Abhinav Kashyap क्यों नहीं करते भाई Anurag Kashyap से बात? डायरेक्टर ने किया रिवील
Authored By: Galgotias Times Bureau
Published On: Wednesday, October 15, 2025
Updated On: Wednesday, October 15, 2025
फिल्म निर्माता अभिनव कश्यप ने बताया कि उनके और उनके भाई अनुराग कश्यप के बीच तनावपूर्ण संबंध हैं. दोनों वर्तमान में एक-दूसरे से बात नहीं कर रहे हैं. अभिनव ने अपने रिश्ते और निजी मतभेदों के बारे में खुलकर चर्चा की, जिससे उनके बीच दूरी साफ नजर आती है.
Authored By: Galgotias Times Bureau
Updated On: Wednesday, October 15, 2025
फिल्म निर्माता अभिनव कश्यप, (Abhinav Kashyap) जो हाल ही में सलमान खान और शाहरुख खान पर अपनी टिप्पणियों की वजह से सुर्खियों में रहे, ने अब अपने भाई और प्रसिद्ध निर्देशक अनुराग कश्यप के साथ अपने तनावपूर्ण संबंधों पर खुलकर बात की है. बॉलीवुड ठिकाना से बातचीत में उन्होंने बताया कि बचपन में दोनों के बीच घनिष्ठ रिश्ता था, लेकिन वर्तमान में वे एक-दूसरे से बात नहीं कर रहे हैं. अभिनव ने यह भी संकेत दिया कि उनके बीच मतभेदों और निजी कारणों की वजह से दूरी बनी है. दोनों के बीच का यह तनाव अभी कायम है और फिलहाल समाधान नहीं हुआ है.
अभिनव कश्यप ने खुलासा किया अनुराग कश्यप के साथ रिश्ते की सच्चाई
फिल्म निर्माता अभिनव कश्यप ने अपने भाई और प्रसिद्ध निर्देशक अनुराग कश्यप के साथ अपने रिश्ते पर खुलकर बात की. उन्होंने बताया कि उनका रिश्ता बचपन से ही बहुत गहरा और ईमानदार रहा है. दोनों ग्वालियर के एक ही बोर्डिंग स्कूल में पढ़े, दिल्ली विश्वविद्यालय के एक ही कॉलेज में रहे और लगभग एक ही समय पर मुंबई आए.
अभिनव ने कहा कि वे अक्सर झगड़ते भी हैं और अनुराग ने कभी-कभी उन पर हाथ उठाया, लेकिन वे उसे पलटकर नहीं मार सकते क्योंकि वह उनका बड़ा भाई है. उन्होंने यह भी बताया कि पिछले विवाद के बाद उन्होंने बातचीत बंद कर दी थी.
सोशल मीडिया पर चल रही टिप्पणियों पर भी उन्होंने कहा कि कई बातें गलत संदर्भ में पेश की जाती हैं. इसके बावजूद, उन्होंने स्वीकार किया कि अनुराग उनके गुरु हैं और उन्हें इंडस्ट्री की कई बातें उन्हीं से सीखने को मिली हैं.
अभिनव कश्यप का फ़िल्मी सफर
अभिनव कश्यप ने हिंदी फ़िल्म इंडस्ट्री में अपना करियर पटकथा लेखक के रूप में शुरू किया और बाद में निर्देशक के तौर पर अपनी पहचान बनाई. उन्होंने 2007 की हिट फ़िल्म मनोरमा सिक्स फ़ीट अंडर का सह-लेखन किया और युवराज (2008) की पटकथा में भी योगदान दिया.
2010 में उन्होंने सलमान खान और सोनाक्षी सिन्हा अभिनीत ब्लॉकबस्टर फ़िल्म दबंग से निर्देशन में पदार्पण किया, जो उस समय की सबसे ज़्यादा कमाई करने वाली बॉलीवुड फ़िल्मों में से एक बन गई.
हालांकि फ़िल्म की सफलता के बावजूद, अभिनव ने रचनात्मक मतभेदों की वजह से इसके सीक्वल का निर्देशन नहीं किया. इसके बाद उन्होंने रणबीर कपूर के साथ बेशरम (2013) का निर्देशन किया. यह व्यावसायिक रूप से उतनी बड़ी हिट नहीं रही, लेकिन यह उनके अनोखे किरदार और व्यंग्यपूर्ण विषयों की खोज में लगातार रुचि को दर्शाती है.
यह भी पढ़ें :- महाभारत में ‘कर्ण’ बनने से पहले अर्जुन बनने वाले थे Pankaj Dheer, जानिए कैसे एक गलती ने कर दी रोल रिवर्स?
यह भी पढ़ें
news via inbox
समाचार जगत की हर खबर, सीधे आपके इनबॉक्स में - आज ही हमारे न्यूजलेटर को सब्सक्राइब करें।















