Tech News
अब नहीं लगेगी लंबी लाइन! जानें क्या है Car SAMPARK Tag और कैसे करता है काम?
Authored By: Ranjan Gupta
Published On: Saturday, November 8, 2025
Last Updated On: Saturday, November 8, 2025
अगर आपकी कार अक्सर सड़क किनारे या भीड़भाड़ वाली पार्किंग में खड़ी रहती है, तो Car SAMPARK Tag आपके लिए बेहद उपयोगी साबित हो सकता है. यह एक स्मार्ट QR कोड टैग है, जिससे कोई भी व्यक्ति आपकी निजी जानकारी देखे बिना आपसे कॉल, SMS या WhatsApp के जरिए संपर्क कर सकता है. Sampark Tag न सिर्फ आपकी प्राइवेसी को सुरक्षित रखता है, बल्कि इमरजेंसी सिचुएशन में भी तुरंत मदद पहुंचाने में सक्षम है.
Authored By: Ranjan Gupta
Last Updated On: Saturday, November 8, 2025
Car SAMPARK Tag: आज के समय में जब शहरों की सड़कों पर जगह-जगह कारें खड़ी दिखाई देती हैं, वहीं ड्राइवरों को अक्सर ऐसी स्थिति का सामना करना पड़ता है जब किसी को उनसे तुरंत संपर्क करने की ज़रूरत पड़ती है. ऐसे में कार संपर्क टैग एक स्मार्ट और सुरक्षित समाधान बनकर उभरा है. यह टैग आपकी गाड़ी पर लगाया जाने वाला एक QR कोड स्टिकर है, जिसे स्कैन करते ही सामने वाला व्यक्ति बिना आपका नंबर जाने आपसे कॉल, SMS या WhatsApp के माध्यम से जुड़ सकता है.
यह तकनीक खासतौर पर उन लोगों के लिए फायदेमंद है जो ऑफिस, मॉल, मार्केट या पब्लिक प्लेस पर कार पार्क करते हैं. अगर किसी कारणवश आपकी कार को हटवाना हो, या कोई आपात स्थिति आ जाए, तो यह टैग तुरंत संपर्क का रास्ता खोल देता है. साथ ही आपकी प्राइवेसी पूरी तरह सुरक्षित रहती है क्योंकि आपका नंबर या निजी जानकारी किसी के साथ साझा नहीं होती. आइए जानते हैं, यह टैग कैसे काम करता है और किन लोगों के लिए सबसे अधिक उपयोगी है.
कैसे करता है काम Car SAMPARK Tag?
कार संपर्क टैग का इस्तेमाल बेहद आसान है. इसे आपकी गाड़ी के फ्रंट या रियर शीशे पर चिपकाया जाता है. इस पर एक खास QR कोड होता है. जब कोई व्यक्ति इस QR कोड को अपने मोबाइल से स्कैन करता है, तो एक लिंक खुलता है. इस लिंक के जरिए वह बिना आपका नंबर जाने सीधे आपसे संपर्क कर सकता है. यह कॉल, मैसेज या व्हाट्सऐप, तीनों तरीकों से काम करता है.
इसकी सबसे खास बात यह है कि कुछ मॉडल ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों मोड में एक्टिव रहते हैं. यानी अगर फोन में इंटरनेट न हो, तब भी संपर्क संभव है. इसका पूरा सिस्टम प्राइवेसी को ध्यान में रखकर बनाया गया है. ताकि आपकी जानकारी सुरक्षित रहे और कोई भी गलत इस्तेमाल न कर सके.
किन लोगों के लिए फायदेमंद है यह टैग?
यह टैग खासतौर पर उन लोगों के लिए बहुत उपयोगी है जो अक्सर गाड़ी पब्लिक प्लेस, मॉल, ऑफिस या अपार्टमेंट पार्किंग में लगाते हैं. अगर किसी को आपकी कार हटवानी हो या जरूरी बात करनी हो, तो वह बिना आपका नंबर जाने आपसे आसानी से संपर्क कर सकता है. इमरजेंसी सिचुएशन में भी यह टैग बहुत मददगार है. सड़क हादसे, अचानक तबीयत खराब होने या किसी अन्य परेशानी के समय कोई भी व्यक्ति इस टैग के जरिए आपके परिवार या आप तक तुरंत पहुंच सकता है. सबसे बड़ी बात इसमें आपकी प्राइवेसी पूरी तरह सुरक्षित रहती है. न कोई निजी जानकारी शेयर होती है, न कोई खतरा. बस जरूरत के वक्त सीधा संपर्क, वो भी सुरक्षित तरीके से.
यह भी पढ़ें :- ड्रोन सेक्टर में करियर का सुनहरा मौका! जानें कैसे बनें DGCA लाइसेंसधारी ड्रोन पायलट















