WhatsApp में करें ये 5 सेटिंग्स, प्राइवेसी रहेगी सुरक्षित
WhatsApp में करें ये 5 सेटिंग्स, प्राइवेसी रहेगी सुरक्षित
Authored By: संतोष आनंद
Published On: Sunday, May 11, 2025
Updated On: Thursday, May 15, 2025
ये पांच फीचर्स आपकी चैट्स, बैकअप्स और पर्सनल इंटरैक्शन्स को सुरक्षित रखने के लिए जरूरी हैं। चाहे अनचाहे कॉल्स से बचना हो, ग्रुप्स में कंट्रोल रखना हो या संवेदनशील मैसेज की प्राइवेसी सुनिश्चित करनी हो, ये सेटिंग्स आपको पूरा कंट्रोल देती हैं।
Authored By: संतोष आनंद
Updated On: Thursday, May 15, 2025
व्हाट्सएप (WhatsApp) कई इन-बिल्ट प्राइवेसी फीचर्स देता है, जो आपकी निजी जानकारी और चैट्स को सुरक्षित रखने में मदद करते हैं। अगर आप अपने प्रोफाइल पर अनजान लोगों की पहुंच, अनचाहे ग्रुप इनवाइट्स या मैसेज की प्राइवेसी को लेकर चिंतित हैं, तो सही सेटिंग्स ऑन करने से यह सब कंट्रोल हो सकता है। यहां 5 जरूरी प्राइवेसी फीचर्स हैं, जो प्राइवेसी के लिए जरूरी है।
एडवांस्ड चैट प्राइवेसी
व्हाट्सएप का एडवांस्ड चैट प्राइवेसी फीचर बेसिक सेटिंग्स जैसे लास्ट सीन या प्रोफाइल फोटो छिपाने के लिए है। यह खास चैट्स व इंटरैक्शन्स के लिए प्रोटेक्शन प्रदान करता है। यह उन लोगों के लिए खासतौर पर उपयोगी है जो अपनी संवेदनशील चैट्स को देखे जाने या एक्सेस होने से बचाना चाहते हैं। इस फीचर को किसी इंडिविजुअल या ग्रुप चैट पर ऑन करने के बाद यूजर्स चैट्स को एक्सपोर्ट नहीं कर सकते और न ही मीडिया को डिवाइस गैलरी में डाउनलोड कर सकते हैं। इसे ऑन करने के लिए चैट सेटिंग्स में जाकर प्राइवेसी ऑप्शन्स को चेक करें।
एंड-टू-एंड एन्क्रिप्टेड बैकअप
व्हाट्सएप का एंड-टू-एंड एन्क्रिप्टेड बैकअप फीचर आपके चैट हिस्ट्री और मीडिया को क्लाउड बैकअप (एंड्रॉयड पर Google Drive या iPhone पर iCloud) में एंड-टू-एंड एन्क्रिप्शन के साथ सुरक्षित रखता है। इसका मतलब है कि बैकअप सिर्फ आप ही एक्सेस कर सकते हैं, न व्हाट्सएप, न Google और न Apple इसका कंटेंट देख सकता है। यह एन्क्रिप्शन यूनिक पासवर्ड या 64-डिजिट एन्क्रिप्शन कीज का इस्तेमाल करता है। अगर आपका क्लाउड स्टोरेज हैक भी हो जाए, तो भी यह आपके चैट्स को सुरक्षित रखता है। इसे ऑन करने के लिए व्हाट्सएप ओपन करें, फिर Settings > Chats > Chat Backup पर जाएं। End-to-end Encrypted Backup पर टैप करें, फिर Turn On चुनें। आपको पासवर्ड सेट करने या 64-डिजिट की इस्तेमाल करने का ऑप्शन मिलेगा। कंफर्म करने के बाद बैकअप एन्क्रिप्ट होकर क्लाउड पर अपलोड होगा।
ग्रुप में कौन जोड़ सकता है
यह फीचर आपको तय करने देता है कि कौन आपको ग्रुप चैट्स में जोड़ सकता है। डिफॉल्ट रूप से आपके नंबर वाला कोई भी व्यक्ति आपको ग्रुप में जोड़ सकता है, लेकिन इस सेटिंग से आप स्पैम और अनचाहे ग्रुप्स से बच सकते हैं। आप तीन ऑप्शन्स चुन सकते हैं: Everyone, My Contacts या My Contacts Except, जिससे आप खास लोगों को बाहर रख सकते हैं। अगर कोई अनऑथराइज्ड व्यक्ति आपको जोड़ने की कोशिश करता है, तो उसे आपको इनविटेशन भेजना होगा, जिसे आप स्वीकार या इग्नोर कर सकते हैं। इसे ऑन करने के लिए Settings > Privacy > Groups पर जाएं और अपनी पसंद का ऑप्शन चुनें।
अनजान कॉलर्स को साइलेंट करें
यह प्राइवेसी फीचर उन कॉल्स को ऑटोमैटिकली म्यूट कर देता है, जो आपके कॉन्टैक्ट्स में सेव नंबरों से नहीं आते। कॉल्स आपके कॉल लॉग और नोटिफिकेशन्स में दिखेंगी, लेकिन फोन न तो बजेगा और न वाइब्रेट करेगा। यह फीचर स्पैम, स्कैम और अनचाहे डिस्टर्बेंस को कम करता है, बिना कॉलर को ब्लॉक किए। आप मिस्ड कॉल्स देख सकते हैं और जरूरत पड़ने पर वापस कॉल कर सकते हैं। इसे ऑन करने के लिए Settings > Privacy > Calls पर जाएं और Silence Unknown Callers को टॉगल ऑन करें।
फोटो और वीडियो के लिए व्यू वन्स
व्हाट्सएप का व्यू वन्स फीचर आपको ऐसे फोटो या वीडियो भेजने देता है, जिन्हें रिसीवर सिर्फ एक बार देख सकता है। देखने के बाद ये चैट से गायब हो जाते हैं और इन्हें दोबारा नहीं देखा, सेव या फॉरवर्ड किया जा सकता है। ये फीचर संवेदनशील कंटेंट को सुरक्षित रखता है, ताकि यह सिर्फ इच्छित व्यक्ति तक ही सीमित रहे। इसका इस्तेमाल करने के लिए चैट में फोटो या वीडियो भेजते समय “1” आइकन पर टैप करें। रिसीवर इसे एक बार देखने के बाद यह उपलब्ध नहीं रहेगा।
इन फीचर्स को क्यों ऑन करें?
ये पांच फीचर्स आपकी चैट्स, बैकअप्स और पर्सनल इंटरैक्शन्स को सुरक्षित रखने के लिए जरूरी हैं। चाहे अनचाहे कॉल्स से बचना हो, ग्रुप्स में कंट्रोल रखना हो या संवेदनशील मैसेज की प्राइवेसी सुनिश्चित करनी हो, ये सेटिंग्स आपको पूरा कंट्रोल देती हैं। इन्हें आज ही ऑन करें और अपनी व्हाट्सएप प्राइवेसी को मजबूत बनाएं!
यह भी पढ़ें

news via inbox
समाचार जगत की हर खबर, सीधे आपके इनबॉक्स में - आज ही हमारे न्यूजलेटर को सब्सक्राइब करें।