Tech News
Volkswagen Tiguan R-Line की बुकिंग शुरू, 14 अप्रैल को लॉन्च
Volkswagen Tiguan R-Line की बुकिंग शुरू, 14 अप्रैल को लॉन्च
Authored By: संतोष आनंद
Published On: Tuesday, March 25, 2025
Updated On: Tuesday, March 25, 2025
नई Tiguan R-Line में ऑल-ब्लैक केबिन दिया गया है, जिसमें डैशबोर्ड, डोर पैनल और सेंटर कंसोल पर रेड हाइलाइट्स देखने को मिलते हैं। इसका सबसे बड़ा आकर्षण 12.9-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम है, जिसे 10.3-इंच के डिजिटल कॉकपिट के साथ जोड़ा गया है।
Authored By: संतोष आनंद
Updated On: Tuesday, March 25, 2025
Volkswagen India ने आधिकारिक रूप से नई Tiguan R-Line की प्री-बुकिंग शुरू कर दी है। ग्राहक इस एसयूवी को देशभर के Volkswagen डीलरशिप या कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से बुक कर सकते हैं। खास बात यह है कि Volkswagen ने Golf GTI के लॉन्च को लेकर भी जानकारी दी है, जो 2025 की दूसरी तिमाही में पेश किया जाएगा। यह कार केवल ऑनलाइन सेल्स चैनलों के माध्यम से उपलब्ध होगी।
Volkswagen Tiguan R-Line: इंजन स्पेसिफिकेशन
Volkswagen Tiguan R-Line को ग्लोबली तीन इंजन विकल्पों के साथ पेश किया जाता है, जिसमें दो पेट्रोल वेरिएंट, एक डीजल इंजन और एक प्लग-इन हाइब्रिड (PHEV) मॉडल शामिल है। 2.0-लीटर TSI टर्बो-पेट्रोल इंजन दो पावर ट्यूनिंग में आता है- बेस वर्जन 201 bhp और 320 Nm टॉर्क पैदा करता है, जबकि अधिक पावरफुल वेरिएंट 261 bhp और 400 Nm टॉर्क देता है। दोनों पेट्रोल इंजन 7-स्पीड ड्यूल-क्लच ऑटोमैटिक (DSG) ट्रांसमिशन से लैस हैं। भारतीय बाजार के लिए 201 bhp वाला मॉडल ही कन्फर्म किया गया है, जिसमें ऑल-व्हील-ड्राइव सिस्टम मिलने की संभावना है।
ग्लोबली Tiguan के डीजल वेरिएंट में 2.0-लीटर TDI इंजन दिया जाता है, जो 190 bhp और 400 Nm टॉर्क पैदा करता है और इसे 7-स्पीड DSG ट्रांसमिशन से जोड़ा गया है। हालांकि भारत में डीजल इंजन पेश नहीं किया जाएगा, क्योंकि Volkswagen ने देश में डीजल कारों को बंद करने का फैसला किया है। इसके अलावा, प्लग-इन हाइब्रिड (PHEV) वेरिएंट भी उपलब्ध है, जिसमें 1.5-लीटर TSI पेट्रोल इंजन (174 bhp और 250 Nm) के साथ 85 kW इलेक्ट्रिक मोटर दी गई है, जिससे कुल आउटपुट 268 bhp और 400 Nm हो जाता है। यह मॉडल 6-स्पीड DSG ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ आता है।
Volkswagen Tiguan R-Line: कलर विकल्प
Volkswagen ने Tiguan R-Line के लिए कई कलर ऑप्शन्स पेश किए हैं। यह एसयूवी निम्न कलर में उपलब्ध होगी:
- Persimmon Red Metallic
- Cipressino Green Metallic
- Nightshade Blue Metallic
- Grenadilla Black Metallic
- Oryx White with Mother of Pearl Effect
- Oyster Silver Metallic
Volkswagen Tiguan R-Line: फीचर्स
नई Tiguan R-Line में ऑल-ब्लैक केबिन दिया गया है, जिसमें डैशबोर्ड, डोर पैनल और सेंटर कंसोल पर रेड हाइलाइट्स देखने को मिलते हैं। इसका सबसे बड़ा आकर्षण 12.9-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम है, जिसे 10.3-इंच के डिजिटल कॉकपिट के साथ जोड़ा गया है। सुविधा और आराम के लिए यह एसयूवी कई एडवांस फीचर्स से लैस है, जिनमें वायरलेस फोन चार्जर, पैनोरमिक सनरूफ, हेड-अप डिस्प्ले और हीटेड एवं वेंटिलेटेड फ्रंट सीटें शामिल हैं।