प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना: अब युवा 15 नवंबर तक कर सकते हैं पंजीकरण

प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना: अब युवा 15 नवंबर तक कर सकते हैं पंजीकरण

Authored By: अंशु सिंह (वरिष्ठ लेखिका और पत्रकार)

Published On: Wednesday, November 13, 2024

prime minister internship scheme

भारत के युवाओं को नौकरी में अधिक से अधिक अवसर मिले, इसके लिए केंद्र सरकार की ओर से प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना शुरू की गई है। इस स्कीम का लाभ लेने के लिए अभ्यर्थियों को पंजीकरण कराना जरूरी है, जो पूरी तरह निशुल्क है। पहले रजिस्ट्रेशन की ये तारीख 10 नवंबर थी, जिसे कॉरपोरेट अफेयर्स मंत्रालय (MCA) ने अब 15 नवंबर तक के लिए बढ़ा दिया है।

कई अभ्यर्थियों के तय तिथि पर आवेदन नहीं कर सकने के कारण उन्हें एक और मौका दिया गया है। अब इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार 15 नवंबर 2024 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आधिकारिक वेबसाइट पर इसकी जानकारी देते हुए लिखा गया है- ‘हम चाहेंगे कि योग्य अभ्यर्थी इस वेबसाइट को नियमित रूप से देखते रहें, ईमेल एवं फोन पर अपडेट्स चेक करते रहें।‘ आपको बता दें कि प्रधानमंत्री इंटर्नशिप स्कीम (PM Internship Scheme) के तहत करीब एक करोड़ अभ्यर्थियों को देश की शीर्ष 500 कंपनियों में इंटर्नशिप करने का मौका मिलेगा। यह योजना अगले पांच वर्ष तक जारी रहेगी। फिलहाल, केंद्र सरकार ने 2024-2025 वित्तीय वर्ष के लिए करीब 1.25 लाख युवाओं को मौका देने का लक्ष्य रखा है।

विभिन्न सेक्टरों में इंटर्नशिप के मिलेंगे मौके

इस इंटर्नशिप की अवधि एक वर्ष की होगी, जिसमें युवा आइटी, सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट, बैंकिंग एवं फाइनेंशियल सर्विसेज, गैस, तेल और ऊर्जा क्षेत्र, मेट्ल्स एवं माइनिंग, एफएमसीजी, टेलीकॉम, इंफ्रास्ट्रक्चर एवं कंस्ट्रक्शन, रिटेल एवं कंज्यूमर ड्यूरेबल्स, सीमेंट एवं बिल्डिंग मटीरियल्स, ऑटोमोटिव, फार्मास्यूटिकल, एविएशन एवं डिफेंस, मैन्युफैक्चरिंग एवं इंडस्ट्रियल, केमिकल, मीडिया, एंटरटेनमेंट एवं एजुकेशन, एग्रीकल्चर एवं एलाइड सर्विसेज, टेक्सटाइल मैन्युफैक्चरिंग, जेम्स एवं ज्वैलरी, ट्रैवल एवं हॉस्पिटैलिटी के साथ हेल्थकेयर सेक्टर शामिल हैं। एक उम्मीदवार ज्यादा से ज्यादा पांच इंटर्नशिप ऑप्शन चुनकर आवेदन कर सकता है।

इंटर्नशिप के फायदे

पीएम इंटर्नशिप स्कीम से देश के नौजवानों को नए कौशल सीखने का अवसर मिलेगा। देश की शीर्ष कंपनियों में काम करने का एक्सपोजर उनके करियर को मजबूत आधार देने में मददगार होगा। हालांकि, इंटर्नशिप पूरा करने के पश्चात् किसी प्रकार के नौकरी मिलने की गारंटी नहीं है। लेकिन इससे जो ज्ञान, व्यावहारिक अनुभव एवं प्रोफेशनल नेटवर्क विकसित होगा, उससे अभ्यर्थी अपने मनचाहे पेशे में आगे बढ़ सकेंगे। योजना के तहत चयनित ट्रेनी को पांच हजार रुपये का मासिक वजीफा मिलेगा। इसमें केंद्र सरकार 4500 रुपये और कंपनियां अपने कॉरपोरेट सामाजिक उत्तरदायित्व (सीएसआर) फंड से 500 रुपये देंगी। इंटर्नशिप शुरू करने के बाद इंटर्न को केंद्र सरकार की ओर से छह हजार रुपये का एकमुश्त अनुदान भी मिलेगा। इसका भुगतान डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर (DBT) के तहत किया जाएगा। हरेक इंटर्न को इंश्योरेंस कवर भी मिलेगा। इसका प्रीमियम स्वयं केंद्र सरकार देगी। कंपनियां भी अतिरिक्त एक्सिडेंटल इंश्योरेंस कवर दे सकती हैं।

योग्यता और अन्य शर्तें

इस योजना में आवेदन के लिए अभ्यर्थी को भारत का नागरिक होना होगा। उनकी उम्र 21 से 24 वर्ष के बीच होनी चाहिए। वह किसी फुलटाइम जॉब में नहीं होने चाहिए औऱ न ही नियमित शिक्षा हासिल कर रहे होने चाहिए। उनके पास आइटीआइ, पॉलिटेक्निक या किसी भी विषय में स्नातक की डिग्री हो सकती है। जिन युवाओं के परिवार की सालाना आय (2023-24 में) आठ लाख रुपये से अधिक है, जो केंद्र अथवा राज्य सरकार, पब्लिक सेक्टर यूनिट के कर्मचारी हों या जो किसी आईआईटी, आईआईएम, आईआईएसईआर, एनआईडी, आईआईआईटी, एनएलयू जैसे बड़े संस्थानों से ग्रेजुएशन किए हुए हों, ऐसे लोग आवेदन नहीं कर सकते। इसके अलावा, वे नेशनल अप्रेंटिसशिप प्रमोशन स्कीम (NAPS) या नेशनल अप्रेंटिसशिप ट्रेनिंग स्कीम (NATS) से किसी प्रकार का अप्रेंटिसशिप न किए हुए हों। बता दें कि आवेदन के बाद चयनित उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की जाएगी। इसके बाद ऑफर लेटर भेजे जाएंगे और दिसंबर से चयनित उम्मीदवारों की इंटर्नशिप कंपनियों में शुरू हो जाएगी।

ये भी पढ़े: पीएम विद्यालक्ष्मी योजना में कैसे कराएं रजिस्ट्रेशन

प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना के लिए ऐसे करें आवेदन

  1. आधिकारिक वेबसाइट pminternship.mca.gov.in पर जाएं और वहां अपनी डिटेल्स दर्ज करके अकाउंट क्रिएट करें।
  2. एप्लीकेशन फॉर्म भरें और जरूरी डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें।
  3. अभ्यर्थी स्थान, सेक्टर, भूमिका एवं शैक्षिक योग्यता के आधार पर कम से कम 5 इंटर्नशिप के लिए आवेदन कर सकते हैं।
  4. अंत में पूर्ण रूप से भरे हुए फॉर्म को सबमिट करें।
  5. उपलब्ध कराई जाने वाली जानकारी के आधार पर पोर्टल पर अभ्यर्थी का एक रिज्यूमे जेनरेट हो जाएगा।
  6. सबमिट करने के पश्चात् कंफर्मेशन पेज को डाउनलोड कर लें और उसकी एक हार्ड कॉपी अपने पास रख लें।

आवेदन के लिए जरूरी डॉक्यूमेंट्स

  1. आधार कार्ड।
  2. शैक्षणिक योग्यता के दस्तावेज।
  3. पासपोर्ट साइज फोटो।

(हिन्दुस्तान समाचार के इनपुट्स के साथ)

पिछले बीस वर्षों से दैनिक जागरण सहित विभिन्न राष्ट्रीय समाचार माध्यमों से नियमित और सक्रिय जुड़ाव व प्रेरक लेखन।

Leave A Comment

अन्य खबरें

अन्य खबरें