14 जून तक मुफ्त में करवा सकते हैं Aadhaar अपडेट, जानें कैसे करें ऑनलाइन अपडेट
14 जून तक मुफ्त में करवा सकते हैं Aadhaar अपडेट, जानें कैसे करें ऑनलाइन अपडेट
Authored By: संतोष आनंद
Published On: Saturday, June 7, 2025
Updated On: Saturday, June 7, 2025
अगर आप अपने आधार को भविष्य में परेशानी से बचाना चाहते हैं और ₹50 शुल्क से भी बचना चाहते हैं, तो 14 जून 2025 से पहले यह अपडेट जरूर कर लें। यह पूरी प्रक्रिया घर बैठे, सिर्फ कुछ मिनटों में पूरी की जा सकती है।
Authored By: संतोष आनंद
Updated On: Saturday, June 7, 2025
अगर आपने पिछले 10 वर्षों में अपना आधार कार्ड अपडेट नहीं किया है, तो यह खबर आपके लिए बेहद जरूरी है। UIDAI यानी भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण ने पिछले साल एक अहम ऐलान किया था, जिसके तहत आधार कार्ड धारक 14 जून, 2025 तक अपनी पहचान और पते से जुड़े दस्तावेज बिना किसी शुल्क के ऑनलाइन अपडेट कर सकते हैं, लेकिन अगर आप इस तारीख के बाद ऐसा करते हैं, तो इसके लिए ₹50 का शुल्क देना पड़ेगा और आपको आधार नामांकन केंद्र जाकर ही यह प्रक्रिया पूरी करनी होगी।
UIDAI के अनुसार, Aadhaar Enrolment and Update Regulations, 2016 के तहत हर नागरिक को अपने आधार में दर्ज पहचान और पते की जानकारी हर 10 साल में अनिवार्य रूप से अपडेट करनी होती है। यह प्रक्रिया यह सुनिश्चित करती है कि आधार डेटाबेस में आपकी जानकारी हमेशा ताजा और सही बनी रहे। अब सवाल यह है कि अगर आप यह अपडेट ऑनलाइन और फ्री में करना चाहते हैं, तो आपको क्या करना होगा? इसका तरीका काफी आसान है और नीचे पूरे स्टेप्स विस्तार से दिए गए हैं।
कैसे करें ऑनलाइन आधार अपडेट ?
- स्टेप-1: सबसे पहले अपने कंप्यूटर या मोबाइल में किसी भी ब्राउजर को ओपन करें और UIDAI की आधिकारिक वेबसाइट https://myaadhaar.uidai.gov.in पर जाएं।
- स्टेप-2: वेबसाइट खुलने पर आपको ऊपर एक Login बटन दिखेगा। इस पर क्लिक करें और अपनी आधार संख्या और स्क्रीन पर दिख रहे कैप्चा कोड को भरें। इसके बाद आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा, जिसे दर्ज करके लॉगइन करें।
- स्टेप-3: लॉगइन करने के बाद वेबसाइट पर आपके आधार में दर्ज मौजूदा पते और पहचान संबंधी दस्तावेज दिखेंगे। अगर इनमें कोई बदलाव नहीं हुआ है, लेकिन अपडेट की समय सीमा (10 साल) पूरी हो चुकी है, तो भी आपको इन्हें दोबारा अपलोड करना जरूरी है।
- स्टेप-4: इसके लिए पेज के ऊपर दाईं ओर दिए गए Document Update विकल्प पर क्लिक करें। अब ड्रॉपडाउन लिस्ट से यह चुनें कि आप कौन-कौन से दस्तावेज अपडेट करना चाहते हैं, जैसे- पहचान प्रमाण (Proof of Identity) या पता प्रमाण (Proof of Address)।
- स्टेप-5: अब संबंधित दस्तावेज को JPEG, PNG या PDF फॉर्मेट में अपलोड करें। ध्यान रहे कि फाइल का साइज 2MB से कम होना चाहिए। दस्तावेज अपलोड करने के बाद सबमिट पर क्लिक करें। इसके बाद आपको एक Service Request Number (SRN) मिलेगा, जिससे आप अपने अपडेट की प्रगति को ट्रैक कर सकते हैं।
ध्यान देने वाली बात यह है कि यह सुविधा सिर्फ पहचान और पते जैसे डॉक्यूमेंट्स के लिए है। अगर आप अपना फोटो, बायोमेट्रिक (फिंगरप्रिंट/आंख की स्कैनिंग) या मोबाइल नंबर अपडेट करना चाहते हैं, तो इसके लिए आपको नजदीकी आधार नामांकन केंद्र पर ही जाना होगा।
अगर आप अपने आधार को भविष्य में परेशानी से बचाना चाहते हैं और ₹50 शुल्क से भी बचना चाहते हैं, तो 14 जून 2025 से पहले यह अपडेट जरूर कर लें। यह पूरी प्रक्रिया घर बैठे, सिर्फ कुछ मिनटों में पूरी की जा सकती है। समय रहते सही कदम उठाना आपकी पहचान को सुरक्षित रखने के लिए बेहद जरूरी है।
यह भी पढ़े : Aadhaar Card Update 2025: समय सीमा नजदीक, फटाफट करें फ्री अपडेट
यह भी पढ़ें

news via inbox
समाचार जगत की हर खबर, सीधे आपके इनबॉक्स में - आज ही हमारे न्यूजलेटर को सब्सक्राइब करें।