Tech News
Maruti Suzuki, Hyundai और Tata ने धनतेरस पर की रिकॉर्ड डिलीवरी, जीएसटी 2.0 ने बढ़ाई बिक्री की रफ्तार
Authored By: संतोष आनंद
Published On: Sunday, October 19, 2025
Last Updated On: Sunday, October 19, 2025
इस धनतेरस ने साफ कर दिया कि भारतीय ऑटो सेक्टर फिर से तेजी पकड़ रहा है और मारुति, हुंडई और टाटा जैसी कंपनियां इस उत्सव की चमक को बिक्री में बदलने में पूरी तरह सफल रही हैं।
Authored By: संतोष आनंद
Last Updated On: Sunday, October 19, 2025
इस साल धनतेरस पर भारतीय ऑटोमोबाइल बाजार में जबरदस्त रौनक देखने को मिली। दो दिनों तक चले शुभ मुहूर्त में रिकॉर्ड कार की बिक्री हुई। खासकर मारुति सुजुकी, हुंडई मोटर इंडिया और टाटा मोटर्स पैसेंजर व्हीकल्स ने रिकॉर्ड डिलीवरी दर्ज की, जिसका श्रेय उद्योग जगत ने जीएसटी 2.0 सेंटीमेंट बूस्ट को दिया है।
मारुति सुजुकी की अब तक की सबसे बड़ी धनतेरस डिलीवरी
भारतीय बाजार की अग्रणी कंपनी मारुति सुजुकी ने इस धनतेरस पर रिकॉर्ड तोड़ बिक्री की। शनिवार के दिन होने के बावजूद कंपनी ने 38,500 कारों की डिलीवरी पूरी कर ली थी और रात तक यह आंकड़ा 41,000 तक पहुंच गया। कंपनी को उम्मीद है कि अगले दिन तक यह संख्या 51,000 तक पहुंच जाएगी, जो अब तक की सबसे अधिक है।
मारुति सुजुकी के वरिष्ठ कार्यकारी अधिकारी (सेल्स और मार्केटिंग) पार्थो बनर्जी के मुताबिक, कीमतों में संशोधन के बाद से 4.5 लाख बुकिंग्स मिली हैं, जिनमें से 1 लाख छोटी कारों की हैं। रोजाना औसतन 14,000 नई बुकिंग आ रही हैं। अब तक हमने 3.25 लाख यूनिट की रिटेल बिक्री कर ली है, जो पिछले साल की तुलना में 50% ज्यादा है। कंपनी ने त्योहार के दौरान उत्पादन जारी रखा और शोरूम देर रात तक खुले रखे ताकि सभी ग्राहकों को समय पर डिलीवरी दी जा सके।
हुंडई को मिली 20 प्रतिशत की वृद्धि
हुंडई मोटर इंडिया ने भी इस त्योहारी सीजन में शानदार प्रदर्शन किया। कंपनी ने धनतेरस के दौरान करीब 14,000 कारों की डिलीवरी पूरी की, जो पिछले साल की तुलना में लगभग 20% ज्यादा है। कंपनी के अधिकारियों के मुताबिक, जीएसटी 2.0 ने ग्राहकों में भरोसा और स्पष्टता दोनों बढ़ाई है, जिससे खरीद प्रक्रिया आसान हुई है। शहरी इलाकों में कॉम्पैक्ट एसयूवी और प्रीमियम हैचबैक सेगमेंट ने सबसे ज्यादा बिक्री दर्ज की, जिससे कंपनी की फेस्टिव परफॉर्मेंस को मजबूती मिली।
टाटा मोटर्स को मिला छोटे शहरों का साथ
टाटा मोटर्स पैसेंजर व्हीकल्स ने भी धनतेरस-दिवाली के दौरान 25,000 से ज्यादा गाड़ियों की डिलीवरी का अनुमान जताया है। कंपनी का कहना है कि इस बार छोटे और मध्यम शहरों (टियर-II और टियर-III) से सबसे ज्यादा मांग देखने को मिली।
भारतीय ऑटो बाजार में लौटी रौनक
त्योहारी सीजन के दौरान इस साल का रिटेल ट्रेंड यह दिखा रहा है कि ग्राहकों का मूड अब सिर्फ उत्सव तक सीमित नहीं है, बल्कि यह भरोसे और भावना से प्रेरित खरीदारी का दौर है। डीलरों का कहना है कि ग्राहक इस बार सिर्फ देखने नहीं, बल्कि खरीदने की मंशा से आ रहे हैं। आसान फाइनेंसिंग और जीएसटी 2.0 के बाद बढ़े विश्वास ने ऑटो इंडस्ट्री में एक नई ऊर्जा भर दी है।
इस धनतेरस ने साफ कर दिया कि भारतीय ऑटो सेक्टर फिर से तेजी पकड़ रहा है और मारुति, हुंडई और टाटा जैसी कंपनियां इस उत्सव की चमक को बिक्री में बदलने में पूरी तरह सफल रही हैं।