Weather Forecast
Aaj Ka Mausam Kaisa Rahega 2 November 2025: सर्द हवाओं ने दी दस्तक, उत्तर भारत में गहराया कोहरा, जानें अपने राज्य का हाल
Authored By: Ranjan Gupta
Published On: Saturday, November 1, 2025
Last Updated On: Saturday, November 1, 2025
Aaj Ka Mausam 2 नवंबर 2025 को देशभर में मौसम के मिजाज में बड़ा बदलाव देखने को मिलेगा. अब ठंडी हवाओं ने उत्तर भारत में दस्तक दे दी है और कई जगहों पर सुबह-सुबह कोहरा व हल्की ठंड महसूस की जा रही है. मॉनसून पूरी तरह समाप्त हो चुका है, लेकिन दक्षिणी राज्यों के तटीय हिस्सों में कुछ हल्की बूंदाबांदी देखने को मिल सकती है. वहीं, बिहार, उत्तर प्रदेश, दिल्ली-एनसीआर, हरियाणा, पंजाब, राजस्थान, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश और जम्मू-कश्मीर में सर्दियों की शुरुआत अब साफ दिखने लगी है. दिन में धूप हल्की रहेगी जबकि रातें ठंडी और शुष्क होंगी.
Authored By: Ranjan Gupta
Last Updated On: Saturday, November 1, 2025
Aaj Ka Mausam Sunday 2 November 2025: 2 नवंबर 2025 का दिन भारत के मौसम में एक स्पष्ट मोड़ लेकर आया है. अक्टूबर के अंत तक जो ठंड धीरे-धीरे कदम रख रही थी, अब वह महसूस की जा सकती है. उत्तर भारत में सुबह-सुबह कोहरे की परत और हल्की ठंडी हवाएं लोगों को सर्दियों की आहट महसूस करा रही हैं. भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के अनुसार, उत्तर-पश्चिमी हवाओं ने अब सक्रिय भूमिका ले ली है, जिससे तापमान में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है. वहीं, दक्षिण भारत के तटीय हिस्सों में बंगाल की खाड़ी के ऊपर बना हल्का निम्न-दाब क्षेत्र कुछ जगहों पर हल्की वर्षा ला सकता है. IMD के मुताबिक, अगले 7 दिनों में देश के अधिकांश हिस्सों में रात का तापमान और नीचे जाएगा और कोहरा गहराने लगेगा. किसानों, यात्रियों और स्वास्थ्य के प्रति सजग लोगों को मौसम के इस बदलाव को ध्यान में रखते हुए अपनी दिनचर्या और सावधानियां तय करनी चाहिए. कुल मिलाकर, 2 नवंबर को भारत का अधिकांश भाग शुष्क, साफ और हल्की सर्द हवाओं से घिरा रहेगा, जिससे आम जनजीवन सामान्य रहेगा लेकिन सुबह-शाम के समय गर्म कपड़ों की जरूरत महसूस होगी.
बिहार (Bihar) में आज का मौसम कैसा रहेगा?
बिहार में आज हल्की ठंड और शुष्क हवा का असर साफ दिखाई दे रहा है. उत्तरी बिहार (मोतिहारी, सीतामढ़ी, अररिया) में सुबह के समय हल्का कोहरा और ठंड महसूस होगी. दोपहर तक धूप खिलने के बावजूद हवा में सर्दपन बना रहेगा. अधिकतम तापमान 28-30°C और न्यूनतम 17-18°C के आसपास रहेगा. पूर्वी बिहार के भागलपुर और कटिहार में हल्की नमी और सुबह की धुंध बनी रह सकती है. किसानों के लिए मौसम अनुकूल है क्योंकि अब बारिश की संभावना नहीं है और धान की कटाई के लिए यह मौसम बिल्कुल सही है.
दिल्ली-एनसीआर (National Capital Region) में आज का मौसम कैसा रहेगा?
एनसीआर में आज का मौसम: दिल्ली-एनसीआर में सर्दियों की आधिकारिक शुरुआत मानी जा सकती है. सुबह और देर रात ठंडी हवा चल रही है, और कई जगहों पर हल्की धुंध या कोहरा बना हुआ है. अधिकतम तापमान 29°C और न्यूनतम 16°C के आसपास रहने का अनुमान है. दोपहर में हल्की धूप के बावजूद हवा में ठंडक महसूस होगी. हवा की गुणवत्ता (AQI) “खराब” श्रेणी में रहने की संभावना है क्योंकि नमी और ठंड के साथ प्रदूषण के कण स्थिर हो रहे हैं. IMD ने सलाह दी है कि बच्चों, बुजुर्गों और अस्थमा मरीजों को सुबह-शाम घर से निकलने में सावधानी बरतनी चाहिए.
Noida Weather Today
Ghaziabad Weather Today
Gurugram Weather Today
Greater Noida Weather Today
यूपी (Uttar Pradesh) में आज का मौसम कैसा रहेगा?
उतर प्रदेश में आज का मौसम: उत्तर प्रदेश में अब सर्द हवाएं सक्रिय हो गई हैं. पश्चिमी यूपी (मेरठ, सहारनपुर, गाजियाबाद) में सुबह-सुबह घना कोहरा देखने को मिलेगा. दोपहर तक मौसम साफ रहेगा लेकिन शाम होते ही तापमान में तेजी से गिरावट आएगी. पूर्वी यूपी (गोरखपुर, आजमगढ़, वाराणसी) में हल्की ठंड और शुष्क हवाएं चलेंगी. अधिकतम तापमान 29-31°C और न्यूनतम 15-17°C के बीच रहने की संभावना है. IMD के अनुसार, आने वाले दिनों में न्यूनतम तापमान और नीचे जा सकता है, जिससे नवंबर के दूसरे सप्ताह तक ठंड बढ़ेगी.
Lucknow Weather Today
उत्तराखंड (Uttarakhand) में आज का मौसम कैसा रहेगा?
उत्तराखंड में आज का मौसम: उत्तराखंड में आज पहाड़ी ठंड अपने चरम पर है. देहरादून, मसूरी और नैनीताल जैसे इलाकों में सुबह-सुबह कोहरा और धुंध देखी जा रही है. ऊंचाई वाले इलाकों में न्यूनतम तापमान 7-9°C तक गिर गया है. अधिकतम तापमान वादियों में 24°C और पहाड़ों में 18°C के आसपास रहेगा. कहीं-कहीं हल्के बादल रह सकते हैं लेकिन वर्षा की संभावना नहीं है. पर्यटकों और स्थानीय निवासियों को सुबह और शाम के समय गर्म कपड़ों का इस्तेमाल करने की सलाह दी गई है.
Dehradun Weather Today
हरियाणा (Haryana) में आज का मौसम कैसा रहेगा?
हरियाणा में आज का मौसम: हरियाणा में आज सुबह ठंडी हवा और हल्के कोहरे का असर रहेगा. करनाल, अंबाला और कुरुक्षेत्र में तापमान में गिरावट देखी जा रही है. अधिकतम तापमान 28-30°C और न्यूनतम 15°C तक गिरने की संभावना है. हवा की दिशा उत्तर-पश्चिमी बनी रहेगी और गति लगभग 10 किमी/घंटा रहेगी. कुल मिलाकर मौसम शुष्क रहेगा और दिन में धूप हल्की लेकिन आरामदायक होगी.
Haryana Weather Today
हिमाचल (Himachal) में आज का मौसम कैसा रहेगा?
हिमाचल प्रदेश में आज का मौसम: हिमाचल प्रदेश में नवंबर की शुरुआत के साथ ठंड तेजी से बढ़ी है. शिमला, कुल्लू और मनाली में सुबह के समय ठंडी हवाएं चल रही हैं. अधिकतम तापमान 20-22°C और न्यूनतम 6-8°C के बीच रहेगा. लाहौल-स्पीति और किन्नौर में न्यूनतम तापमान 0°C तक पहुंचने की संभावना है. कुछ ऊंचाई वाले इलाकों में हल्की बर्फ की परत दिखाई देने लगी है, हालांकि फिलहाल भारी बर्फबारी की कोई चेतावनी नहीं है.
Shimla Weather Today
पंजाब (Punjab) में आज का मौसम कैसा रहेगा?
पंजाब में आज का मौसम: पंजाब में आज सुबह हल्का कोहरा और ठंडी हवा का असर बढ़ गया है. अमृतसर, लुधियाना और पटियाला में तापमान में स्पष्ट गिरावट दर्ज की गई है. अधिकतम तापमान 27-29°C और न्यूनतम 13-14°C रहने की उम्मीद है. रात के समय ठंड और बढ़ेगी. खेतों में सुबह की ओस और नमी का असर बढ़ गया है. मौसम विभाग ने बताया है कि अगले कुछ दिनों तक पंजाब में कोई वर्षा नहीं होगी और सर्दी धीरे-धीरे बढ़ेगी.
Chandigarh Weather Today
राजस्थान (Rajasthan) में आज का मौसम कैसा रहेगा?
राजस्थान में आज का मौसम: राजस्थान में 2 नवंबर को मौसम साफ और ठंडा रहेगा. जयपुर, अजमेर और कोटा में सुबह-सुबह हल्की ठंडी हवा चलेगी जबकि पश्चिमी जिलों (जैसलमेर, बाड़मेर, बीकानेर) में दिन में हल्की गर्मी बनी रहेगी. अधिकतम तापमान 30-32°C और न्यूनतम 14-16°C के बीच रहेगा. राजस्थान के रेगिस्तानी इलाकों में रात के समय तापमान में 6-8°C तक की गिरावट दर्ज की जा सकती है. अगले 3 दिन तक शुष्क मौसम और साफ आसमान का पूर्वानुमान है.
Rajasthan Weather Today
जम्मू-कश्मीर (Jammu Kashmir) में आज का मौसम कैसा रहेगा?
जम्मू-कश्मीर में आज का मौसम: जम्मू-कश्मीर में सर्दी अब पूरी तरह महसूस की जा रही है. श्रीनगर में सुबह का तापमान 4°C तक गिर गया है जबकि दिन का अधिकतम तापमान 17°C के आसपास रहेगा. गुलमर्ग और पहलगाम में बर्फीली हवाएं चल रही हैं और कुछ जगहों पर पाले की परत दिखाई दे रही है. जम्मू और कटरा में मौसम साफ रहेगा लेकिन रात के समय ठंडी हवा चलेगी. IMD के अनुसार, अगले हफ्ते से कश्मीर घाटी के ऊंचे इलाकों में बर्फबारी की संभावना बढ़ सकती है.
















