसी कड़ी में ब्रजेश शर्मा को संगठन मंत्री और मनीष गुप्ता की नियुक्ति सचिव के पद पर हुई है. वहीं, सरदार रजिंदर सिंह (हन्नी) को भी सचिव बनाया गया है और दुष्यंत शर्मा को सनातन सेवा समिति में बतौर ज्वाइंट सेक्रेटरी जगह दी गई है.
कई लोगों को मिली अहम जिम्मेदारी
गौरतलब है कि अरविंद केजरीवाल ने पिछले दिनों पुजारी-ग्रंथी सम्मान योजना की घोषणा की थी. इसके तहत आम आदमी पार्टी मुखिया ने हिंदू मंदिरों के पुजारियों और गुरुद्वारों के ग्रंथियों को प्रत्येक महीने 18000 रुपये देने की घोषणा की थी. पिछले दिनों ही कई पुजारी आम आदमी पार्टी में शामिल हुए थे. इस दौरान अरविंद केजरीवाल ने मीडियाकर्मियों की मौजूदगी में एलान किया था कि वह अपनी सनातन सेवा समिति को लॉन्च करेंगे. इसके बाद शुक्रवार को आम आदमी पार्टी ने इसको लेकर एक समिति का गठन कर दिया. इसमें कई लोगों को अहम जिम्मेदारी दी गई है.
बुजुर्गों और दिव्यांगों को मिलेगी सहूलियत
गौरतलब है कि दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 के तहत आगामी 5 फरवरी को मतदान होगा, जबकि परिणाम 8 फरवरी को घोषित किए जाएंगे. भारतीय निर्वाचन आयोग (election commission of india) के चुनाव कार्यक्रम के अनुसार, सभी 70 विधानसभा सीटों पर एक ही दिन यानी 5 फरवरी को मतदान होगा. नामांकन प्रक्रिया की भी शुरुआत हो चुकी है. इस चुनाव में भी बुजुर्गों और दिव्यांगों को सहूलियत दी जाएगी. यहां पर बता दें कि दिल्ली चुनाव में सत्तासीन आम आदमी पार्टी के अलावा भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस ने भी इस बार मजबूत प्रत्याशी उतारे हैं. उम्मीदवारों के एलान में AAP ने बाजी मारी है, जबकि कांग्रेस और भाजपा पीछे हैं, जबकि नामांकन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है.