Mahindra XUV700 के दामों में बड़ी गिरावट, अब 1.43 लाख रुपये तक सस्ता मिलेगा SUV

Authored By: संतोष आनंद

Published On: Saturday, September 13, 2025

Last Updated On: Saturday, September 13, 2025

Mahindra XUV700
Mahindra XUV700

सरकार की इस नई टैक्स पॉलिसी से न केवल महिंद्रा XUV700 बल्कि अन्य कंपनियों की गाड़ियों की कीमतों में भी गिरावट होगी। इससे ग्राहकों के लिए नए वाहन खरीदना और भी किफायती हो जाएगा।

Authored By: संतोष आनंद

Last Updated On: Saturday, September 13, 2025

भारत सरकार ने हाल ही में जीएसटी दरों में कटौती करने का ऐलान किया है। इस फैसले का सीधा असर देश की ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री पर दिखने लगा है। कार निर्माता कंपनियां अब अपने ग्राहकों तक इस लाभ को पहुंचाने लगी हैं। इसी क्रम में महिंद्रा ने भी बड़ा कदम उठाते हुए अपने पॉपुलर एसयूवी XUV700 की कीमत में भारी कटौती की है। इससे ग्राहक अब पहले से ज्यादा किफायती दामों पर इस गाड़ी को खरीद सकते हैं।

Mahindra XUV700 कितनी हुई सस्ती

कंपनी ने वेरिएंट के हिसाब से कीमत में आई गिरावट का ब्यौरा साझा किया है। इसमें साफ है कि हर ट्रिम पर ग्राहकों को अलग-अलग स्तर पर फायदा मिलेगा। बेस वेरिएंट को छोड़ दें तो बाकी सभी मॉडल्स पर एक लाख रुपये से ज्यादा तक की बचत हो रही है। उदाहरण के तौर पर, XUV700 का AX3 वेरिएंट करीब 1.06 लाख रुपये तक सस्ता हो गया है, वहीं सबसे टॉप मॉडल AX7 L की कीमत में 1.43 लाख रुपये तक की कमी आई है यानी अगर कोई ग्राहक इस गाड़ी का सबसे प्रीमियम वेरिएंट खरीदना चाहता है, तो उसे पहले से काफी कम कीमत चुकानी पड़ेगी।

कीमत घटने की वजह

XUV700 को एसयूवी कैटेगरी में रखा गया है, जिसकी लंबाई चार मीटर से अधिक और इंजन क्षमता 1500 सीसी से ऊपर है। इस कैटेगरी पर पहले 28 प्रतिशत जीएसटी के साथ 20 प्रतिशत सेस यानी कुल 48 प्रतिशत टैक्स लगता था। लेकिन अब सरकार ने इसमें बदलाव कर इसे फ्लैट 40 प्रतिशत जीएसटी के अंतर्गत कर दिया है। इस बदलाव का फायदा सीधे ग्राहकों तक पहुंचा है, जिससे उन्हें करीब 8 प्रतिशत तक की बचत हो रही है।

सिर्फ XUV700 ही नहीं, ये गाड़ियां भी होंगी सस्ती

सरकार का यह फैसला केवल बड़ी एसयूवी तक सीमित नहीं है। छोटी कारें, जिनकी लंबाई चार मीटर से कम और इंजन क्षमता 1200 सीसी (पेट्रोल) या 1500 सीसी (डीजल) तक है, अब सिर्फ 18 प्रतिशत जीएसटी पर आएंगी। पहले इन पर 28 प्रतिशत टैक्स लगता था। इस वजह से छोटी कारों के दाम भी 5 से 13 प्रतिशत तक कम हो जाएंगे। वहीं, बड़ी कारें जो चार मीटर से ऊपर हैं, उन पर भी कीमतों में 3 से 10 प्रतिशत तक की गिरावट देखने को मिलेगी।

ग्राहकों को मिलेगा सीधा फायदा

महिंद्रा की ओर से लागू की गई नई दरों से ग्राहकों की जेब पर सीधा असर पड़ेगा। अब वही एसयूवी, जो कुछ दिन पहले तक महंगी थी, उतनी ही कीमत में एक हाई वेरिएंट खरीदा जा सकता है। खास बात यह है कि महिंद्रा ने स्पष्ट किया है कि ये कीमतें अनुमानित हैं और सटीक कीमत जानने के लिए ग्राहकों को नजदीकी शोरूम से संपर्क करना होगा। फिर भी, यह तय है कि नई टैक्स नीति के कारण आने वाले समय में कार खरीदना और आसान हो जाएगा।

सरकार की इस नई टैक्स पॉलिसी से न केवल महिंद्रा XUV700 बल्कि अन्य कंपनियों की गाड़ियों की कीमतों में भी गिरावट होगी। इससे ग्राहकों के लिए नए वाहन खरीदना और भी किफायती हो जाएगा। वहीं ऑटोमोबाइल कंपनियों की बिक्री में भी इजाफा होने की संभावना है। कुल मिलाकर यह कदम उद्योग और उपभोक्ता दोनों के लिए फायदेमंद साबित होगा।



तकनीकी क्षेत्र में 15 वर्षों के अनुभव के साथ, संतोष आनंद कंप्यूटर, नेटवर्किंग, और सॉफ्टवेयर जैसे विषयों में विशेषज्ञता रखते हैं। नवीनतम तकनीकी प्रगतियों से हमेशा अपडेट रहते हुए, उन्होंने अपनी लेखनी से हजारों पाठकों के लिए तकनीकी समस्याओं के प्रभावी समाधान प्रस्तुत किए हैं। उन्होंने ऑटोमोबाइल, टेलीकॉम, मोबाइल फोन, और बॉलीवुड एवं एंटरटेनमेंट जैसे विविध विषयों पर भी लेख लिखे हैं। उनकी लेखनी तकनीकी विषयों को सरल और व्यावहारिक भाषा में प्रस्तुत करती है, जो पाठकों को आसानी से समझने और उनके उपयोग में मदद करती है।


Leave A Comment

अन्य टेक खबरें