Tech News
Hyundai Venue सेकंड-जेनरेशन की बुकिंग हुई शुरू, ₹25,000 देकर कर सकते हैं बुक
Authored By: संतोष आनंद
Published On: Friday, October 24, 2025
Last Updated On: Friday, October 24, 2025
सेकंड-जेनरेशन हुंडई वेन्यू एक अधिक बेहतर, तकनीकी रूप से एडवांस और ग्राहक-केंद्रित SUV के रूप में पेश की जा रही है। इसका नया डिजाइन, स्मार्ट फीचर्स और लेवल-2 ADAS इसे सेगमेंट की सबसे आधुनिक और आकर्षक कॉम्पैक्ट SUV में से एक बना सकते हैं।
Authored By: संतोष आनंद
Last Updated On: Friday, October 24, 2025
हुंडई ने भारत में अपनी लोकप्रिय कॉम्पैक्ट SUV वेन्यू का सेकंड-जेनरेशन मॉडल लॉन्च से पहले ही पेश कर दिया है। नई हुंडई वेन्यू की बुकिंग ₹25,000 से शुरू हो गई है, जबकि इसकी आधिकारिक लॉन्चिंग 4 नवंबर 2025 को होगी। हुंडई ने 2019 में पहली बार वेन्यू को भारतीय बाजार में उतारा था और 2023 में इसका फेसलिफ्टेड वर्जन पेश किया था। कंपनी के सीओओ तरुण गर्ग ने बताया कि अब तक 7 लाख से ज्यादा यूनिट्स बेची जा चुकी हैं। नई वेन्यू कंपनी के विजन Tech up, Go beyond को दर्शाती है, जो आधुनिक तकनीक और बदलती ग्राहकी जरूरतों को ध्यान में रखकर तैयार की गई है।
नई वेरिएंट सीरीज
2026 हुंडई वेन्यू में वेरिएंट लाइनअप को नए Hyundai Experience (HX) थीम पर आधारित किया गया है। पुराने ट्रिम नामों की जगह अब HX2, HX4, HX6 और टॉप-एंड HX10 जैसे नए वेरिएंट्स मिलेंगे। यह बदलाव दिखाता है कि कंपनी अब अपनी कारों को तकनीक और लाइफस्टाइल पर ज्यादा फोकस के साथ पेश कर रही है।
डिजाइन में बड़ा बदलाव
नई हुंडई वेन्यू अब पहले से ज्यादा मस्कुलर और दमदार दिखती है। इसका डिजाइन अधिक चौड़ा और ऊंचा है, जिससे यह BIG SUV लुक देती है। इसकी लंबाई 3,995 मिमी, चौड़ाई 1,800 मिमी, ऊंचाई 1,665 मिमी और व्हीलबेस 2,520 मिमी है, जो पहले से 20 मिमी ज्यादा है। फ्रंट में क्वाड-बीम एलईडी हेडलैम्प्स, ट्विन हॉर्न एलईडी डीआरएल, डार्क क्रोम ग्रिल और ब्रिज-टाइप रूफ रेल्स दिए गए हैं। पीछे की ओर नया C-पिलर गार्निश, रियर ग्लास में ‘Venue’ बैजिंग और हॉरिजॉन-स्टाइल एलईडी टेललैंप्स इसे और प्रीमियम बनाते हैं।
केबिन और फीचर्स
अंदर की बात करें, तो 2026 वेन्यू का केबिन पूरी तरह नया अनुभव देता है। इसमें दो 12.3-इंच के कर्व्ड पैनोरमिक डिस्प्ले दिए गए हैं – एक इंफोटेनमेंट सिस्टम के लिए और दूसरा डिजिटल क्लस्टर के लिए। इंटीरियर डार्क नेवी और डव ग्रे डुअल-टोन थीम में है, जबकि टेरेजो-टेक्सचर्ड डैशबोर्ड इसे प्रीमियम फील देता है। नई वेन्यू में कई लग्जरी फीचर्स दिए गए हैं, जैसे- डुअल-जोन क्लाइमेट कंट्रोल, 8-स्पीकर बोस ऑडियो सिस्टम, एंबियंट लाइटिंग, वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स, पैनोरमिक सनरूफ और इलेक्ट्रिक 4-वे एडजस्टेबल ड्राइवर सीट। रियर सीट्स को भी अधिक आरामदायक बनाया गया है, जिसमें 2-स्टेप रिक्लाइनिंग फंक्शन, रियर सनशेड्स, एसी वेंट्स और ज्यादा लेगरूम शामिल हैं।
सेफ्टी और टेक्नोलॉजी
नई वेन्यू अब लेवल-2 ADAS (Advanced Driver Assistance System) के साथ आएगी, जिसमें अडैप्टिव क्रूज कंट्रोल, ब्लाइंड स्पॉट कोलिजन वॉर्निंग, फ्रंट पार्किंग सेंसर और 360 डिग्री कैमरा जैसे फीचर्स होंगे। यह मौजूदा मॉडल के लेवल-1 सिस्टम से काफी एडवांस है।
इंजन विकल्प
हुंडई ने नई वेन्यू को तीन इंजन ऑप्शन में पेश किया हैः
- 1.2-लीटर Kappa MPi पेट्रोल
- 1.0-लीटर टर्बो GDi पेट्रोल
- 1.5-लीटर U2 CRDi डीजल इंजन
इनके साथ मैनुअल, iMT, ऑटोमैटिक और 7-स्पीड DCT (डुअल-क्लच ट्रांसमिशन) जैसे विकल्प दिए जाएंगे।
कुल मिलाकर, सेकंड-जेनरेशन हुंडई वेन्यू एक अधिक बेहतर, तकनीकी रूप से एडवांस और ग्राहक-केंद्रित SUV के रूप में पेश की जा रही है। इसका नया डिजाइन, स्मार्ट फीचर्स और लेवल-2 ADAS इसे सेगमेंट की सबसे आधुनिक और आकर्षक कॉम्पैक्ट SUV में से एक बना सकते हैं।














