IMD Weather forecast February 2025: कैसा रहेगा फरवरी का मौसम? कहां-कहां होगी बारिश? कब तक होगी ठंड की विदाई?

IMD Weather forecast February 2025: कैसा रहेगा फरवरी का मौसम? कहां-कहां होगी बारिश? कब तक होगी ठंड की विदाई?

Authored By: JP Yadav

Published On: Sunday, February 2, 2025

Categories: Weather

Updated On: Saturday, April 26, 2025

सामान्य से कम होगी बारिश
सामान्य से कम होगी बारिश

IMD Weather forecast February 2025: भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (Indian Meteorological Department) के मुताबिक, इस बार फरवरी महीने में अधिक ठंड नहीं पड़ेगी, बल्कि मौसम शुष्क रहेगा.

Categories: Weather

Authored By: JP Yadav

Updated On: Saturday, April 26, 2025

IMD Weather forecast February 2025: दिल्ली-एनसीआर समेत पूरे भारत के मौसम का मिजाज बदल गया है. दक्षिण के राज्यों के साथ पूर्वोत्तर के कई प्रदेशों में बारिश हो रही है तो केरल में गर्मी को लेकर अलर्ट जारी कर दिया है. इस बीच उत्तर भारत में फरवरी महीना मौसम के लिहाज से कैसा रहेगा? इसको लेकर भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (Indian Meteorological Department) की ओर से ताजा पूर्वानुमान भी जारी हो गया है. इसके मुताबिक, इस बार फरवरी का महीना अधिक गर्म और शुष्क रहेगा. इसका मतलब यह है कि फरवरी के अंत तक या मार्च महीने की शुरुआत में ठंड की विदाई हो सकती है.

सामान्य से कम होगी बारिश

मौसम विभाग की मानें तो दिल्ली (Delhi), यूपी (Uttar Pradesh), बिहार (Bihar) और राजस्थान (Rajasthan) समेत देश के अधिकांश हिस्सों में सामान्य से अधिक तापमान रहने के साथ ही सामान्य से कम बारिश होने की संभावना है. इसका मतलब यह है कि मौसम शुष्क रहेगा और पिछले साल की तुलना में इस बार फरवरी महीने में अधिक गर्मी पड़ेगी. IMD के महानिदेशक मृत्युंजय महापात्रा (IMD Director General Mrityunjay Mohapatra) का कहना है कि जनवरी में भी गर्म और शुष्क मौसम था. इस बार फरवरी महीना भी अधिक गर्म और शुष्क रहेगा. IMD के मुताबिक, पश्चिम-मध्य, प्रायद्वीपीय और उत्तर-पश्चिम भारत के कुछ क्षेत्रों के अलावा, देश के अधिकांश हिस्सों में सामान्य से कम बारिश होने की संभावना है.

मार्च तक गायब हो जाएगी ठंड!

मौसम विभाग के ताजा पूर्वानुमान के मुताबिक, इस बार उत्तर-पश्चिम और प्रायद्वीपीय भारत के कुछ हिस्सों को छोड़कर अधिकांश क्षेत्रों में पूरे फरवरी महीने (February 2025) में न्यूनतम तापमान सामान्य से अधिक रहने का पू्र्वानुमान है. इस बार में IMD के महानिदेशक मृत्युंजय महापात्रा का कहना है कि पश्चिम-मध्य और प्रायद्वीपीय भारत के कुछ हिस्सों को छोड़कर अधिकांश क्षेत्रों में अधिकतम तापमान सामान्य से अधिक रहेगा. इसका मतलब यह है कि इस बार ठंड की आधिकारिक विदाई फरवरी के अंत में या फिर मार्च के पहले सप्ताह में हो जाएगी.

इस बार कम पड़ी ठंड

यहां पर बता दें कि इस बार देश के अधिकांश राज्यों में ठंड कम पड़ी है. इसका अनुमान मौसम विभाग ने अगस्त-सितंबर, 2024 में ही जता दिया था. पहाड़ी राज्यों में शामिल उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश के अलावा केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख और जम्मू-कश्मीर में भी पिछले साल की तुलना में कम ठंड पड़ी है. इस बार उत्तर भारत में पाला भी कम पड़ा है. इसका असर फसलों के उत्पादन पर पड़ने की संभावना है.

यह भी पढ़ें : IMD Weather Update Today 02 February 2025: अब निकाल लें छतरी? ठंड की भी होगी वापसी !

यह भी पढ़ें : Aaj ka Love Rashifal 2 February 2025: वसंत पंचमी के दिन कैसी रहेगी कपल की लव लाइफ? किसकी शादी होने जा रही है पक्की? किसे मिलेगी गर्लफ्रेंड ?

About the Author: JP Yadav
जेपी यादव डेढ़ दशक से भी अधिक समय से पत्रकारिता में सक्रिय हैं। वह प्रिंट और डिजिटल मीडिया, दोनों में समान रूप से पकड़ रखते हैं। अमर उजाला, दैनिक जागरण, दैनिक हिंदुस्तान, लाइव टाइम्स, ज़ी न्यूज और भारत 24 जैसे प्रतिष्ठित संस्थानों में अपनी सेवाएं दी हैं। कई बाल कहानियां भी विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशित हैं. मनोरंजन, साहित्य और राजनीति से संबंधित मुद्दों पर कलम अधिक चलती है। टीवी और थिएटर के प्रति गहरी रुचि रखते हुए जेपी यादव ने दूरदर्शन पर प्रसारित धारावाहिक 'गागर में सागर' और 'जज्बा' में सहायक लेखक के तौर पर योगदान दिया है. इसके अलावा, उन्होंने शॉर्ट फिल्म 'चिराग' में अभिनय भी किया है।
Leave A Comment

अन्य खबरें

खास आकर्षण