Aaj Ka Mausam Kaisa Rahega 6 August 2025: बारिश से यूपी में तबाही! उत्तराखंड में बादल फटने से कई की मौत; जानिये आज कैसी रहेगी मॉनसून की चाल
Authored By: JP Yadav
Published On: Tuesday, August 5, 2025
Last Updated On: Tuesday, August 5, 2025
Aaj Ka Mausam Wednesday 6 August 2025 in Hindi: देशभर में झमाझम बारिश का सिलसिला जारी रहेगा. मौसम विभाग के अपडेट के अनुसार, मॉनसून अभी अपने पूरे चरम पर रहेगा.
Authored By: JP Yadav
Last Updated On: Tuesday, August 5, 2025
Aaj Ka Weather Wednesday 06 August 2025 : मॉनसून की बारिश ने जहां कई राज्यों के लोगों को गर्मी से राहत दी है तो यूपी और बिहार समेत कई राज्यों में हालात बदतर कर दिए हैं. दोनों ही राज्यों में नदिया उफान पर हैं. कुछ इलाकों में पानी भर गया है. पहाड़ी राज्यों में शामिल हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में जन जीवन अस्त व्यस्त कर दिया है. उत्तराखंड में बादल फटने से कई लोगों की मौत हो गई. इस बीच मौसम विभाग के अनुसार, अगले 3 दिनों तक हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश में भारी से बहुत भारी बारिश हो सकती है. इसके साथ ही 5 दिनों तक तमिलनाडु और केरल में भी तेज बारिश हो सकती है.
बिहार: कई जिलों में बाढ़ सा नजारा
बारिश के चलते बिहार के मुंगेर, बक्सर, पूर्णिया, भोजपुर, पटना समेत कई जिलों में बुरा हाल है. बिहार के पूर्णिया में 38 साल बाद रिकॉर्ड बारिश हुई. इससे कुछ स्थानों पर बाढ़ जैसी स्थिति बन गई है. बिहार की राजधानी पटना के साथ-साथ पूर्वी चंपारण, गयाजी, जमुई, औरंगाबाद, खगड़िया, बांका, वैशाली, समस्तीपुर, शेखपुरा, लखीसराय, अरवल और पश्चिमी चंपारण समेत कुछ और इलाकों में बारिश का दौर जारी रह सकता है. इससे गर्मी और उमस से राहत मिलेगी.
दिल्ली (Delhi) में कल का मौसम कैसा रहेगा? तेज होगा बारिश का सिलसिला
दिल्ली में आज का मौसम : देश की राजधानी दिल्ली मंगलवार को कुछ इलाकों में हल्की बूंदाबांदी हुई. मौसम विभाग ने 10 अगस्त तक राजधानी दिल्ली में बादल छाए रहने और गरज चमक के साथ भारी बारिश होने का अनुमान लगाया है. इस बीच तेज बारिश की संभावना IMD की ओर से नहीं दी गई है.
Delhi Weather Today
एनसीआर (National Capital Region) में कल का मौसम कैसा रहेगा? कई शहरों में होगी हल्की बारिश
एनसीआर में आज का मौसम: दिल्ली से सटे दर्जनभर जिलों में भी बादल छाने के तो आसार हैं, लेकिन तेज बारिश की संभावना नहीं के बराबर है. मौसम विभाग ने बुधवार को नोएडा और ग्रेटर नोएडा के कई इलाकों में हल्की बारिश की संभावना जताई है. कुछ ऐसा ही हाल गुरुग्राम, फरीदाबाद, पलवल समेत अन्य शहरों का रहने वाला है.
Noida Weather Today
Ghaziabad Weather Today
Gurugram Weather Today
Greater Noida Weather Today
यूपी (Uttar Pradesh) में कल का मौसम कैसा रहेगा? जल्द थमेगा बारिश का दौर
उतर प्रदेश में आज का मौसम: बारिश के चलते यूपी में लोगों का बुरा हाला है. खासतौर से पूर्वी उत्तर प्रदेश के 13 जिले बाढ़ की चपेट में हैं. इस बीच मौसम विभाग के ताजा पूर्वानुमान के मुताबिक, उत्तर प्रदेश में अब भारी बारिश के दौर पर ब्रेक लगने वाला है. बुधवार (6 जुलाई) को बारिश के मद्देनजर सिर्फ पश्चिमी उत्तर प्रदेश में कुछ स्थानों पर भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है. इस दौरान पूर्वी यूपी में बारिश होने का कोई अलर्ट नहीं है. यूपी में न्यूनतम तापमान में अगले 5 दिनों के दौरान कई बड़ा बदलाव आने की संभावना नहीं है.
Lucknow Weather Today
उत्तराखंड (Uttarakhand) में कल का मौसम कैसा रहेगा? बादल फटने कई की मौत
उत्तराखंड में आज का मौसम: उत्तराखंड के नैनीताल, चंपावत, उधम सिंह नगर, बागेश्वर, पौड़ी, टिहरी और देहरादून में भारी बारिश हुई. हालांकि, प्रशासन ने पहले ही देहरादून, उधमसिंह नगर, हरिद्वार, चंपावत, पौड़ी और टिहरी के सभी स्कूलों में 5 अगस्त को छुट्टी घोषित कर दी थी. उत्तराखंड में उत्तरकाशी स्थित धराली गांव में अचानक बादल फटने से कई लोगों के हताहत होने खबर है, जबकि कई लापता बताए जा रहे हैं.
Dehradun Weather Today
हरियाणा (Haryana) में कल का मौसम कैसा रहेगा? थमेगी बारिश की रफ्तार
हरियाणा में आज का मौसम: मौसम विभाग के मुताबिक, बुधवार (6 अगस्त) के बाद मॉनसून टर्फ रेखा हरियाणा से हटकर बंगाल की ओर बढ़ने की संभावना है, जिससे मॉनसूनी गतिविधियों में कमी आएगी. मॉनसून सीजन में जींद, अंबाला, पंचकूला, करनाल और सोनीपत जैसे जिलों में सामान्य से कम बारिश दर्ज की गई, जबकि अन्य क्षेत्रों में अच्छी बारिश हुई. बुधवार को हरियाणा में सामान्य बारिश होने की संभावना है.
Haryana Weather Today
हिमाचल (Himachal) में कल का मौसम कैसा रहेगा? तेज बारिश रहेगी जारी
हिमाचल प्रदेश में आज का मौसम: हिमाचल प्रदेश में बारिश की रफ्तार फिर बढ़ गई है और इसके साथ ही भूस्खलन और बाढ़ की स्थिति बन गई है. IMD के मुताबिक, राज्य में बुधवार को भी तेज बारिश होगी. फिलहाल प्रदेश के कई भागों में ऑरेंज अलर्ट के बीच लगातार बारिश से लोगों की मुश्किल बढ़ गई है. हिमाचल प्रदेश में चार नेशनल हाईवे सहित 453 सड़कें बाधित हैं. कई जगहों पर जल आपूर्ति भी प्रभावित है.
Shimla Weather Today
पंजाब (Punjab) में कल का मौसम कैसा रहेगा?: दो दिन होगी ठीकठाक बारिश
पंजाब में आज का मौसम : पंजाब के मौसम को लेकर ताज़ा अपडेट आया है. मौसम विभाग की ताजा भविष्यवाणी के अनुसार, बुधवार (6 अगस्त) को भी पंजाब में भारी बारिश की भविष्यवाणी की गई है. इसके साथ ही 7 अगस्त को भी कुछ जिलों में बारिश की संभावना जताई गई है.
Chandigarh Weather Today
राजस्थान (Rajasthan) में कल का मौसम कैसा रहेगा? पूरे राज्य में होगी बारिश
राजस्थान में आज का मौसम : मॉनसून के आने के बाद से ही राजस्थान में लगातार भारी बारिश का दौर देखने को मिल रहा है. इस बीच मौसम विभाग ने एक बार फिर से बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग का कहना है कि बारिश के मद्देनजर राजस्थान के कई जिलोें में येलो अलर्ट जारी किया गया है. साथ ही आने वाले तीन दिन प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश की संभावना है.
Rajasthan Weather Today
जम्मू-कश्मीर (Jammu Kashmir) में कल का मौसम कैसा रहेगा? आज तेज बारिश की चेतावनी
जम्मू-कश्मीर में आज का मौसम : केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर में एक बार फिर मौसम ने करवट ली है. खासकर जम्मू संभाग में भारी बारिश का खतरा मंडरा रहा है. मौसम विभाग ने 6 अगस्त को भी बारिश के मद्देनजर रेड अलर्ट जारी किया है. इसके साथ ही विभाग ने लोगों से सावधानी बरतने की अपील की है. नदियों के किनारे नहीं जाने की अपील की गई है, साथ ही लोगों से मौसम का मिजाज देखते हुए यात्रा प्लान करने की सलाह दी गई है.