20 लाख रुपये से कम कीमत में मिल रही हैं ये 5 दमदार 4×4 SUVs, जानें डिटेल

20 लाख रुपये से कम कीमत में मिल रही हैं ये 5 दमदार 4×4 SUVs, जानें डिटेल

Authored By: संतोष आनंद

Published On: Monday, July 21, 2025

Last Updated On: Sunday, July 20, 2025

Mahindra Thar
Mahindra Thar

इस आर्टिकल में हम उन टॉप 5 SUVs के बारे में जानेंगे, जो 20 लाख रुपये से कम कीमत में 4WD ऑफर करती हैं और ऑफ-रोडिंग के लिए एकदम फिट हैं।

Authored By: संतोष आनंद

Last Updated On: Sunday, July 20, 2025

भारतीय कार बाजार में SUVs की मांग लगातार बढ़ती जा रही है, लेकिन इनमें से ज्यादातर गाड़ियां असली SUV नहीं मानी जातीं, क्योंकि वे फ्रंट-व्हील-ड्राइव मोनोकॉक चेसिस पर आधारित होती हैं। वहीं, रियल SUV वही होती है, जो रग्ड लैडर फ्रेम चेसिस पर बनी हो और 4WD यानी फोर-व्हील ड्राइव सिस्टम के साथ आती हो। इस आर्टिकल में हम उन टॉप 5 SUVs के बारे में जानेंगे, जो 20 लाख रुपये से कम कीमत में 4WD ऑफर करती हैं और ऑफ-रोडिंग के लिए एकदम फिट हैं।

मारुति सुजुकी जिम्नी

मारुति जिम्नी भारत की सबसे किफायती 4WD SUV है, जिसकी शुरुआती कीमत 12.76 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है। इसमें फोर-व्हील ड्राइव सिस्टम के साथ लो-रेंज ट्रांसफर केस स्टैंडर्ड मिलता हैयह SUV केवल पेट्रोल इंजन में उपलब्ध है। इसमें 1.5 लीटर K15B नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो 103 bhp पावर और 134 Nm टॉर्क जनरेट करता है। यह 5-स्पीड मैनुअल और 4-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक गियरबॉक्स में उपलब्ध है। हल्के वजन और कॉम्पैक्ट आकार के चलते यह ऑफ-रोड ट्रेल्स के लिए बेहद सक्षम है।

महिंद्रा थार 3-डोर

महिंद्रा थार 3-डोर भारत की सबसे पॉपुलर 4WD SUVs में से एक है। इसकी शुरुआती कीमत 15.20 लाख रुपये (LX पेट्रोल MT हार्ड टॉप) है, जबकि डीजल वर्जन की शुरुआत 16.12 लाख रुपये से होती है। इसमें 2.0 लीटर mStallion पेट्रोल और 2.2 लीटर mHawk डीजल इंजन विकल्प मिलते हैं। दोनों इंजन 6-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ आते हैं।

फोर्स गुरखा

फोर्स गुरखा दो वेरिएंट्स 3-डोर और 5-डोर में उपलब्ध है। 3-डोर वर्जन की कीमत 16.75 लाख रुपये है, जबकि 5-डोर मॉडल 18 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) में मिलता हैइसमें 2.6 लीटर डीजल इंजन है, जो 138 bhp पावर और 320 Nm टॉर्क देता है। यह केवल 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ आता है। इसमें फैक्ट्री फिटेड स्नॉर्कल, 700mm वॉटर वेडिंग क्षमता और दोनों एक्सल्स पर मैनुअल डिफरेंशियल लॉक जैसी ऑफ-रोड सुविधाएं मिलती हैं।

महिंद्रा स्कॉर्पियो एन

महिंद्रा स्कॉर्पियो एन इस लिस्ट की इकलौती 7-सीटर SUV है, जो 4WD सिस्टम के साथ आती है। इसकी शुरुआती कीमत 18.35 लाख रुपये है (Z4 4WD वेरिएंट)। इसमें 2.2 लीटर mHawk टर्बो डीजल इंजन है, जो 172 bhp पावर और 370 Nm टॉर्क देता है। यह SUV 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स में उपलब्ध है। हालांकि इस वेरिएंट में लो-रेंज ट्रांसफर केस नहीं मिलता।

महिंद्रा थार रॉक्स

इस लिस्ट में तीसरी महिंद्रा SUV है थार रॉक्स, जो 4WD के साथ आती है। इसकी कीमत 19.39 लाख रुपये (MX5 डीजल मैनुअल वेरिएंट) से शुरू होती है। इसमें 2.2 लीटर mHawk डीजल इंजन दिया गया है, जो 150 bhp पावर और 330 Nm टॉर्क जनरेट करता है। यह 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ आता है, जबकि टॉप वेरिएंट्स में 6-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का विकल्प भी मौजूद है।

तकनीकी क्षेत्र में 15 वर्षों के अनुभव के साथ, संतोष आनंद कंप्यूटर, नेटवर्किंग, और सॉफ्टवेयर जैसे विषयों में विशेषज्ञता रखते हैं। नवीनतम तकनीकी प्रगतियों से हमेशा अपडेट रहते हुए, उन्होंने अपनी लेखनी से हजारों पाठकों के लिए तकनीकी समस्याओं के प्रभावी समाधान प्रस्तुत किए हैं। उन्होंने ऑटोमोबाइल, टेलीकॉम, मोबाइल फोन, और बॉलीवुड एवं एंटरटेनमेंट जैसे विविध विषयों पर भी लेख लिखे हैं। उनकी लेखनी तकनीकी विषयों को सरल और व्यावहारिक भाषा में प्रस्तुत करती है, जो पाठकों को आसानी से समझने और उनके उपयोग में मदद करती है।
Leave A Comment

अन्य खबरें

अन्य टेक खबरें