Tech News
Realme का नया GT स्मार्टफोन आएगा 10,000mAh की बड़ी बैटरी के साथ, जल्द भारत में लॉन्च संभव
Realme का नया GT स्मार्टफोन आएगा 10,000mAh की बड़ी बैटरी के साथ, जल्द भारत में लॉन्च संभव
Authored By: संतोष आनंद
Published On: Tuesday, May 6, 2025
Last Updated On: Tuesday, May 6, 2025
पिछले महीने iQOO ने अपने Z10 स्मार्टफोन में 7,300mAh की बैटरी दी थी और अब Poco F7 जैसे बजट फोन में इससे भी ज्यादा बैटरी आने की उम्मीद है।
Authored By: संतोष आनंद
Last Updated On: Tuesday, May 6, 2025
चीनी स्मार्टफोन कंपनी रियलमी ने अपने GT सीरीज में 10,000mAh की विशाल बैटरी दी है। यह अब तक की किसी भी बड़ी स्मार्टफोन ब्रांड द्वारा दी गई सबसे बड़ी बैटरी मानी जा रही है। रियलमी का दावा है कि इतनी बड़ी बैटरी होने के बावजूद इस फोन की मोटाई सिर्फ 8.5mm है और इसका वजन महज 200 ग्राम से थोड़ा ज्यादा है। कंपनी ने इस फोन में अल्ट्रा-हाई सिलिकॉन कंटेंट एनोड बैटरी का इस्तेमाल किया है, जिसमें 10% सिलिकॉन की मात्रा और 887Wh/L की एनर्जी डेंसिटी है।
मिनी डायमंड आर्किटेक्चर
रियलमी ने फोन की इंटरनल डिजाइन में ‘मिनी डायमंड आर्किटेक्चर’ नाम की एक नई तकनीक का इस्तेमाल किया है, जिससे इतनी बड़ी बैटरी के लिए जगह बनाई जा सकी है। इसके साथ ही कंपनी ने बताया कि इस GT स्मार्टफोन में दुनिया का सबसे पतला मेनबोर्ड इस्तेमाल किया गया है, जिसकी चौड़ाई केवल 23.4mm है। रियलमी इंडिया ने अपने एक्स (ट्विटर) हैंडल पर जानकारी दी है कि यह 10,000mAh बैटरी सबसे पहले Realme GT 7 सीरीज के साथ देखने को मिलेगी। कंपनी पहले ही पुष्टि कर चुकी है कि GT 7 सीरीज जल्द भारत में लॉन्च होगी, हालांकि लॉन्च की तारीख अभी तय नहीं की गई है।
Realme GT 7 और GT 7T को भारत के BIS (ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टैंडर्ड्स) और GeekBench लिस्टिंग में देखा जा चुका है। रिपोर्ट्स के अनुसार, GT 7 में MediaTek Dimensity 9400+ प्रोसेसर और GT 7T में Dimensity 8400 चिपसेट हो सकता है। ये दोनों डिवाइस Android 15 आधारित Realme UI 6.0 पर चलेंगे।
बड़ी बैटरी वाले स्मार्टफोनों का ट्रेंड
रियलमी भारत में 10,000mAh बैटरी वाला पहला ब्रांड बन सकता है, लेकिन चीन में पहले से ही कई ब्रांड अपने फ्लैगशिप फोनों में बड़ी बैटरियां दे रहे हैं। इस साल लॉन्च हुए सभी प्रमुख चीनी फोन जैसे कि Realme GT 7, OnePlus 13 और iQOO 13 में कम से कम 6,000mAh की बैटरी दी जा रही है।
पिछले महीने iQOO ने अपने Z10 स्मार्टफोन में 7,300mAh की बैटरी दी थी और अब Poco F7 जैसे बजट फोन में इससे भी ज्यादा बैटरी आने की उम्मीद है। इन स्मार्टफोनों में सिलिकॉन कार्बन बैटरी तकनीक का इस्तेमाल हो रहा है, जिससे बड़े बैटरी सेटअप के बावजूद फोन भारी महसूस नहीं होते।