Tech News
181 किमी की रेंज के साथ Simple OneS इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च, कीमत 1.40 लाख रुपये
181 किमी की रेंज के साथ Simple OneS इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च, कीमत 1.40 लाख रुपये
Authored By: संतोष आनंद
Published On: Wednesday, March 12, 2025
Updated On: Wednesday, March 12, 2025
Simple OneS में 3.7kWh की फिक्स्ड बैटरी दी गई है, जो एक बार चार्ज करने पर 181 किमी. की रेंज प्रदान करती है। यह डॉट वन की तुलना में 21 किमी. अधिक है।
Authored By: संतोष आनंद
Updated On: Wednesday, March 12, 2025
सिंपल एनर्जी ने अपने पोर्टफोलियो का विस्तार करते हुए एक नया इलेक्ट्रिक स्कूटर वनएस (Simple OneS) लॉन्च किया है। इसकी एक्स-शोरूम कीमत 1,39,999 रुपये है, जो अब बंद हो चुके डॉट वन मॉडल से 6,217 रुपये सस्ता है। डॉट वन की कीमत 1,46,216 रुपये थी। वनएस देशभर के 15 सिंपल एनर्जी शोरूम में उपलब्ध होगा, जिनमें बेंगलुरु, गोवा, पुणे, विजयवाड़ा, हैदराबाद, विशाखापट्टनम, कोच्चि और मंगलुरु शामिल हैं।
डिजाइन और फीचर्स
सिंपल वनएस (Simple OneS) का डिजाइन सिंपल वन के समान ही है, जिसमें एंगुलर हेडलाइट, शार्प बॉडी पैनल और स्लोपिंग सीट के साथ उठा हुआ टेल सेक्शन दिया गया है। इसका स्पोर्टी लुक इसे आकर्षक और डायनामिक बनाता है। यह स्कूटर चार रंगों में उपलब्ध है – ब्रेजेन ब्लैक, ग्रेस व्हाइट, एज्योर ब्लू और नम्मा रेड।
फीचर्स की बात करें, तो इसमें 7-इंच का टचस्क्रीन डैशबोर्ड दिया गया है, जो ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, कस्टमाइजेबल थीम्स, ऐप इंटीग्रेशन, टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन और ओवर-द-एयर अपडेट जैसी सुविधाएं प्रदान करता है। स्कूटर में इनबिल्ट 5G सिम भी दिया गया है, जो वाई-फाई के जरिए इंटरनेट उपलब्ध कराता है।
वनएस में फाइंड माई व्हीकल, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (TPMS), रीजेनरेटिव और रैपिड ब्रेकिंग सिस्टम, और नया पार्क असिस्ट फंक्शन जैसे अतिरिक्त फीचर्स भी मिलते हैं। पार्क असिस्ट में स्कूटर को आगे और पीछे दोनों दिशाओं में आसानी से मूव किया जा सकता है। सिंपल एनर्जी का दावा है कि वनएस, डॉट वन की तुलना में बड़ा अपग्रेड है।
बैटरी, परफॉर्मेंस और रेंज
Simple OneS में 3.7kWh की फिक्स्ड बैटरी दी गई है, जो एक बार चार्ज करने पर 181 किमी. की रेंज प्रदान करती है। यह डॉट वन की तुलना में 21 किमी. अधिक है। इस बैटरी से 8.5kW का इलेक्ट्रिक मोटर संचालित होता है, जो 105 किमी प्रति घंटे की टॉप स्पीड प्रदान करता है। वनएस में चार राइडिंग मोड्स – इको, राइड, डैश और सोनिक दिए गए हैं। परफॉर्मेंस की बात करें, तो यह स्कूटर सोनिक मोड में 0 से 40 किमी प्रति घंटे की स्पीड महज 2.5 सेकंड में पकड़ सकता है, जो डॉट वन और सिंपल वन की तुलना में 0.22 सेकंड तेज है।
पिछले महीने सिंपल एनर्जी ने सिंपल वन का जेन 1.5 वर्जन लॉन्च किया था, जो 248 किमी. की विस्तारित IDC रेंज प्रदान करता है। यह जेन 1 की 212 किमी. की रेंज से अधिक है, जिससे यह भारत का सबसे लंबी रेंज वाला इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर बन गया है। कंपनी की योजना आने वाले समय में 23 राज्यों में 150 नए स्टोर और 200 सर्विस सेंटर खोलने की है।