Tech News
POCO M6 Plus फोन स्नैपड्रैगन 4 जेन 2 एई प्रोसेसर के साथ लॉन्च, जानें कीमत
POCO M6 Plus फोन स्नैपड्रैगन 4 जेन 2 एई प्रोसेसर के साथ लॉन्च, जानें कीमत
Authored By: संतोष आनंद
Published On: Friday, August 2, 2024
Updated On: Friday, August 2, 2024
POCO M6 Plus भारत में लॉन्च हो गया है। यह बजट रेंज वाला स्मार्टफोन है। पोको एम6 प्लस को 11,999 रुपये की इफैक्टिव शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया है। लेटेस्ट पोको फोन 120Hz एलसीडी डिस्प्ले, 33W फास्ट चार्जिंग, 108MP रियर कैमरा और 5030mAh बैटरी के साथ आता है। यह स्नैपड्रैगन 4 जेन 2 एई (एक्सीलेरेटेड एडिशन) प्रोसेसर पर रन करता है।
Authored By: संतोष आनंद
Updated On: Friday, August 2, 2024
POCO M6 Plus की कीमत
भारत में POCO M6 Plus के 6GB/128GB वैरियंट की कीमत 13,499 रुपये और 8GB/128GB वैरियंट की कीमत 14,499 रुपये है। एचडीएफसी, आईसीआईसीआई और एसबीआई बैंक कार्ड के साथ 1,000 रुपये की छूट या 1,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस और नो-कॉस्ट ईएमआई का विकल्प भी मौजूद है। फोन मिस्टी लैवेंडर, आइस सिल्वर और क्लासिक ग्रेफाइट ब्लैक कलर विकल्पों में आता है। POCO फोन को फ्लिपकार्ट के माध्यम से खरीदा जा सकता है और इसकी पहली सेल 5 अगस्त को दोपहर 12 बजे से शुरू होगी।
POCO M6 Plus के स्पेसिफिकेशन
POCO M6 Plus फोन 6.79-इंच FHD+ डिस्प्ले, 30/48/50/60/90/120Hz अडैप्टिव सिंक रिफ्रेश रेट, 240Hz टच सैंपलिंग रेट, कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3, 550 निट्स HBM के साथ आता है। यह फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 4 जेन 2 एई (एक्सीलेरेटेड एडिशन) प्रोसेसर पर रन करता है। ग्राफिक्स के लिए एड्रेनो जीपीयू दिया गया है। कंपनी का दावा है कि प्रोसेसर AnTuTu बेंचमार्क राउंड में लगभग 460k स्कोर कर सकता है। POCO फोन दो वैरियंट 6GB+128GB और 8GB+128GB में उपलब्ध होगा।
फोन एंड्रॉयड 14-आधारित हाइपरओएस कस्टम स्किन आउट ऑफ बॉक्स पर चलता है। कंपनी 2 साल के ओएस अपडेट और 4 साल के सिक्योरिटी पैच का वादा कर रही है। यह हाइपरओएस स्किन के साथ आने वाली पहली एम-सीरीज भी है। POCO M6 Plus के रियर पैनल पर f/1.75 अपर्चर और 3x इन-सेंसर जूम के साथ 108MP प्राइमरी सैमसंग ISOCELL HM6 कैमरा और 2MP मैक्रो कैमरा मिलता है। सेल्फी और वीडियो चैट के लिए फ्रंट में 13MP का कैमरा है।
कंपनी ने फोन में 5030mAh की बैटरी के साथ 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया है। कनेक्टिविटी की बात करें, तो इसमें 5जी, 4जी एलटीई, ब्लूटूथ 5.0, डुअल-बैंड वाई-फाई, आईआर ब्लास्टर, जीपीएस और चार्जिंग के लिए एक यूएसबी टाइप-सी पोर्ट हैं। फोन IP53 रेटिंग के साथ आता है। इसमें बैक पैनल पर ग्लास डिजाइन है।