States News
Amit Shah yogi adityanath: क्या योगी आदित्यनाथ लगातार तीसरी बार बनेंगे यूपी के CM? समझिये अमित शाह का इशारा
Amit Shah yogi adityanath: क्या योगी आदित्यनाथ लगातार तीसरी बार बनेंगे यूपी के CM? समझिये अमित शाह का इशारा
Authored By: JP Yadav
Published On: Thursday, April 3, 2025
Updated On: Thursday, April 3, 2025
Amit Shah yogi adityanath: वक्फ बिल पर लोकसभा में बहस के दौरान सपा नेता अखिलेश यादव और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के बीच कई बार बहस हुई. इसमें योगी का भी जिक्र हुआ.
Authored By: JP Yadav
Updated On: Thursday, April 3, 2025
Amit Shah yogi adityanath Akhilesh Yadav: जनसंख्या, वोटर और लोकसभा में सीटों के लिहाज से देश के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश की राजनीति में हमेशा हलचल रहती है. यूपी की राजनीति में जरा सी बात का बतंगड़ बन जाता है या कहें राजनीतिक हलकों में बना दिया जाता है. कुछ ऐसा ही बुधवार को लोकसभा में वक्फ संशोधन विधेयक पर चर्चा के दौरान हुआ. वक्फ विधेयक पर लोकसभा में चर्चा के दौरान यूपी के पूर्व सीएम और समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव कटाक्ष के लहजे में कुछ ऐसा कहा, जिसका अमित शाह ने गजब का जवाब दिया, जिससे योगी आदित्यनाथ के समर्थक जरूर खुश हो गए होंगे.
क्या योगी को मिलेगा तीसरा टर्म
हुआ यूं कि अमित शाह ने भारतीय जनात पार्टी के भविष्य को लेकर कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में BJP को तीसरी बार केंद्र में मौका मिला है और इसी तरह कम से कम अगले 3 टर्म के लिए भी BJP को मौका मिलेगा. इस पर SP चीफ अखिलेश यादव ने तंज कसते हुए पूछा कि यूपी में योगी का क्या होगा? इस पर अमित शाह ने तपाब से जवाब दिया कि वो भी रिपीट होंगे. इस बयान के राजनीतिक हलकों में सियासी मायने ये निकाले जा रहे हैं कि 2027 का यूपी विधानसभा चुनाव जीतने की स्थिति में सीएम योगी को तीसरा टर्म भी मिलेगा?
अखिलेश 25 साल तक SP के अध्यक्ष रहेंगे
वहीं, अमित शाह ने विपक्षी दलों की ओर इशारा करते हुए कहा कि ये सामने जितनी पार्टियां हैं उनका राष्ट्रीय अध्यक्ष परिवार के ही पांच लोगों को चुनना होता है. इसके उलट BJP में 12-13 करोड़ सदस्य प्रक्रिया से अध्यक्ष चुनते हैं इसलिए देर लगती है. आपके यहां जरा भी देर नहीं लगेगी. मैं कह देता हूं. अभी 25 साल तक आप अध्यक्ष हो.
अखिलेश ने मोदी के RSS मुख्यालय जाने पर भी कसा तंज
इस पर अखिलेश ने कहा कि अध्यक्ष महोदय जो बात निकल कर आई है उसे मैं आगे बढ़ाना चाहता हूं. जो बात सोशल मीडिया या अन्य जगह गुपचुप तरीके से हो रही है. कहीं ऐसा तो नहीं था कि अभी कुछ दिन पहले जो यात्रा हुई है वह कहीं 75 वर्ष के एक्सटेंशन वाली यात्रा तो नहीं थी? बताया जा रहा है कि अखिलेश यादव का इशारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) मुख्यालय की हालिया यात्रा की ओर था.
BJP 75 वर्ष के नेताओं को रिटायर करने का चलन
यहां पर बता दें कि 2014 के लोकसभा चुनाव के बाद BJP में 75 साल की उम्र से ज्यादा के नेताओं को रिटायर करने का ट्रेंड शुरू हुआ. पहली बार प्रधानमंत्री बने नरेन्द्र मोदी ने अपनी कैबिनेट में इससे कम उम्र के नेताओं को ही जगह दी थी. लालकृष्ण आडवाणी और मुरली मनोहर जोशी को मार्गदर्शक मंडल में शामिल किया गया. इसी कड़ी में 2016 में जब गुजरात की मुख्यमंत्री आनंदीबेन पटेल ने इस्तीफा दिया तो उस समय उनकी उम्र भी 75 साल थी. उसी साल नजमा हेपतुल्लाह ने भी मोदी कैबिनेट से इस्तीफा दिया, जिनकी उम्र 76 साल थी.
यह भी पढ़ें: Uttar Pradesh Girl Ananya Viral Video : कौन है यूपी की 8 साल की अनन्या, जिसका वीडियो देखकर सुप्रीम कोर्ट भी गया चौंक