मास्क्ड आधार कार्ड से हो जाएंगी सभी चिंताएं दूर

Authored By: Omdutt, State Head, UP

Published On: Friday, May 3, 2024

Categories: Technology

Updated On: Thursday, May 16, 2024

masked aadhaar card

मास्क्ड आधार कार्ड एक नए पहचान प्रमाण पत्र का परिचय कराता है। यह एक डिजिटल माध्यम है जिसमें व्यक्ति की पहचान की जानकारी सुरक्षित रूप से संग्रहित होती है।

आजकल पहचान के महत्वपूर्ण दस्तावेज आधार कार्ड को लेकर हम इस चिंता में रहते हैं कि कहीं कोई इसका कोई गलत प्रयोग न कर ले। लेकिन पहचान के लिये अगर आप आधार कार्ड का नया वर्ज़न मास्क्ड आधार कार्ड (Masked Adhaar Card) प्रयोग में लाते हैं तो आधार कार्ड को गलत हाथों में जाने के बाद भी आप सुरक्षित रह सकते हैं।

मास्क्ड आधार कार्ड क्या होता है

भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (Unique Identification Authority of India,UIDAI) के अनुसार-मास्क्ड आधार कार्ड में 12 अंकों के आधार नंबर में पहले 8 अंकों के ऊपर “xxxx-xxxx” जैसे एक मास्क या एक परत मौजूद होती है, जबकि आधार नंबर के केवल अंतिम 4 अंक दिखाई देते हैं। सरकार के अनुसार ये Masked आधार कार्ड टिकट वेरिफिकेशन, होटल चेकिंग, अन्य टूरिस्ट की जगहें या कोई भी ऐसी कंपनी जो UIDAI रजिस्ट्रेशन के बिना आपसे आधार कार्ड मांग रही है, वहां यह मान्य है। इससे जालसाजी की आशंका काफी कम हो जाती है।

इसका मतलब है कि कोई फ़िशिंग जोखिम नहीं है, कोई डेटा लीक नहीं है और कोई नकली पहचान के लिये इस्तेमाल नहीं किया जा सकता।

मास्क आधार डाउनलोड कैसे करें

आप सीधे UIDAI के लिंक https://myaadhaar.uidai.gov.in/ पर क्लिक करके अपने मास्क्ड आधार कार्ड को डाउनलोड कर सकते है। My Adhaar विकल्प चुनें और बताये जाने वाले कुछ स्टेप्स फालो करें।

About the Author: Omdutt, State Head, UP
उत्तर प्रदेश के प्रमुख मीडिया आउटलेट गलगोटियाज टाइम्स के राज्य प्रमुख। उत्तर प्रदेश के सभी जिलों से समाचारों और घटनाक्रमों को कवर करने के लिए एक बड़े संवाददाता नेटवर्क का नेतृत्व करते हैं। राज्य के विभिन्न हिस्सों से मिलने वाली खबरों पर नजर रखते हुए उचित प्राथमिकता देने और समयबद्ध रिपोर्टिंग सुनिश्चित करते हैं।

यह भी पढ़ें

Email marketing icon with envelope and graph symbolizing growth

news via inbox

समाचार जगत की हर खबर, सीधे आपके इनबॉक्स में - आज ही हमारे न्यूजलेटर को सब्सक्राइब करें।

2 Comments

  1. […] यह भी पढ़े- मास्क्ड आधार कार्ड से हो जाएंगी सभी चि… […]

Leave A Comment

सम्बंधित खबरें