Tech News
Maruti Victoris VXi के फीचर्स, डिजाइन, सेफ्टी और स्पेक्स की पूरी जानकारी
Authored By: संतोष आनंद
Published On: Monday, September 15, 2025
Last Updated On: Monday, September 15, 2025
मारुति Victoris VXi तीन पावरट्रेन ऑप्शन के साथ आती है। इसमें 1.5-लीटर माइल्ड-हाइब्रिड पेट्रोल इंजन, स्ट्रॉन्ग-हाइब्रिड पेट्रोल इंजन और CNG वेरिएंट शामिल हैं। वहीं CNG वेरिएंट में लगभग 88 PS की पावर मिलती है, जबकि स्ट्रॉन्ग-हाइब्रिड वेरिएंट करीब 116 PS का कॉम्बाइंड आउटपुट देता है।
Authored By: संतोष आनंद
Last Updated On: Monday, September 15, 2025
मारुति ने अपनी नई एसयूवी Victoris में VXi वेरिएंट को इस तरह से तैयार किया है कि यह एंट्री-लेवल LXi और टॉप वेरिएंट्स के बीच संतुलन बना सके। यह वेरिएंट उन ग्राहकों के लिए बेहतर विकल्प है, जो किफायती दाम में ज्यादा फीचर्स चाहते हैं। आइए जानते हैं इसकी खासियतें।
एक्सटीरियर डिजाइन
Victoris VXi में कंपनी ने बेस LXi के मुकाबले कई छोटे, लेकिन जरूरी बदलाव किए हैं। बॉडी-कलर्ड ORVMs और डोर हैंडल्स इसे ज्यादा प्रीमियम लुक देते हैं। पीछे जुड़े हुए LED टेल लैंप्स और शार्क-फिन एंटेना गाड़ी को मॉडर्न टच देते हैं। रूफ रेल्स स्टैंडर्ड मिलते हैं और आगे-पीछे सिल्वर स्किड प्लेट्स SUV वाला रफ-टफ लुक बढ़ाते हैं। हालांकि इसमें अभी भी 17-इंच स्टील व्हील्स कवर के साथ दिए गए हैं, जबकि अलॉय व्हील्स केवल हाई वेरिएंट्स में मिलेंगे।
केबिन और फीचर्स
केबिन में VXi वेरिएंट को ज्यादा आकर्षक बनाने के लिए ड्यूल-टोन ब्लैक और ऑफ-व्हाइट फिनिश दी गई है। इसके साथ क्रोम डोर हैंडल्स, वैनिटी मिरर और फुटवेल लाइटिंग इंटीरियर को अपमार्केट फील देते हैं। तकनीकी सुविधाओं में भी बड़ा अपग्रेड देखने को मिलता है। इसमें 7-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, वायरलेस एंड्रॉयड ऑटो और एप्पल कारप्ले, कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी और वॉइस असिस्टेंट शामिल हैं। स्ट्रॉन्ग-हाइब्रिड वेरिएंट में 10.25-इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले और मल्टी-ड्राइव मोड्स भी मिलते हैं। सुविधा के लिहाज से इसमें ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल, कीलेस एंट्री, टिल्ट-टेलीस्कोपिक स्टीयरिंग, हाइट-एडजस्टेबल ड्राइवर सीट, रियर यूएसबी-सी चार्जिंग पोर्ट और स्प्लिट रियर बेंच दी गई है।
सेफ्टी फीचर्स
Victoris VXi में सुरक्षा का भी पूरा ध्यान रखा गया है। इसमें ड्यूल एयरबैग्स, ABS के साथ EBD, रियर पार्किंग सेंसर, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम और रियरव्यू कैमरा मिलता है। खास बात यह है कि पूरी Victoris लाइनअप ने भारत के Bharat NCAP क्रैश टेस्ट में 5-स्टार रेटिंग हासिल की है, जो इसे अपने सेगमेंट में एक सुरक्षित विकल्प बनाती है।
इंजन और स्पेक्स
मारुति Victoris VXi तीन पावरट्रेन ऑप्शन के साथ आती है। इसमें 1.5-लीटर माइल्ड-हाइब्रिड पेट्रोल इंजन, स्ट्रॉन्ग-हाइब्रिड पेट्रोल इंजन और CNG वेरिएंट शामिल हैं। वहीं CNG वेरिएंट में लगभग 88 PS की पावर मिलती है, जबकि स्ट्रॉन्ग-हाइब्रिड वेरिएंट करीब 116 PS का कॉम्बाइंड आउटपुट देता है। इसमें ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन का विकल्प भी दिया गया है, जिसमें पैडल शिफ्टर्स शामिल हैं। स्ट्रॉन्ग-हाइब्रिड में पैदल यात्रियों की सुरक्षा के लिए Acoustic Vehicle Alert System भी मौजूद है।