JioHotstar भारत में लॉन्च, अब एक ही प्लेटफॉर्म पर देखें JioCinema और Disney+ Hotstar
JioHotstar भारत में लॉन्च, अब एक ही प्लेटफॉर्म पर देखें JioCinema और Disney+ Hotstar
Authored By: संतोष आनंद
Published On: Friday, February 14, 2025
Updated On: Friday, February 14, 2025
यदि आप पहले से ही JioCinema या Disney+ Hotstar के सब्सक्राइबर हैं, तो आपका प्लान ऑटोमेटिक रूप से अपडेट कर दिया जाएगा और आपको JioHotstar पर सभी कंटेंट तक पहुंच मिल जाएगी।
Authored By: संतोष आनंद
Updated On: Friday, February 14, 2025
JioHotstar आधिकारिक रूप से भारत में लॉन्च हो गया है। यह JioCinema और Disney+ Hotstar की कंटेंट को एक ही प्लेटफॉर्म पर लाने वाला नया एंटरटेनमेंट ऐप है। इस बदलाव के तहत अब JioCinema के यूजर को JioHotstar (Disney+ Hotstar) पर रीडायरेक्ट किया जा रहा है। यह बदलाव Disney+ Hotstar और JioCinema दोनों के यूजर्स को प्रभावित करता है, लेकिन ट्रांजिशन पूरी तरह से सहज रखा गया है और सब्सक्रिप्शन प्लान भी JioHotstar के अनुसार अपडेट किए गए हैं।
JioCinema और Disney+ Hotstar का विलय
JioHotstar की लॉन्चिंग की उम्मीद पिछले साल नवंबर में Disney, Reliance और Viacom18 के विलय के बाद से की जा रही थी। इससे पहले JioCinema को एक नए स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म के रूप में लॉन्च किया गया था, जिसमें प्रीमियम हॉलीवुड कंटेंट उपलब्ध कराया गया था। अब दोनों प्लेटफॉर्म्स को मिलाकर JioHotstar के तहत इंटीग्रेट कर दिया गया है।
- इस नए लॉन्च के साथ यूजर्स को Disney, HBO, Peacock, Paramount+, Marvel और Pixar जैसे लोकप्रिय हॉलीवुड स्टूडियोज की प्रीमियम कंटेंट देखने को मिलेगी।
- JioHotstar एक नया ‘Sparks’ प्लेटफॉर्म लेकर आया है, जहां लोकप्रिय भारतीय डिजिटल क्रिएटर्स की सामग्री उपलब्ध होगी।
- JioHotstar कोई नया ऐप नहीं है, बल्कि Disney+ Hotstar को ही रीब्रांड किया गया है। वेबसाइट वर्जन को भी अपडेट कर दिया गया है, जिससे अब Disney+ Hotstar और JioCinema दोनों के यूजर्स JioHotstar प्लेटफॉर्म पर पहुंच रहे हैं। हालांकि JioCinema ऐप अभी भी मौजूद है, लेकिन इसे खोलने पर JioHotstar पर रीडायरेक्ट कर दिया जाता है।
JioHotstar सब्सक्रिप्शन प्लान
यदि आप पहले से ही JioCinema या Disney+ Hotstar के सब्सक्राइबर हैं, तो आपका प्लान ऑटोमेटिक रूप से अपडेट कर दिया जाएगा और आपको JioHotstar पर सभी कंटेंट तक पहुंच मिल जाएगी। हालांकि रिपोर्ट्स के अनुसार ऑटो-रिनुअल को ब्लॉक कर दिया गया है, लेकिन इस पर अभी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। नए सब्सक्राइबर्स के लिए निम्नलिखित प्लान उपलब्ध हैं।
- JioHotstar Mobile (विज्ञापन सहित ) प्लानः 149 रुपये प्रति तीन महीने और 499 रुपये प्रति वर्ष में उपलब्ध है। इस प्लान में केवल एक डिवाइस (मोबाइल) पर स्ट्रीमिंग की अनुमति होगी और यह HD क्वालिटी स्ट्रीमिंग प्रदान करेगा।
- JioHotstar Super (विज्ञापन सहित) प्लान: 299 रुपये प्रति तीन महीने और 899 रुपये प्रति वर्ष में उपलब्ध है। इसमें दो डिवाइस (टीवी, लैपटॉप, मोबाइल) पर स्ट्रीमिंग सपोर्ट होगा और FHD स्ट्रीमिंग के साथ Dolby Atmos ऑडियो सपोर्ट मिलेगा।
- JioHotstar Premium (बिना विज्ञापन वाला ) प्लानः 299 रुपये प्रति माह, 499 रुपये प्रति तीन महीने और 1,499 रुपये प्रति वर्ष में उपलब्ध है। इस प्लान में चार डिवाइस (टीवी, लैपटॉप, मोबाइल) पर स्ट्रीमिंग सपोर्ट होगा और 4K + Dolby Vision और Dolby Atmos ऑडियो सपोर्ट मिलेगा।
ये सभी प्लान्स में लाइव स्पोर्ट्स (विज्ञापनों के साथ) हिंदी, अंग्रेजी और क्षेत्रीय भाषाओं के शो और फिल्में, ओरिजिनल कंटेंट और किड्स शो देखने की सुविधा दी गई है। JioHotstar Premium प्लान पर 150 रुपये की छूट भी दे रहा है। इसके अलावा, यदि आप Super या Premium प्लान लेते हैं, तो आपको एक साल की Swiggy One Lite मेंबरशिप और चार महीने का Spotify Premium मुफ्त मिलेगा। हालांकि यह ऑफर सभी यूजर्स के लिए उपलब्ध है या केवल मौजूदा Disney+ Hotstar सब्सक्राइबर्स को दिया जा रहा है, इसकी पुष्टि अभी तक नहीं हुई है।
यह भी पढ़ें

news via inbox
समाचार जगत की हर खबर, सीधे आपके इनबॉक्स में - आज ही हमारे न्यूजलेटर को सब्सक्राइब करें।