Bikaner woman murder reveals: शख्स ने घर पहुंचकर चाय पी फिर वह किया… जिसे जानकर उड़ गए राजस्थान के लोगों के होश
Bikaner woman murder reveals: शख्स ने घर पहुंचकर चाय पी फिर वह किया… जिसे जानकर उड़ गए राजस्थान के लोगों के होश
Authored By: JP Yadav
Published On: Monday, March 17, 2025
Updated On: Tuesday, March 18, 2025
Bikaner woman murder reveals: मनीषा ने अवैध संबंधों का विरोध किया तो उसकी जेठानी और चचेरी बहन सुमन ने प्रेमी गोपाल के साथ मिलकर हत्या कर दी.
Authored By: JP Yadav
Updated On: Tuesday, March 18, 2025
Bikaner woman murder reveals: राजस्थान के बीकानेर में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. जान गंवाने वाली भाभी और आरोपी गोपाल कुम्हार के बीच अवैध संबंध थे. इसका पता मनीषा को चल गया था. बदनामी के डर से बचने के लिए उन्होंने उसकी हत्या कर दी. बीकानेर पुलिस ने बताया कि मनीषा की हत्या को उसकी जेठानी और चचेरी बहन सुमन ने अपने प्रेमी गोपाल के साथ मिलकर अंजाम दिया. आरोपी की प्रेमिका को भी पुलिस ने पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है और गहन पूछताछ कर रही है.
अवैध संबंध छिपाने के लिए दिया हत्या को अंजाम
राजस्थान के बीकानेर जिले की पुलिस ने महिला मनीषा की हत्या के मामले में सोमवार (17 मार्च, 2025) को चौंकाने वाला खुलासा किया. पुलिस अधीक्षक कावेंद्र सिंह सागर ने जानकारी दी कि आरोपी गोपाल कुम्हार ने इस घटना को अवैध संबंधों को छिपाने के लिए अंजाम दिया. पूरा मामला मुक्ताप्रसाद नगर पुलिस थाना क्षेत्र का है. जांच के दौरान पुलिस ने 200 से ज्यादा सीसीटीवी फुटेज खंगालकर आरोपी गोपाल कुम्हार को धर दबोचा. पूछताछ में उसने स्वीकार किया कि उसने सिर पर भारी वस्तु से वार कर मनीषा की हत्या की और साक्ष्य नष्ट करने के लिए शव जलाने का प्रयास किया.
7 मार्च को की थी हत्या
दरअसल, 7 मार्च को पति मांगीलाल ने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज करवाई थी कि उसकी पत्नी मनीषा का शव घर में अधजला मिला है. पुलिस ने शक के आधार पर जांच शुरू की. सीसीटीवी फुटेज और पूछताछ के बाद गोपाल कुम्हार पर शक हुआ. सख्ती से पूछताछ की तो वह टूट गया.
कैसे की हत्या
गोपाल ने बताया कि उसके अपने अवैध संबंधों का पता चल गया था, जिसके कारण उसने प्रेमिका सुमन के साथ मिलकर हत्या की योजना बनाई. हत्या के लिए कई वेब सीरीज और क्राइम एपिसोड देखी. इसके बाद घटना से दो दिन पहले घर की रेकी की. फिर 7 मार्च को आरोपी ने मनीषा को विश्वास में लेकर उसके घर में प्रवेश किया. हत्या से पहले चाय पी और फिर धोखे से उसके सिर पर वार कर हत्या कर दी. इसके बाद सबूत छिपाने के मकसद से शव पर ज्वलनशील पदार्थ डालकर जलाने का प्रयास किया.
मनीषा करती थी अवैध संबंध का विरोध
पुलिस ने आरोपी गोपाल कुम्हार (41) निवासी बीदासर, चूरू को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि उसकी प्रेमिका सुमन को निरुद्ध किया गया है. बीकानेर पुलिस अधीक्षक कावेंद्र सिंह सागर के मुताबिक, गिरफ्तार आरोपी गोपाल चूरू के बीदासर का रहने वाला है. गोपाल का मनीषा की जेठानी और चचेरी बहन सुमन से एक साल से अवैध संबंध थे. इसकी भनक मनीषा को लग गई थी. मनीषा ने अवैध संबंध का विरोध किया था, जिसके बाद सुमन और गोपाल ने हत्या की साजिश रचनी शुरू कर दी.
यह भी पढ़ें

news via inbox
समाचार जगत की हर खबर, सीधे आपके इनबॉक्स में - आज ही हमारे न्यूजलेटर को सब्सक्राइब करें।