Tech News
Tata Curvv Dark Edition भारत में लॉन्च, जानें इसमें क्या बदला है
Tata Curvv Dark Edition भारत में लॉन्च, जानें इसमें क्या बदला है
Authored By: संतोष आनंद
Published On: Saturday, April 12, 2025
Updated On: Sunday, April 13, 2025
Tata Curvv Dark Edition उन ग्राहकों के लिए एक प्रीमियम और स्टाइलिश SUV का विकल्प पेश करता है जो डार्क थीम के साथ स्पोर्टी लुक और टॉप-लेवल फीचर्स चाहते हैं।
Authored By: संतोष आनंद
Updated On: Sunday, April 13, 2025
Tata Curvv Dark Edition : टाटा मोटर्स ने अपनी डार्क एडिशन SUV रेंज में अब Tata Curvv का डार्क एडिशन लॉन्च कर दिया है। इससे पहले Harrier, Safari, Nexon, Punch और उनके इलेक्ट्रिक वर्जन में यह डार्क थीम दी गई थी। अब Curvv Dark Edition के जरिए कंपनी ने अपनी प्रीमियम SUV लाइनअप में और निखार लाया है। Tata Curvv Dark Edition को दो वेरिएंट्स में लॉन्च किया गया है-Accomplished S #Dark और Accomplished +A #Dark। इनकी कीमत ₹16.49 लाख से ₹19.52 लाख के बीच हैं (एक्स-शोरूम)। ये दोनों ही वेरिएंट्स पेट्रोल और डीजल इंजन विकल्पों में उपलब्ध हैं, जिनके साथ 6-स्पीड मैनुअल और 7-स्पीड DCA ऑटोमैटिक गियरबॉक्स विकल्प मिलते हैं। यह लॉन्च Citroen Basalt के डार्क एडिशन वर्जन के बाद हुआ है, जिससे दोनों के बीच मुकाबला दिलचस्प हो गया है।
एक्सटीरियर में बदलाव
Tata Curvv Dark Edition में सबसे बड़ा आकर्षण इसकी ऑल-ब्लैक थीम है। इसमें ब्लैक फ्रंट ग्रिल, ब्लैक अलॉय व्हील्स, रूफ रेल्स, टिंटेड विंडस्क्रीन और स्मोक्ड हेडलैम्प-टेललैम्प्स हैं। LED लाइट स्ट्रिप, शार्क फिन एंटीना और कूपे जैसे स्लोपिंग रूफलाइन को बरकरार रखा गया है। रियर फेंडर पर ‘#Dark’ बैज इसे रेगुलर मॉडल से अलग पहचान देता है। कुल मिलाकर डिजाइन मूल रूप से वही है, लेकिन कलर और फिनिश इसे पूरी तरह नया लुक देते हैं।
इंटीरियर और फीचर्स
इंटीरियर में भी डार्क एडिशन के अनुरूप ऑल-ब्लैक थीम अपनाई गई है। सीट्स और डोर ट्रिम्स में ब्लैक लेदरेट अपहोल्स्ट्री दी गई है। इसके साथ ही यह वेरिएंट फीचर्स के मामले में भी टॉप-नॉच है। इसमें 12.3-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 10.25-इंच का डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, JBL के 9 स्पीकर्स वाला प्रीमियम ऑडियो सिस्टम, पैनोरमिक सनरूफ, वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स, 6-वे पावर एडजस्टेबल ड्राइवर सीट, रिक्लाइनिंग रियर सीट्स, वायरलेस चार्जर और ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल जैसी सुविधाएं शामिल हैं।
सेफ्टी फीचर्स में 6 एयरबैग्स, 360-डिग्री कैमरा, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (TPMS), इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक विद ऑटो होल्ड, फ्रंट और रियर पार्किंग सेंसर्स और लेवल-2 ADAS टेक्नोलॉजी है।
पावरट्रेन स्पेसिफिकेशन
Tata Curvv Dark Edition दो इंजन ऑप्शन में आता है-1.2L टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन और 1.5L डीजल इंजन। पेट्रोल वर्जन 123 bhp पावर और 225 Nm टॉर्क देता है, वहीं डीजल इंजन 116 bhp और 260 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। दोनों इंजन 6-स्पीड मैनुअल और 7-स्पीड DCA ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ मिलते हैं।
EV वर्जन भी जल्द
Tata Curvv Dark Edition का एक इलेक्ट्रिक वर्जन भी जल्द आने वाला है। यह 45kWh और 55kWh बैटरी पैक के साथ आएगा, जो क्रमशः 505 किमी और 585 किमी की रेंज देगा। यह वर्जन Empowered+ ट्रिम पर आधारित होगा।
Tata Curvv Dark Edition उन ग्राहकों के लिए एक प्रीमियम और स्टाइलिश SUV का विकल्प पेश करता है जो डार्क थीम के साथ स्पोर्टी लुक और टॉप-लेवल फीचर्स चाहते हैं। इसकी दमदार परफॉर्मेंस, शानदार डिजाइन और अपग्रेडेड फीचर पैकेज इसे अपने सेगमेंट में एक पावरफुल चैलेंजर बनाते हैं।