Tech News
iPhone 15 Price Drop: Apple iPhone मिल रहा है सिर्फ 44,940 रुपये में, जानें क्या है ऑफर्स
iPhone 15 Price Drop: Apple iPhone मिल रहा है सिर्फ 44,940 रुपये में, जानें क्या है ऑफर्स
Authored By: संतोष आनंद
Published On: Wednesday, July 17, 2024
Updated On: Wednesday, July 17, 2024
आईफोन 15 की कीमत में भारी गिरावट आई है। अब यह स्मार्टफोन सिर्फ 44,940 रुपये में उपलब्ध है। यह ऑफर बैंक डिस्काउंट और एक्सचेंज ऑफर के साथ मिल रहा है, जो ग्राहकों के लिए एक आकर्षक डील है।
Authored By: संतोष आनंद
Updated On: Wednesday, July 17, 2024
Apple के लेटेस्ट iPhone 15 की कीमत भारत में 79,900 रुपये से शुरू होती है। हालांकि पेटीएम मॉल पर अभी यह आईफोन 44,940 रुपये Paytm Mall में मिल रहा है, जो कि ओरिजिनल कीमत से 34,960 रुपये कम है। लॉन्च के बाद से यह iPhone 15 की यह सबसे कम कीमत है। बता दें कि हर ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म, चाहे वह अमेजन हो, फ्लिपकार्ट हो या JioMart, समय-समय पर सेल आयोजित करता है, जहां iPhone 15 को किफायती दामों पर खरीदा जा सकता है। पेटीएम मॉल पर iPhone 15 अभी 34,960 रुपये सस्ता मिल रहा है यानी आपके लिए खरीदारी का शानदार मौका है।
iPhone 15 के स्पेसिफिकेशंस
iPhone 15 हाई-एंड फीचर्स से भरपूर है। इसमें 6.1-इंच सुपर रेटिना XDR OLED डिस्प्ले है, जिसका रिजॉल्यूशन 2556×1179 पिक्सल है और अधिकतम ब्राइटनेस 2,000 निट्स है। डिस्प्ले Apple के सिरेमिक शील्ड द्वारा प्रोटेक्टेड है और इसमें इनोवेटिव डायनामिक आइलैंड नोटिफिकेशन सिस्टम दिया गया है। फोन A16 बायोनिक चिपसेट पर रन करता है और इसमें होई-रिजॉल्यूशन फोटो और वीडियो के लिए एडवांस पोर्ट्रेट क्षमताओं के साथ एक नया 48-मेगापिक्सल का मुख्य कैमरा है। इसके अलावा, IP68 रेटिंग, डुअल स्पीकर और यूएसबी टाइप-सी चार्जिंग दिए गए हैं।
iPhone 15 टॉप डील और डिस्काउंट
iPhone 15 की शुरुआती कीमत 79,900 रुपये है, लेकिन आप इसे थर्ड-पार्टी ई-कॉमर्स वेबसाइट के माध्यम से कम कीमत पर खरीद कर सकते हैं। फिलहाल iPhone 15 पर सबसे अच्छी डील Paytm Mall पर मिल रही है। पेटीएम मॉल पर Apple iPhone 15 सिर्फ 44,940 रुपये में बिक रहा है।
iPhone 15 पाने के लिए दूसरी सबसे किफायती जगह JioMart है, जहां यह 10,000 रुपये की छूट के साथ 69,900 रुपये में बिक रहा है। फ्लिपकार्ट और अमेजन पर iPhone 15 70,999 रुपये में लिस्ट है। वहीं विजय सेल्स पर आप iPhone 15 को 70,990 रुपये में खरीद सकते हैं। इस बीच क्रोमा Apple iPhone 15 को 71,290 रुपये में बेच रहा है, जबकि रिलायंस डिजिटल पर यह 71,900 रुपये में उपलब्ध है।