Delhi Metro: मेट्रो का टिकट अब उबर ऐप पर उपलब्ध, देश के 3 और शहरों में कंपनी देने जा रही है ये सुविधा

Delhi Metro: मेट्रो का टिकट अब उबर ऐप पर उपलब्ध, देश के 3 और शहरों में कंपनी देने जा रही है ये सुविधा

Authored By: JP Yadav

Published On: Tuesday, May 20, 2025

Last Updated On: Tuesday, May 20, 2025

Delhi Metro: मेट्रो का टिकट अब उबर ऐप पर उपलब्ध, देश के 3 और शहरों में कंपनी देने जा रही है ये सुविधा
Delhi Metro: मेट्रो का टिकट अब उबर ऐप पर उपलब्ध, देश के 3 और शहरों में कंपनी देने जा रही है ये सुविधा

Delhi Metro: उबर ऐप पर मेट्रो टिकटिंग की सुविधा शुरू हो गई है. दिल्ली मेट्रो रेल निगम ने इसका एलान किया है.

Authored By: JP Yadav

Last Updated On: Tuesday, May 20, 2025

Delhi Metro: दिल्ली मेट्रो (Delhi Metro) हर दिन लाखों यात्रियों को उनके गंतव्य तक पहुंचाती है. इनमें दिल्ली, फरीदाबाद, गुरुग्राम, पलवल, नोएडा, गाजियाबाद और बहादुरगढ़ समेत दर्जनभर शहरों के लाखों लोग शामिल हैं. दिल्ली मेट्रो रेल निगम (Delhi Metro Rail Corporation) के अनुसार, दिल्ली मेट्रो में रोजाना 70 लाख से अधिक यात्राएं की जाती हैं. दिल्ली मेट्रो नेटवर्क का विस्तार भी जारी है, जिससे यात्रियों की संख्या में और वृद्धि होने की उम्मीद है. दिल्ली मेट्रो लगातार अपनी यात्रा सुविधा में विस्तार कर रहा है. इसी कड़ी में राइड-हाइलिंग प्लेटफॉर्म उबर ने ओपन नेटवर्क फॉर डिजिटल कॉमर्स (Open Network for Digital Commerce) की ओर से संचालित उबर ऐप (uber App) पर मेट्रो टिकटिंग की सुविधा शुरू करने की घोषणा की, जिसकी शुरुआत दिल्ली मेट्रो से की जाएगी.

होगी बी-टू-बी लॉजिस्टिक्स की शुरुआत

उबर की मानें तो वर्ष 2025 में देश के तीन और शहरों में इसकी शुरुआत करेंगे. इसके साथ ही उबर जल्द ही ओएनडीसी नेटवर्क के जरिए से बी-टू-बी लॉजिस्टिक्स की शुरुआत करेगी. इससे व्यवसायों को अपने स्वयं के बेड़े की जररूत नहीं होगी, उबर के डिलीवरी नेटवर्क से ऑन-डिमांड लॉजिस्टिक्स की इजाजत मिलेगी.

समझौता ज्ञापन के बाद लिया गया निर्णय

कंपनी के मुताबिक उबर ने ओपन नेटवर्क फॉर डिजिटल कॉमर्स (ओएनडीसी) द्वारा संचालित उबर ऐप पर मेट्रो टिकटिंग की शुरुआत की घोषणा की है. इसमें दिल्ली मेट्रो पहले लॉन्च शहर के रूप में लाइव होगी. ये कदम 2024 में उबर के सीईओ दारा खोसरोशाही की भारत यात्रा के दौरान हस्ताक्षरित एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) के बाद उठाया गया है, जिसमें उबर ने भारत की डिजिटल सार्वजनिक वस्तुओं की पहुंच और प्रभाव को बढ़ाने के लिए ओएनडीसी के साथ सहयोग करने की प्रतिबद्धता जताई थी.

उबर के मुख्य प्रौद्योगिकी अधिकारी प्रवीण नेप्पल्ली नागा का कहना है कि हम ये घोषणा कर रहे हैं कि हम बी-टू-बी लॉजिस्टिक्स शुरू करने के लिए ओएनडीसी नेटवर्क में जुड़ने जा रहा हैं. अब दिल्ली में उबर इस्तेमाल करने वालों को उबर ऐप के भीतर मेट्रो यात्रा के लिए क्यूआर-आधारित टिकट खरीदने की सुविधा हो गई है.

दिल्ली के साथ-साथ कई शहरों में दौड़ती है मेट्रो

गौरतलब है कि 3 मई, 1995 को अस्तित्व में आई थी दिल्ली मेट्रो अब युूपी और हरियाणा में विस्तार कर चुकी है. 11 नवंबर 2006 में पहले फेज के अंतिम कॉरीडोर (बाराखंभा से इंद्रप्रस्थ) के बीच मेट्रो ट्रेन का परिचालन शुरू हुआ, डीएमआरसी के फेज दो की शुरुआत 3 जून 2008 को हुई, जो 27 अगस्त 2011 में पूरा हुआ. इस फेज में 125.07 किलोमीटर में मेट्रो का विस्तार कर 82 स्टेशनों का निर्माण किया गया.

About the Author: JP Yadav
जेपी यादव डेढ़ दशक से भी अधिक समय से पत्रकारिता में सक्रिय हैं। वह प्रिंट और डिजिटल मीडिया, दोनों में समान रूप से पकड़ रखते हैं। अमर उजाला, दैनिक जागरण, दैनिक हिंदुस्तान, लाइव टाइम्स, ज़ी न्यूज और भारत 24 जैसे प्रतिष्ठित संस्थानों में अपनी सेवाएं दी हैं। कई बाल कहानियां भी विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशित हैं. मनोरंजन, साहित्य और राजनीति से संबंधित मुद्दों पर कलम अधिक चलती है। टीवी और थिएटर के प्रति गहरी रुचि रखते हुए जेपी यादव ने दूरदर्शन पर प्रसारित धारावाहिक 'गागर में सागर' और 'जज्बा' में सहायक लेखक के तौर पर योगदान दिया है. इसके अलावा, उन्होंने शॉर्ट फिल्म 'चिराग' में अभिनय भी किया है।
Leave A Comment

अन्य खबरें

अन्य राज्य खबरें