POCO M7 Plus 5G vs Vivo T4x 5G: जानें कीमत, फीचर्स और परफॉर्मेंस में कौन है आगे

Authored By: संतोष आनंद

Published On: Thursday, August 14, 2025

Last Updated On: Thursday, August 14, 2025

POCO M7 Plus 5G vs Vivo T4x 5G
POCO M7 Plus 5G vs Vivo T4x 5G

अगर आप ज्यादा बैटरी बैकअप और लॉन्च ऑफर्स के साथ कम कीमत वाला फोन चाहते हैं, तो POCO M7 Plus 5G बेहतर ऑप्शन है। लेकिन अगर आपको ब्राइट डिस्प्ले, AI कैमरा फीचर्स और तेज चार्जिंग पसंद है, तो Vivo T4x 5G आपके लिए सही रहेगा।

Authored By: संतोष आनंद

Last Updated On: Thursday, August 14, 2025

भारत के बजट 5G स्मार्टफोन मार्केट में अगस्त 2025 में काफी हलचल देखने को मिल रही है। POCO ने अपना नया M7 Plus 5G लॉन्च किया है, जो सीधा टक्कर देता है Vivo के T4x 5G को। Vivo का यह मॉडल मार्च 2025 में लॉन्च हुआ था और तब से लगातार सेल में बना हुआ है। दोनों फोन ₹17,000 से कम के सेगमेंट में आते हैं, लेकिन फीचर्स और कीमत के मामले में इनमें कुछ खास फर्क है।

कीमत और उपलब्धता

POCO M7 Plus 5G की बिक्री 19 अगस्त से दोपहर 12 बजे से Flipkart पर शुरू होगी। इसमें दो वेरिएंट मिलेंगे-6GB+128GB जिसकी कीमत ₹12,999 और 8GB+128GB जिसकी कीमत ₹13,999 है। लॉन्च ऑफर्स में HDFC, SBI और ICICI बैंक कार्ड पर ₹1,000 की छूट और ₹1,000 तक का एक्सचेंज बोनस मिलेगा।
वहीं Vivo T4x 5G पहले से ही Flipkart, Vivo स्टोर और ऑफलाइन रिटेलर्स पर उपलब्ध है। इसके 6GB+128GB वेरिएंट की कीमत ₹13,999, 8GB+128GB की ₹14,999 और 8GB+256GB की ₹16,999 है।

डिस्प्ले और डिजाइन

POCO M7 Plus 5G में 6.9 इंच का FHD+ डिस्प्ले दिया गया है, जिसमें 144Hz रिफ्रेश रेट और TÜV Rheinland सर्टिफिकेशन मिलता है। Vivo T4x 5G में 6.72 इंच का डिस्प्ले है, जिसमें 120Hz रिफ्रेश रेट, 1050 निट्स पीक ब्राइटनेस और Eye Protection फीचर दिया गया है।

परफॉर्मेंस और सॉफ्टवेयर

POCO M7 Plus 5G में Qualcomm Snapdragon 6s Gen 3 प्रोसेसर, 8GB तक RAM (वर्चुअली 16GB तक) और 128GB स्टोरेज मिलता है। यह Android 15 आधारित HyperOS 2.0 पर चलता है और 2 साल तक मेजर OS अपडेट देगा।
Vivo T4x 5G में MediaTek Dimensity 7300 प्रोसेसर, 8GB तक RAM, 256GB तक स्टोरेज और Funtouch OS 15 मिलता है। इसमें AI Live Text और AI Screen Translation जैसे फीचर्स भी हैं।

कैमरा और वीडियो

दोनों फोन में 50MP का मेन कैमरा है, लेकिन वीडियो क्वालिटी में फर्क है। POCO M7 Plus 5G 1080p तक रिकॉर्डिंग सपोर्ट करता है, जबकि Vivo T4x 5G 4K वीडियो रिकॉर्डिंग सपोर्ट देता है। साथ ही Vivo में AI फोटोग्राफी और नाइट मोड भी है।

बैटरी और चार्जिंग

POCO M7 Plus 5G में 7,000mAh की बड़ी बैटरी दी गई है, जो 33W फास्ट चार्जिंग और 18W रिवर्स चार्जिंग सपोर्ट करती है। Vivo T4x 5G में 6,500mAh बैटरी है, जो 44W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है।

अगर आप ज्यादा बैटरी बैकअप और लॉन्च ऑफर्स के साथ कम कीमत वाला फोन चाहते हैं, तो POCO M7 Plus 5G बेहतर ऑप्शन है। लेकिन अगर आपको ब्राइट डिस्प्ले, AI कैमरा फीचर्स और तेज चार्जिंग पसंद है, तो Vivo T4x 5G आपके लिए सही रहेगा। दोनों ही फोन 5G सपोर्ट और IP64 प्रोटेक्शन के साथ आते हैं, जो बजट सेगमेंट में इन्हें मजबूत विकल्प बनाते हैं।



तकनीकी क्षेत्र में 15 वर्षों के अनुभव के साथ, संतोष आनंद कंप्यूटर, नेटवर्किंग, और सॉफ्टवेयर जैसे विषयों में विशेषज्ञता रखते हैं। नवीनतम तकनीकी प्रगतियों से हमेशा अपडेट रहते हुए, उन्होंने अपनी लेखनी से हजारों पाठकों के लिए तकनीकी समस्याओं के प्रभावी समाधान प्रस्तुत किए हैं। उन्होंने ऑटोमोबाइल, टेलीकॉम, मोबाइल फोन, और बॉलीवुड एवं एंटरटेनमेंट जैसे विविध विषयों पर भी लेख लिखे हैं। उनकी लेखनी तकनीकी विषयों को सरल और व्यावहारिक भाषा में प्रस्तुत करती है, जो पाठकों को आसानी से समझने और उनके उपयोग में मदद करती है।


Leave A Comment

अन्य खबरें

अन्य टेक खबरें