Weather Forecast
Delhi Weather Update: स्वेटर-जैकेट को रख दें आलमारी में, पड़ने वाली है गर्मी; जानें कब से टेंशन बढ़ाएगा तापमान
Delhi Weather Update: स्वेटर-जैकेट को रख दें आलमारी में, पड़ने वाली है गर्मी; जानें कब से टेंशन बढ़ाएगा तापमान
Authored By: JP Yadav
Published On: Monday, March 17, 2025
Updated On: Saturday, April 26, 2025
Delhi Weather Update :राजधानी दिल्ली में जल्द भीषण गर्मी का दौर शुरू होने जा रहा है. सप्ताह के मध्य में ठीकठाक गर्मी पड़नी शुरू हो जाएगी.
Authored By: JP Yadav
Updated On: Saturday, April 26, 2025
Delhi Weather Update : देश की राजधानी दिल्ली और इससे राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र के शहरों/जिलों में मौसमी उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है. 13 मार्च को हुई बारिश के बाद दिल्ली-एनसीआर के मौसम का मिजाज बदला-बदला सा है. पिछले कुछ दिनों से आसमान में आंशिक रूप से बादल छाने के साथ तेज हवाएं भी चल रही है. इसके चलते मौसम सुहाना बना हुआ है, लेकिन जल्द ही यह राहत खत्म होने वाली है. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (Indian Meteorological Department) के अनुसार, दिल्ली-एनसीआर में सुहाने मौसम की दौर की समाप्ति नजदीक है. दिल्ली में जल्द गर्मी और धीरे-धीरे भीषण गर्मी का दौर शुरू होने वाला है. इसकी शुरुआत मंगलवार (18 मार्च, 2025) से ही शुरू हो जाएगी.
एनसीआर में गरज के साथ बारिश का अलर्ट
मौसम विभाग (IMD) ने अगले 24-48 घंटे के दौरान दिल्ली-एनसीआर के अलावा पश्चिमी उत्तर प्रदेश और हरियाणा के कई जिलों में भी गरज-चमक और तेज हवाओं के साथ बारिश की चेतावनी दी है. मौसम विज्ञानियों का यह भी कहना है कि इस बारिश का प्रभाव गर्मी पर नहीं पड़ने वाला है. आने वाले दिनों में गर्मी में इजाफा होगा.
लगातार बढ़ेगा तापमान
IMD के विज्ञानियों के अनुसार, मंगलवार (18 मार्च) को दिन के दौरान तेज हवाएं चलेंगी. हवा की वजह से तापमान भी कम रहने का अनुमान है, लेकिन दोपहर बाद गर्मी बढ़ने लगेगी. इससे पहले सोमवार को दिल्ली में अधिकतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस, जबकि न्यूनतम तापमान 17 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहा. इससे भी पहले रविवार को दिल्ली में अधिकतम तापमान 31.9 दर्ज किया गया, जो सामान्य से 3 डिग्री ज्यादा रहा, वहीं दिल्ली में न्यूनतम तापमान 18 डिग्री दर्ज किया गया जो सामान्य से 2.9 डिग्री ज्यादा है. सापेक्षिक आद्रता का स्तर 66 रहा. वहीं, अब धीरे-धीरे रोजाना न्यूनतम और अधिकतम तापमान में इजाफा होगा.
सप्ताह के मध्य में गर्मी लगेगी बढ़ने
IMD के ताजा पूर्वानुमान के अनुसार, मंगलवार (18 मार्च) के बाद राजधानी दिल्ली का मौसम 19 मार्च से साफ हो जाएगा. उसके बाद तापमान में तेजी से बढ़ोतरी का पूर्वानुमान है. वहीं, 22 मार्च तक अधिकतम तापमान 37 डिग्री तक पहुंचने की संभावना है. न्यूनतम तापमान की बात करें तो इसके बढ़कर 19 डिग्री तक पहुंचने का अनुमान है.इसका मतलब इस सप्ताह के मध्य में गर्मी अपना असर दिखाना शुरू कर देगी.
दिल्ली में AQI संतोषजनक
दिल्ली में वायु प्रदूषण लगातार दूसरे दिन सोमवार को भी संतोषजनक श्रेणी में दर्ज किया गया जो दिल्ली वालों के लिए राहत देने वाली है. एनसीआर में भी कमोबेश ऐसे ही हालात हैं. मौसम विज्ञानियों के अनुसार, शून्य से 50 के बीच एक्यूआई को अच्छा माना जाता है. वहीं, 51 से 100 के बीच को संतोषजनक श्रेणी में रखा जाता है. इसी तरह 101 से 200 के बीच मध्यम, 201 से 300 के बीच खराब, 301 से 400 के बीच बहुत खराब और 401 से 500 के बीच AQI को गंभीर श्रेणी में शामिल किया जाता है.
यह भी पढ़ें: Delhi Water Crisis March 2025: दिल्ली में मार्च महीने में कब-कब नहीं आएगा पानी? नोट कर लें डेट