Lifestyle News
Holi 2025: होली का मजा लेने के लिए परफेक्ट हैं ये 5 जगहें, दिल्ली से सिर्फ 6-7 घंटे की दूरी पर हैं स्थित
Holi 2025: होली का मजा लेने के लिए परफेक्ट हैं ये 5 जगहें, दिल्ली से सिर्फ 6-7 घंटे की दूरी पर हैं स्थित
Authored By: Pooja Attri
Published On: Monday, March 10, 2025
Updated On: Monday, March 10, 2025
Holi 2025: अगर आप दिल्ली से बाहर होली मनाने की सोच रहे हैं तो आज हम आपको 5 ऐसी जगहें बताएंगे, जो न केवल दिल्ली से 6 से 7 घंटों की दूरी पर हैं, बल्कि यहां की होली आपको कुछ अलग ही अनुभव देगी.
Authored By: Pooja Attri
Updated On: Monday, March 10, 2025
Holi 2025: देशभर में होली का बेसब्री से इंतजार हो रहा है. रंगों का त्योहार होली भारत के सबसे बड़े और प्रमुख त्योहारों में से एक है. होली पर लोग न सिर्फ एक दूसरे को रंग लगाते हैं, बल्कि परिवारजनों और दोस्तों के साथ जमकर मस्ती भी करते हैं. हिंदू पंचांग के अनुसार, इस साल होली का त्योहार 14 मार्च, शुक्रवार को मनाया जाएगा. देखा जाए तो (Holi 2025 Travel Idea) होली अपने से लॉन्ग वीकेंड लेकर आ रही है. ऐसे में अगर आप (Holi Celebrations Near Delhi) दिल्ली से बाहर होली मनाने की सोच रहे हैं तो आज हम आपको 5 ऐसी (Holi Travel Destinations Near Delhi) जगहें बताएंगे, जो न केवल दिल्ली से 6 से 7 घंटों की दूरी पर हैं, बल्कि यहां की होली आपको कुछ अलग ही अनुभव देगी.
वृंदावन (राधा-कृष्ण की लीला भूमि )
मथुरा के पास स्थित राधा-कृष्ण की लीला भूमि वृंदावन भी होली के लिए बेहद मशहूर है. होली के दिन बांके बिहारी मंदिर में रंगों की बरसात करके भक्तों को रंगों से भर दिया जाता है. वृंदावन दिल्ली से करीब 150 किलोमीटर स्थित है, जहां आप 3 से 4 घंटों में आसानी से पहुंच सकते हैं. यहां की होली बेहद मनमोहक और देखने लायक होती है.
बरसाना (लट्ठमार होली)
उत्तर प्रदेश में स्थित बरसाना अपनी लट्ठमार होली के लिए देशभर में फेमस है. यहां पर आपको होली का एक अनोखा रूप देखने को मिलता है, जहां महिलाएं पुरुषों पर लाठियों से प्रहार करती हैं और पुरुष खुद को बचाने का प्रयास करते हैं. लट्ठमार होली राधा-कृष्ण की लीलाओं से संबंधित है, जिसे देखने के लिए लोग दूर-दूर से आते हैं. बरसाना दिल्ली से करीब 150 किलोमीटर दूर है, यहां पर मात्र 4 से 5 घंटों में पहुंचा जा सकता है.
जयपुर (राजस्थान की शान)
राजस्थान की राजधानी जयपुर में भी होली का त्योहार बहुत ही शानदार तरीके से मनाया जाता है. होली के दिन जयपुर के राजपरिवार और स्थानीय लोग साथ मिलकर रंग खेलते हैं. इस दिन यहां के महलों और ऐतिहासिक इमारतों को रंगों से सजाया जाता है, जो एक अद्भुत नजारा दिखाते हैं. यहां की एक खास परंपरा गुलाल गोटा है, जिसमें गेंद में गुलाल को भरकर लोग एक दूसरे पर फेंकते हैं. जयपुर दिल्ली से करीब 280 किलोमीटर की दूर पर स्थित है, जहां आप 5 से 6 घंटों में आसानी से पहुंच सकते हैं.
पुष्कर (पवित्र नगरी)
राजस्थान में स्थित एक और पवित्र शहर पुष्कर में भी होली का त्योहार बेहद उत्साह के साथ मनाया जाता है. यहां झील किनारे और मंदिरों के निकट होली का मजा लिया जा सकता है. होली के दिन पुष्कर में सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं, जो इस त्योहार के जश्न को और खास बना देते हैं. पुष्कर दिल्ली से करीब 400 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है, जहां आप 6 से 7 घंटों में पहुंच सकते हैं.
वाराणसी (भगवान शिव की नगरी)
भगवान शिव की नगरी वाराणसी, जिसे काशी के नाम से भी जाना जाता है. यहां पर भी होली का त्योहार बड़ी ही धूमधाम से मनाया जाता है. होली के दिन काशी में गंगा नदी के किनारे रंगों का खेल खेला जाता है. फिर शाम को होलिका दहन का आयोजन होता है. वाराणसी की संकरी गलियां होली के जश्न को दोगुना बना देती हैं. वाराणसी दिल्ली से करीब 300 किलोमीटर दूर स्थित है, इसे आप सड़क मार्ग या फिर ट्रेन से मात्र 6 से 7 घंटों में कवर कर सकते हैं.