भारत में जल्द लॉन्च होने वाली न्यू जनरेशन SUV, जानें डिटेल

Authored By: संतोष आनंद

Published On: Monday, October 27, 2025

Last Updated On: Monday, October 27, 2025

Top 5 Electric Cars with More Than 300KM Range: Price & Features
Top 5 Electric Cars with More Than 300KM Range: Price & Features

आने वाले दो साल भारतीय SUV बाजार के लिए बेहद रोमांचक रहने वाले हैं। नई डिजाइन, मॉडर्न टेक्नोलॉजी और हाइब्रिड पावरट्रेन के साथ ये पांचों SUV अपने-अपने सेगमेंट में नए मानक तय करने के लिए तैयार हैं।

Authored By: संतोष आनंद

Last Updated On: Monday, October 27, 2025

ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री में जनरेशन अपग्रेड किसी भी कार के लाइफ साइकिल का अहम हिस्सा होता है। इससे न केवल गाड़ी को नया रूप मिलता है, बल्कि उसे बाजार के बदलते ट्रेंड्स और टेक्नोलॉजी के हिसाब से भी अपडेट किया जाता है। भारत में 2026-2027 के बीच कई पॉपुलर SUV मॉडल्स अपने नए जनरेशन अवतार में आने वाले हैं। आइए जानते हैं उन पांच SUVs के बारे में, जो अपने नए रूप में भारतीय बाजार में धूम मचाने को तैयार हैं।

नई जनरेशन हुंडई वेन्यू

हुंडई की लोकप्रिय कॉम्पैक्ट SUV वेन्यू का नया जनरेशन मॉडल हाल ही में पेश किया गया है और कंपनी ने इसकी बुकिंग भी शुरू कर दी है। नई वेन्यू की कीमत का ऐलान 4 नवंबर को किया जाएगा। यह मॉडल पिछले वर्जन से ज्यादा लंबा और चौड़ा होगा, साथ ही इसमें कंपनी की नई डिजाइन लैंग्वेज का इस्तेमाल किया गया है। केबिन में ड्यूल 12.3-इंच डिस्प्ले सेटअप और नया लेआउट दिया गया है। इंजन के मामले में इसमें वही 1.2 लीटर पेट्रोल, 1.0 लीटर टर्बो पेट्रोल और 1.5 लीटर डीजल इंजन मिलते हैं, लेकिन अब डीजल इंजन के साथ 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का विकल्प भी दिया गया है।

नई जनरेशन किया सेल्टॉस

किया मोटर्स की मिड-साइज़ SUV सेल्टॉस का दूसरा जनरेशन मॉडल 2025 के अंत तक ग्लोबली लॉन्च किया जाएगा। भारत में इसकी लॉन्चिंग 2026 के मध्य तक होने की उम्मीद है। कोडनेम SP3i वाले इस मॉडल में डिजाइन और फीचर्स दोनों में बड़ा बदलाव देखने को मिलेगा। नई सेल्टॉस में स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड पावरट्रेन दिया जाएगा, जो 1.5 लीटर नेचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन के साथ आएगा। साथ ही पुराने पेट्रोल और डीजल इंजन ऑप्शंस भी उपलब्ध रहेंगे।

नई जनरेशन टाटा नेक्सॉन

टाटा मोटर्स की बेस्टसेलिंग SUV नेक्सॉन का अगला जनरेशन मॉडल 2027 में लॉन्च होने की संभावना है। कंपनी इसे ‘गरुड़’ कोडनेम से डेवलप कर रही है। नई नेक्सॉन मौजूदा X1 प्लेटफॉर्म के रिवर्क्ड वर्जन पर आधारित होगी। इसमें नया डिजाइन, मॉडर्न केबिन लेआउट और अपडेटेड फीचर्स देखने को मिलेंगे। इंजन लाइनअप में 1.2 लीटर टर्बो पेट्रोल, 1.5 लीटर टर्बो डीजल और पेट्रोल के साथ CNG ऑप्शन जारी रहेंगे।

नई जनरेशन हुंडई क्रेटा

भारतीय बाजार की सबसे ज्यादा बिकने वाली मिड-साइज SUV, हुंडई क्रेटा, 2027 में अपने तीसरे जनरेशन में एंट्री करेगी। ‘SX3’ कोडनेम वाले इस मॉडल पर काम जारी है। उम्मीद है कि इसमें एक नया स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड पावरट्रेन मिलेगा, जो नई सेल्टॉस के साथ शेयर किया जाएगा। इसमें 1.5 लीटर नेचुरली एस्पिरेटेड इंजन के साथ इलेक्ट्रिक मोटर होगी। इसके अलावा, मौजूदा पेट्रोल, टर्बो पेट्रोल और डीजल इंजन भी जारी रहेंगे, जो मैनुअल और ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ आएंगे।

नई जनरेशन रेनो डस्टर

रेनो ने 2022 में पहली जनरेशन डस्टर को बंद कर दिया था, लेकिन अब कंपनी तीसरी जनरेशन डस्टर को भारत में लॉन्च करने की तैयारी में है। यह SUV CMF-B प्लेटफॉर्म पर आधारित होगी और 2026 की शुरुआत में भारतीय बाजार में उतारी जाएगी। नई डस्टर में 1.3 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन दिया जाएगा, जो 154 बीएचपी की पावर और 250 एनएम टॉर्क जनरेट करेगा। इसके अलावा, बाद में 1.6 लीटर पेट्रोल स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड इंजन वाला वेरिएंट भी लॉन्च किया जाएगा।

कुल मिलाकर, आने वाले दो साल भारतीय SUV बाजार के लिए बेहद रोमांचक रहने वाले हैं। नई डिजाइन, मॉडर्न टेक्नोलॉजी और हाइब्रिड पावरट्रेन के साथ ये पांचों SUV अपने-अपने सेगमेंट में नए मानक तय करने के लिए तैयार हैं।

तकनीकी क्षेत्र में 15 वर्षों के अनुभव के साथ, संतोष आनंद कंप्यूटर, नेटवर्किंग, और सॉफ्टवेयर जैसे विषयों में विशेषज्ञता रखते हैं। नवीनतम तकनीकी प्रगतियों से हमेशा अपडेट रहते हुए, उन्होंने अपनी लेखनी से हजारों पाठकों के लिए तकनीकी समस्याओं के प्रभावी समाधान प्रस्तुत किए हैं। उन्होंने ऑटोमोबाइल, टेलीकॉम, मोबाइल फोन, और बॉलीवुड एवं एंटरटेनमेंट जैसे विविध विषयों पर भी लेख लिखे हैं। उनकी लेखनी तकनीकी विषयों को सरल और व्यावहारिक भाषा में प्रस्तुत करती है, जो पाठकों को आसानी से समझने और उनके उपयोग में मदद करती है।
Leave A Comment

अन्य टेक खबरें