Delhi Chunav 2025: दिल्ली की किस विधानसभा सीट से चुनाव लड़ेंगी बिहार के राज्यपाल की भतीजी? अरीबा खान को कितना जानते हैं आप

Delhi Chunav 2025: दिल्ली की किस विधानसभा सीट से चुनाव लड़ेंगी बिहार के राज्यपाल की भतीजी? अरीबा खान को कितना जानते हैं आप

Authored By: JP Yadav

Published On: Wednesday, January 15, 2025

Delhi Chunav 2025: दिल्ली की किस विधानसभा सीट से चुनाव लड़ेंगी बिहार के राज्यपाल की भतीजी? अरीबा खान को कितना जानते हैं आप
Delhi Chunav 2025: दिल्ली की किस विधानसभा सीट से चुनाव लड़ेंगी बिहार के राज्यपाल की भतीजी? अरीबा खान को कितना जानते हैं आप

Delhi assembly Election 2025 : कांग्रेस पार्टी ने दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 के लिए 16 उम्मीदवारों (Congress Candidate List) की तीसरी सूची जारी की है. इसके साथ ही कांग्रेस अब तक 63 सीटों पर अपने उम्मीदवार घोषित कर चुकी है.

Delhi assembly Election 2025 : दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 के लिए नामांकन प्रक्रिया जारी है. इस बीच नामांकन की अंतिम तारीख 17 जनवरी को देखते हुए कांग्रेस ने अपने प्रत्याशियों की तीसरी सूची जारी की है. इसमें 16 उम्मीदवारों के नाम हैं. इस तरह कांग्रेस अब तक 70 में से 63 सीटों पर अपने प्रत्याशी घोषित कर चुकी है. इस तीसरी सूची में कांग्रेस पार्टी की दिग्गज नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री कृष्णा तीरथ (Former Union Minister Krishna Tirath) का भी नाम शामिल है, जिन्हें पटेल नगर सीट से चुनावी मैदान में उतारा गया है. वहीं, अरीबा खान को ओखला विधानसभा सीट से टिकट दिया है. वह आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी अमानतुल्लाह खान को चुनौती देंगी. बहुत कम लोग जानते होंगे कि अरीबा खान फिलहाल वार्ड पार्षद हैं और बिहार के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान की भतीजी हैं.

मॉडल टाउन से कुंवर करण सिंह को टिकट

दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस पार्टी द्वारा जारी 16 उम्मीदवारों की सूची में धर्मपाल लाकड़ा का नाम भी शामिल है, जिन्हें मुंडका विधानसक्षा क्षेत्र टिकट मिला है, जबकि किराड़ी से राजेश गुप्ता को टिकट दिया गया है. इसी कड़ी में मॉडल टाउन विधानसभा सीट से कुंवर करण सिंह को टिकट दिया है. इन सभी सीटों पर दिल्ली में सत्तासीन आम आदमी पार्टी पहले ही उम्मीदवार उतार चुकी है.

उम्मीदवार का नाम विधानसभा सीट

नाम क्षेत्र
धर्मपाल लाकड़ा मुंडका (8)
राजेश गुप्ता किराड़ी (9)
कुंवर करण सिंह मॉडल टाउन (18)
कृष्णा तीरथ पटेल नगर (एससी (24)
प्रेम शर्मा हरी नगर (28)
हरबनी कौर जनकपुरी (30)
जितेंद्र सोलंकी विकासपुरी (31)
सुषमा यादव नजफगढ़ (35)
मांगे राम पालम (37)
विशेष टोकस आरके. पुरम (44)
अरीबा खान ओखला (54)
राजीव चौधरी विश्वास नगर (59)
कमल अरोड़ा गांधी नगर (61)
जगत सिंह शाहदरा (62)
भीष्म शर्मा घोंडा (66)
ईश्वर बागरी (प्रमोद कुमार जयंत की जगह) गोकलपुर – एससी (68)

गौरतलब है कि इससे पहले कांग्रेस ने पहली सूची में 21 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की थी, जबकि दूसरी सूची में 26 उम्मीदवारों के नाम घोषित किए थे. कांग्रेस ने पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के सामने जंगपुरा से फरहद सूरी को उम्मीदवार उतारा है, तो नई दिल्ली विधानसभा सीट पर अरविंद केजरीवाल को पूर्व सीएम शीला दीक्षित के बेटे संदीप दीक्षित चुनौती दे रहे हैं.

5 को वोटिंग, 8 को आएगा परिणाम

भारतीय निर्वाचन आयोग (election commission of india) के अनुसार, 5 फरवरी को दिल्ली की सभी 70 विधानसभा सीटों पर एक साथ वोटिंग होगी, जबकि परिणाम 8 फरवरी को घोषित किए जाएंगे. इस बार जहां भारतीय जनता पार्टी सत्तासीन आम आदमी पार्टी को बेदखल करने की तैयारी कर रही है, तो कांग्रेस अपनी खोई हुई राजनीतिक जमीन को पाने के लिए पूरा दमखम लगा रही है.

यह भी पढ़ें : Delhi Assembly Election 2025: कांग्रेस ने ‘जीवन रक्षा योजना’ लॉन्च की

About the Author: JP Yadav
जेपी यादव डेढ़ दशक से भी अधिक समय से पत्रकारिता में सक्रिय हैं। वह प्रिंट और डिजिटल मीडिया, दोनों में समान रूप से पकड़ रखते हैं। अमर उजाला, दैनिक जागरण, दैनिक हिंदुस्तान, लाइव टाइम्स, ज़ी न्यूज और भारत 24 जैसे प्रतिष्ठित संस्थानों में अपनी सेवाएं दी हैं। कई बाल कहानियां भी विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशित हैं. मनोरंजन, साहित्य और राजनीति से संबंधित मुद्दों पर कलम अधिक चलती है। टीवी और थिएटर के प्रति गहरी रुचि रखते हुए जेपी यादव ने दूरदर्शन पर प्रसारित धारावाहिक 'गागर में सागर' और 'जज्बा' में सहायक लेखक के तौर पर योगदान दिया है. इसके अलावा, उन्होंने शॉर्ट फिल्म 'चिराग' में अभिनय भी किया है।
Leave A Comment

अन्य खबरें

अन्य राज्य खबरें