Tech News
बिना ChatGPT सब्सक्रिप्शन के Grok 3 से Ghibli स्टाइल AI पोर्ट्रेट कैसे बनाएं
बिना ChatGPT सब्सक्रिप्शन के Grok 3 से Ghibli स्टाइल AI पोर्ट्रेट कैसे बनाएं
Authored By: संतोष आनंद
Published On: Saturday, March 29, 2025
Updated On: Saturday, March 29, 2025
हाल ही में OpenAI ने GPT-4o के लिए एक नया इमेज जेनरेशन फीचर पेश किया है, जिससे यूजर्स अधिक एडवांस इमेज बना सकते हैं और अपनी मौजूदा तस्वीरों को भी एडिट कर सकते हैं। इसकी मदद से लोग Studio Ghibli एनीमेशन स्टाइल में तस्वीरें बना सकते हैं।
Authored By: संतोष आनंद
Updated On: Saturday, March 29, 2025
ChatGPT का नया इमेज जेनरेटर इंटरनेट पर काफी लोकप्रिय हो गया है। यह Studio Ghibli-स्टाइल की इमेज बना सकता है। इसकी मदद से यूजर अपनी असली तस्वीरों को जापानी एनीमे स्टाइल में बदल सकते हैं। हालांकि OpenAI ने यह फीचर अभी तक फ्री यूजर्स के लिए उपलब्ध नहीं कराया है। मगर xAI का Grok चैटबॉट (जो Grok 3 मॉडल पर चलता है) एक ऐसा तरीका प्रदान करता है जिससे लोग बिना $20/महीना खर्च किए Ghibli-स्टाइल की इमेज बना सकते हैं।
Grok का उपयोग करके Ghibli-स्टाइल इमेज कैसे बनाएं?
स्टेप-1: Grok वेबसाइट या ऐप ओपन करें या सीधे अपने X ऐप में जाकर Grok आइकन पर क्लिक करें।
स्टेप-2: आपको यहां सुनिश्चत करना होगा कि आपने Grok 3 मॉडल चुना है।
स्टेप-3: पेपर क्लिप आइकन पर क्लिक करके अपनी मनचाही इमेज अपलोड करें।
स्टेप-4: एक टेक्स्ट प्रॉम्प्ट लिखें जिसमें Grok से इमेज को ‘Ghiblify’ करने के लिए कहें।
स्टेप-5: अगर आउटपुट मन मुताबिक नहीं आता है, तो Grok में एडिट ऑप्शन का उपयोग कर सकते हैं।
Ghibli इमेज ट्रेंड क्या है?
हाल ही में OpenAI ने GPT-4o के लिए एक नया इमेज जेनरेशन फीचर पेश किया है, जिससे यूजर्स अधिक एडवांस इमेज बना सकते हैं और अपनी मौजूदा तस्वीरों को भी एडिट कर सकते हैं। इसकी मदद से लोग Studio Ghibli एनीमेशन स्टाइल में तस्वीरें बना सकते हैं। यह ट्रेंड सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, यहां तक कि OpenAI के CEO सैम ऑल्टमैन ने भी अपनी प्रोफाइल पिक्चर को Ghibli-स्टाइल में बदल दिया है।
Studio Ghibli क्या है?
Studio Ghibli जापान का एक मशहूर एनीमेशन फिल्म स्टूडियो है, जिसकी स्थापना 1985 में मियाजाकी हायाओ, ताकाहाता इसाओ और सुज़ुकी तोशियो ने की थी। यह कंपनी अपने बेहतरीन हैंड-ड्रॉन एनीमेशन और बेहतरीन कहानी कहने की कला के लिए जानी जाती है।
Studio Ghibli की कुछ सबसे प्रसिद्ध एनिमेटेड फिल्में हैं:
- My Neighbor Totoro
- Spirited Away
- Howl’s Moving Castle
- Kiki’s Delivery Service
- Princess Mononoke
इस स्टूडियो की फिल्मों को उनके जादुई दृश्यों, सौम्य रंगों और गहरी मानवीय कहानियों के लिए सराहा जाता है। Ghibli के एनीमेटर्स की हैंड-ड्रॉन कला को पारंपरिक एनीमेशन की स्वर्णिम मिसाल माना जाता है।