Weather Forecast
Aaj Ka Mausam Kaisa Rahega 31 October 2025: दक्षिण में तूफान, उत्तर में ठंड.. मौसम ने बदली करवट
Authored By: Ranjan Gupta
Published On: Thursday, October 30, 2025
Last Updated On: Thursday, October 30, 2025
Aaj Ka Mausam 31 oct 2025 in Hindi: अक्टूबर के आख़िरी दिन मौसम का मिज़ाज एक बार फिर करवट लेने को तैयार है. देशभर में कहीं बादलों की गड़गड़ाहट सुनाई दे रही है, तो कहीं सूरज की तपिश लौट आई है. भारतीय मौसम विभाग (IMD) के ताज़ा अपडेट के अनुसार, 31 अक्टूबर 2025 को उत्तर भारत में हल्की ठंड की शुरुआत, जबकि दक्षिण और पूर्वी राज्यों में बारिश का दौर जारी रहेगा. मौसम बदलने वाला है - तैयार रहिए.
Authored By: Ranjan Gupta
Last Updated On: Thursday, October 30, 2025
Aaj Ka Mausam Sunday 30 October 2025: अक्टूबर का आखिरी दिन और मौसम ने मानो अपनी कहानी पूरी तरह बदल दी है. एक ओर दक्षिण भारत में ‘मोंथा तूफान’ ने तबाही मचा रखी है, तो दूसरी ओर उत्तर भारत में ठंड और कोहरे की दस्तक तेज़ होती जा रही है. मौसम विभाग (IMD) ने 31 अक्टूबर से लेकर 2 नवंबर तक कई राज्यों में बड़े बदलाव की चेतावनी दी है.
जहां एक तरफ़ आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, तमिलनाडु और ओडिशा के तटीय हिस्सों में भारी बारिश और तेज़ हवाएं जारी रहेंगी, वहीं दिल्ली, पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश और बिहार जैसे इलाकों में तापमान तेजी से नीचे गिरेगा और सर्दी का अहसास बढ़ेगा.
बिहार (Bihar) में आज का मौसम कैसा रहेगा?
बिहार में मौसम तेजी से बदल रहा है. पटना, भागलपुर, मुंगेर, कटिहार, जमुई, बांका, गया, चंपारण और आसपास के जिलों में 30 से 40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं. मौसम विभाग ने इन इलाकों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है. अगले 48 घंटों के दौरान कई हिस्सों में झमाझम बारिश के आसार हैं.
इस बारिश से तापमान में 3-4°C की गिरावट होगी और ठंड का ग्राफ ऊपर जाएगा. बिहार में अब सुबह-शाम गर्म कपड़ों की जरूरत पड़ने लगी है, जबकि दिन में हल्की धूप राहत दे रही है.
दिल्ली-एनसीआर (National Capital Region) में आज का मौसम कैसा रहेगा?
एनसीआर में आज का मौसम: दिल्ली का मौसम इस समय एक अजीब मोड़ पर है. शहर में बादल और धुंध का मिश्रण लोगों को भ्रमित कर रहा है कि यह प्रदूषण है या कोहरा. लेकिन आईएमडी के मुताबिक, फिलहाल दिल्ली-एनसीआर में आंशिक बादल बने रहेंगे.
बारिश की संभावना कम है, लेकिन 10 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलेंगी, जिससे रात के तापमान में गिरावट दर्ज होगी.
- न्यूनतम तापमान: 17-18°C
- अधिकतम तापमान: 28-29°C
नोएडा, गुरुग्राम, फरीदाबाद और गाजियाबाद में हल्का कोहरा छाने की संभावना है. वहीं, प्रदूषण स्तर (AQI) अब भी 300 के आसपास है, यानी ‘बहुत खराब’ श्रेणी में. इसलिए दिल्लीवासियों को सुबह के वक्त मास्क और जैकेट दोनों साथ रखना चाहिए.
Noida Weather Today
Ghaziabad Weather Today
Gurugram Weather Today
Greater Noida Weather Today
यूपी (Uttar Pradesh) में आज का मौसम कैसा रहेगा?
उतर प्रदेश में आज का मौसम: उत्तर भारत के मैदानी इलाकों में मौसम तेजी से करवट बदल रहा है. दिल्ली-एनसीआर से लेकर लखनऊ, पटना, जयपुर और चंडीगढ़ तक आंशिक बादल, हल्की बारिश और कोहरे की स्थिति देखने को मिल सकती है. मौसम विभाग ने अगले 2 से 3 दिन तक बादलों की आवाजाही बने रहने की संभावना जताई है.
आईएमडी के अनुसार, पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो चुका है, जिसके कारण उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश में हल्की बारिश और बर्फबारी के आसार हैं. वहीं हरियाणा, पंजाब और दिल्ली में हल्का कोहरा और ठंडी हवाएं चलेंगी. इस बदलाव के साथ लोगों को अब सुबह-शाम गर्म कपड़ों की जरूरत महसूस होने लगी है.
Lucknow Weather Today
हिमाचल और उत्तराखंड (Uttarakhand) में आज का मौसम कैसा रहेगा?
हिमाचल और उत्तराखंड में आज का मौसम: पहाड़ी राज्यों में ठंड ने अपनी असली ताकत दिखानी शुरू कर दी है. हिमाचल प्रदेश में अगले 24 घंटे में तापमान में 3 से 4 डिग्री की गिरावट आने की संभावना है.
ताबो में न्यूनतम तापमान -0.8°C तक पहुंच गया है, जबकि शिमला में अधिकतम तापमान केवल 23°C रह गया है. राज्य के ऊंचाई वाले हिस्सों – किन्नौर, लाहौल-स्पीति, मनाली और कुल्लू में हल्की बर्फबारी का अनुमान है.
उत्तराखंड में भी पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से कुमाऊं और गढ़वाल क्षेत्रों में हल्की बारिश और बर्फबारी का अलर्ट है. देहरादून में तापमान 14°C तक गिरने के आसार हैं. इन बर्फीली हवाओं का असर मैदानी इलाकों में भी महसूस किया जाएगा.
आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में आज का मौसम कैसा रहेगा?
आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में आज का मौसम: दक्षिण भारत में चक्रवाती तूफान मोंथा का प्रभाव सबसे ज़्यादा देखने को मिल रहा है. आंध्र प्रदेश के तटीय इलाकों में बुधवार को 110 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलीं, जिससे विजयवाड़ा, मछलीपट्टनम और कलिंगपट्टनम में भारी नुकसान हुआ. अब यह तूफान कमजोर होकर साइक्लोनिक सर्कुलेशन में बदल चुका है, लेकिन इसके अवशेष अब भी आंध्र प्रदेश और तेलंगाना के कई जिलों में भारी बारिश करा रहे हैं.
तेलंगाना के प्रभावित जिले: वारंगल, नलगोंडा, महबूबाबाद, सूर्यापेट, हैदराबाद, करीमनगर और भूपालपल्ली – इन इलाकों में आज भी गरज-चमक के साथ भारी वर्षा का अलर्ट जारी है. तेज हवाएं (40–50 किमी/घंटा) और बिजली गिरने की संभावना बनी हुई है.
ओडिशा में आज का मौसम कैसा रहेगा?
ओडिशा में आज का मौसम: ओडिशा में भी ‘मोंथा’ के असर से कई जिलों में मूसलाधार बारिश हो रही है. भुवनेश्वर, पुरी, बालासोर, मयूरभंज, खुर्दा और केंद्रपाड़ा जिलों में 45–65 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चल रही हैं. आईएमडी ने गंजाम, सुंदरगढ़, भद्रक और कोरापुट जिलों में बहुत भारी बारिश के लिए येलो अलर्ट जारी किया है. बारिश के चलते कई इलाकों में जलभराव की स्थिति बन रही है. राज्य सरकार ने मछुआरों को समुद्र में न जाने की सख्त हिदायत दी है.
पश्चिम बंगाल में आज का मौसम कैसा रहेगा?
पश्चिम बंगाल में आज का मौसम: पश्चिम बंगाल में भी चक्रवात का असर जारी है. आईएमडी के मुताबिक, दबाव क्षेत्र कमजोर हुआ है लेकिन उत्तर 24 परगना, मालदा, हुगली, हावड़ा, जलपाईगुड़ी, कूचबिहार और दार्जिलिंग जिलों में
भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना है. आकाश में गरज और बिजली गिरने की चेतावनी जारी की गई है. मछुआरों को अगले 24 घंटे तक समुद्र से दूर रहने की सलाह दी गई है. यह बारिश शुक्रवार तक जारी रह सकती है.
तमिलनाडु और पुडुचेरी में आज का मौसम कैसा रहेगा?
पश्चिम बंगाल में आज का मौसम: मौसम विभाग के अनुसार, ‘मोंथा’ तूफान का असर अगले 6 दिनों तक तमिलनाडु में रहेगा. राज्य में 45-55 किमी/घंटा की हवाएं चल सकती हैं जो कभी-कभी 65 किमी/घंटा तक पहुंच जाएंगी. कन्याकुमारी, मदुरै, चेन्नई, तिरुचिरापल्ली और पुडुचेरी में हल्की से मध्यम बारिश का पूर्वानुमान है. रुक-रुक कर बादल छाए रहेंगे और तापमान में गिरावट आएगी.
राजस्थान (Rajasthan) में आज का मौसम कैसा रहेगा?
राजस्थान में आज का मौसम: राजस्थान में सर्द हवाओं ने दस्तक दे दी है. चित्तौड़गढ़ और दक्षिणी जिलों में हल्की से मध्यम बारिश दर्ज की गई है. जयपुर मौसम केंद्र के अनुसार,पश्चिमी राजस्थान में कहीं-कहीं हल्की बारिश संभव है, जबकि बीकानेर और शेखावाटी क्षेत्र में अगले 4–5 दिन तक बादल छाए रहेंगे. न्यूनतम तापमान 14°C और अधिकतम 28–30°C तक रहेगा.
तीन नवंबर से नया पश्चिमी विक्षोभ फिर सक्रिय हो सकता है, जिससे पश्चिमी और पूर्वी भागों में फिर से बारिश देखने को मिलेगी. राजस्थान की हवाओं में अब सर्दी का असर स्पष्ट महसूस हो रहा है.
Rajasthan Weather Today
जम्मू-कश्मीर (Jammu Kashmir) में आज का मौसम कैसा रहेगा?
जम्मू-कश्मीर में आज का मौसम: जम्मू-कश्मीर में तापमान लगातार गिर रहा है. कश्मीर घाटी में रात का पारा 7-8°C तक पहुंच गया है, जबकि गुलमर्ग और पहलगाम में पाला जमना शुरू हो गया है. अगले 24 घंटों में कुछ ऊंचाई वाले इलाकों में हल्की बर्फबारी की संभावना है. हवाएं उत्तर-पश्चिम दिशा से चल रही हैं, जिससे पूरे क्षेत्र में ठंड का असर बढ़ गया है.
Jammu Weather Today
Srinagar Weather Today
भारत के प्रमुख शहरों का तापमान (31 अक्टूबर 2025)
| शहर | न्यूनतम तापमान | अधिकतम तापमान |
|---|---|---|
| दिल्ली | 18°C | 29°C |
| मुंबई | 26°C | 32°C |
| कोलकाता | 26°C | 30°C |
| जयपुर | 19°C | 26°C |
| भोपाल | 21°C | 26°C |
| लखनऊ | 22°C | 30°C |
| पटना | 24°C | 38°C |
| चंडीगढ़ | 16°C | 29°C |
| शिमला | 9°C | 23°C |
| देहरादून | 14°C | 27°C |
| कश्मीर | 7°C | 21°C |
मौसम की बदलती चाल – सतर्क रहना जरूरी
31 अक्टूबर का दिन यह साफ दिखा रहा है कि भारत के अलग-अलग हिस्सों में मौसम दो विपरीत दिशाओं में जा रहा है – एक ओर दक्षिण भारत तूफान और बारिश में डूबा है, तो दूसरी ओर उत्तर भारत ठंड और कोहरे की गिरफ्त में आने लगा है.
- मौसम विभाग ने साफ कहा है कि अगले 48 घंटे देश के कई हिस्सों के लिए अहम होंगे. ऐसे में आम जनता को सावधानी बरतनी चाहिए –
- ठंड वाले इलाकों में गर्म कपड़े ज़रूर पहनें.
- बारिश और तूफान से प्रभावित क्षेत्रों में बाहर निकलने से बचें.
- समुद्री तटीय राज्यों में मछुआरों को समुद्र में न जाने की सख्त चेतावनी दी गई है.
- वाहन चालकों को कोहरे और फिसलन से सावधान रहना चाहिए.
मौसम की ये करवट हमें याद दिलाती है कि प्रकृति के आगे किसी की नहीं चलती – कभी ठंडी हवा, कभी बरसते बादल और कभी उफनता समुद्र… 31 अक्टूबर 2025 का यह दिन इसी बदलती प्रकृति का सजीव उदाहरण है.















