आरक्षण को लेकर अब शरद पवार ने दिया बड़ा बयान, सियासी घमासान मचना तय
आरक्षण को लेकर अब शरद पवार ने दिया बड़ा बयान, सियासी घमासान मचना तय
Authored By: सतीश झा
Published On: Friday, October 4, 2024
Updated On: Friday, October 4, 2024
राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) के प्रमुख शरद पवार ने आरक्षण की सीमा बढ़ाने की पुरजोर मांग की है। उन्होंने कहा है कि वर्तमान आरक्षण सीमा, जो 50 प्रतिशत है, उसे बढ़ाकर 75 प्रतिशत किया जाना चाहिए ताकि अधिक पिछड़े और वंचित वर्गों को सामाजिक और आर्थिक समानता का लाभ मिल सके। पवार की इस मांग से आरक्षण की नीति पर नई चर्चा शुरू हो सकती है, और यह देखना दिलचस्प होगा कि केंद्र सरकार इस पर क्या रुख अपनाती है।
Authored By: सतीश झा
Updated On: Friday, October 4, 2024
शरद पवार (Sharad Pawar) शुक्रवार को सांगली में पत्रकारों को संबोधित कर रहे थे। उन्हाेंने कहा कि यह लोगों की भावना है कि मराठा आरक्षण (Maratha Reservation) मिलना चाहिए, लेकिन इस बात का ध्यान रखा जाना चाहिए कि दूसरों का आरक्षण प्रभावित न हो। पवार ने कहा कि “केंद्र सरकार को मराठा आरक्षण के लिए पहल करनी चाहिए, आरक्षण संविधान में संशोधन करना चाहिए, हम सरकार के साथ खड़े रहेंगे। हम 50 प्रतिशत आरक्षण पर नहीं जा सकते, लेकिन अगर हम इसके लिए जाना चाहते हैं, तो संसद में बदलाव होना चाहिए। पवार ने कहा कि संशोधन करने में कोई समस्या नहीं है, 50 प्रतिशत से 75 प्रतिशत तक जाना चाहिए, तमिलनाडु में यह 78 प्रतिशत है। अगर आरक्षण बढ़ता है तो महाराष्ट्र में यह 75 प्रतिशत तक क्यों नहीं जा सकता है। अगर उन सभी को आरक्षण मिले, जिन्हें यह नहीं मिला ताे कोई विवाद नहीं होगा।
समग्र विकास के लिए आरक्षण की सीमा को बढ़ाना आवश्यक
शरद पवार ने कहा कि देश की आबादी में पिछड़े और अनुसूचित जाति/जनजाति के लोगों का बड़ा हिस्सा है, और उनके समग्र विकास के लिए आरक्षण की सीमा को बढ़ाना आवश्यक है। पवार ने जोर देकर कहा कि संविधान को ध्यान में रखते हुए यह कदम उठाना चाहिए ताकि हर तबके को न्याय मिल सके।
राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) के अध्यक्ष शरद पवार ने शुक्रवार को कहा कि आरक्षण की मर्यादा 50 प्रतिशत से बढ़ाकर 75 प्रतिशत होने दें। जिन्हें आरक्षण नहीं मिला उन्हें 25 फीसदी में शामिल किया जा सकता है। शरद पवार ने कहा कि केंद्र सरकार (Central Government) को इसके लिए पहल करनी चाहिए और हम इसका समर्थन करेंगे।
आरोपों प्रत्यारोपों का जवाब देना उचित नहीं समझता
शरद पवार ने पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए कहा कि कुछ नेता सिर्फ पब्लिसिटी के लिए उनके विरुद्ध बयानबाजी करते हैं। इसका असर उनपर ही पड़ता है, इसी वजह मैं इस तरह के आरोपों प्रत्यारोपों का जवाब देना उचित नहीं समझता। साथ ही उम्र बढऩे जैसे सवाल का जवाब देते हुए शरद पवार ने कहा कि उम्र के साथ ही उर्जा भी बढ़ती है। इसलिए राजनीति में उम्र बढऩे जैसी टिप्पणी का कोई अर्थ नहीं है।
यह भी पढ़ें
news via inbox
समाचार जगत की हर खबर, सीधे आपके इनबॉक्स में - आज ही हमारे न्यूजलेटर को सब्सक्राइब करें।